Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Blood Relation

Topic – Coding-Decoding, Blood Relation

Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में नौ सदस्य और तीन विवाहित जोड़े हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है, T जो P की पुत्रवधू है। X, V का पिता है। R, S की माता है, S जो U का पिता है। S, W का दामाद है। V अविवाहित है और U की आंट है। X, R से विवाहित नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन X का दामाद है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) U

Q2. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) पिता
(c) बहन
(d) ग्रैंडमदर
(e) भाई

Q3. निम्नलिखित में से कौन V का नेफ्यू है?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) P
(e) T

Q4. T के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) T, U की माता है
(b) P, T का ससुर है
(c) X, T की माता है
(d) T, V की बहन है
(e) सभी सत्य हैं

Q5. यदि एक परिवार में 5 सदस्य हैं, K, P की सास है। L, R का पिता है। O, P का पुत्र है। R अविवाहित महिला है। K, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) आंट
(d) ग्रैंडमदर
(e) बहन

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दी गई कूट भाषा में,
‘impact conflict modern power’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘school policy impact group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘group modern return favour’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘favour class conflict place’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘power’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) bc
(c) ta
(d) zo
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘policy’ के लिए क्या कूट है?
(a) cv
(b) vx
(c) la
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Favour’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘school place taste’ के लिए क्या सम्भावित कूट हो सकता है?
(a) cv mo yu
(b) fx kz ua
(c) ua cv zo
(d) sn cv fx
(e) kz fx mo

Directions (11-15): जानकारी का अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘eaten sweety an man’ को ‘ la bc ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘grass tree eaten group’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘group an yell ban’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ban all sweety fruity’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘man’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) bc
(c) ta
(d) zo
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘tree’ के लिए क्या कूट है?
(a) cv
(b) vx
(c) la
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. दी गयी कूट भाषा में, ‘yell’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गयी कूट भाषा में, ‘ban’ के लिए क्या कूट है?
(a) zo
(b) dv
(c) ea
(d) vx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘grass fruity taste’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) cv mo yu
(b) fx kz ua
(c) ua cv zo
(d) sn cv fx
(e) kz fx mo

 

SOLUTIONS:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1 FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 13th October – Coding-Decoding, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1