Topic – Series, Direction, Miscellaneous
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
5 b n @ 7 w k 2 8 ! m n s % 2 7 d 4 j # v 1 & f z $ h x £ 2 b c e @ 4 p $ 9 6 b n
Q1. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन लेकिन ठीक बाद एक प्रतीक नहीं है?
(a)एक
(b)दो
(c)तीन
(d)चार
(e)पांच
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, बायें छोर से सातवें तत्व के दायें से छठा है ?
(a)%
(b)s
(c)7
(d)4
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
n@7, k2!, ns7, 4j&, ?
(a) fzh
(b) f$h
(c) z$b
(d) fzb
(e) fh2
Q4. दायें छोर से तेरहवें तत्व तथा बायें छोर से उन्नीसवें तत्व के मध्य कितनी संख्याएँ हैं?
(a)एक
(b)दो
(c)तीन
(d)चार
(e)कोई नहीं
Q5. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, दायें छोर से छठें तत्व के बायें से पांचवां होगा?
(a) x
(b) h
(c) z
(d) f
(e) 1
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
बिंदु P, बिंदु O के 10 मी पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु X के 10 मी दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु X के 10 मी पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु Z के 5 मी उत्तर में है। बिंदु Z , बिंदु Y के 10 मी पश्चिम में है।
Q6. बिंदु O के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर पूर्व
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. बिंदु X के संदर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. संख्या ‘7384821084’ में ऐसे कितने अंक हैं, जिन्हें दायें से बायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने पर समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. शब्द ‘Newton’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q8. शब्द ‘WARNINGS’ में स्वरों को शब्द के अगले वर्ण और व्यंजनों को शब्द के पिछले वर्ण से बदला जाता है। उसके बाद सभी वर्णों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएं छोर से चौथा वर्ण कौन-सा है?
(a) R
(b) M
(c) B
(d) F
(e) Q
Q9. यदि संख्या 74986523 में, दूसरे, चौथे, छठे और आठवें अंक में 1 जोड़ा जाता है और पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ण में से 1 घटाया जाता है, फिर सभी संख्याओं को बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में बाएं छोर से पाँचवां अंक कौन-सा होगा?
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (10-12): सभी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बिंदु O, बिंदु A और B का आरंभिक बिंदु है। बिंदु O से, A दक्षिण दिशा में 12 मी जाता है और अपनी दायीं ओर मुड़कर 6 मी चलता है। अब वह बायीं और मुड़ता है और अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए 12 मी चलता है। बिंदु O से, B पूर्व दिशा की ओर 20 मी चलता है और अपनी दायीं ओर मुड़कर 4मी चलता है और फिर एक और बार दायें मुड़ता है और 10मी चलता है। अब, वह अपनी बायीं ओर मुड़ता है और 25मी चलता है, उसके बाद वह दायें मुड़ता है और अपने अंतिम गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए दायें मुड़ता है तथा 16 मी चलता है
Q10. B द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 55मी
(b) 75मी
(c) 45मी
(d) 95मी
(e) 65मी
Q11. A के अंतिम बिंदु के सन्दर्भ में, O का क्या स्थान है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. A द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा B द्वारा तय की गई कुल दूरी के बीच का कितना अंतर है?
(a) 30मी
(b) 35मी
(c) 40मी
(d) 42मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: