Latest Hindi Banking jobs   »   FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022...

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 23rd September – Coding-Decoding, Miscellaneous

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 23rd September – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic – Coding-Decoding, Miscellaneous

Q1. शब्द ‘CHAMPIONS’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं

Q2.  यदि शब्द ‘OVERCOME’ के प्रत्येक वर्ण को बांये से दांये वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?

(a) चार

(b) दो

(c) तीन

(d) एक

(e) कोई नहीं

Q3.  I < H और K ≥J को निश्चित रूप से सत्य बनाने के लिए J = Y ≤ I ? K < H में प्रश्नवाचक चिह्न (?) स्थान पर क्या मान आएगा-

(a) ≥

(b) <

(c) >

(d) ≤

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q4. कथन:

कुछ गुलाबी, काले हैं।

सभी काले, पीले हैं।

कुछ नीले, काले हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ पीले, गुलाबी हैं।

II. कुछ नीले के गुलाबी होने की संभावना है।

III. कुछ पीले, नीले नहीं हैं।

(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(b) या तो I या II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है

(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

(e) केवल I अनुसरण करता है

Q5. कथन:

केवल कुछ मार्स, वीनस हैं।

सभी मार्स, स्टार हैं।

कोई सन, स्टार नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी वीनस के स्टार होने की संभावना है

II. कुछ वीनस, सन हैं

III. कोई मार्स, सन नहीं है

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) I और III दोनों अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में;

“only in serial order” को  “ve pu na to” के रूप में लिखा जाता है,

“order in the state” को  “li ve su pu” के रूप में लिखा जाता है,

“the logical idea only” को  “su na ri jo” के रूप में लिखा जाता है,

“in idea or theory” को  “zt jo bk pu” के रूप में लिखा जाता है.

Q6. निम्नलिखित में से ‘or’ का कूट कौन-सा है? 

(a) zt

(b) bk

(c) jo

(d) pu

(e) या तो ‘zt’ या ‘bk’

Q7. कूट  ‘li ri to ve’ निम्नलिखित में से किसे दर्शाता है? 

(a) serial order theory only

(b) only idea state order

(c) state logical serial order

(d) serial theory state the

(e) only the idea logical

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘logical idea is order’ को दर्शाता है? 

(a) jo   na   ri   ge

(b) ve   na   ri   jo

(c) ri   ve   na   zt

(d) bk   to   pu   jo

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से ‘only’ का कूट कौन-सा है? 

(a) su

(b) jo

(c) na

(d) ri

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. निम्नलिखित में से ‘theory’ का कूट कौन-सा है? 

(a) zt

(b) bk

(c) ve

(d) su

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में;

‘study book room rent’ को ‘dy bk rm rt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘room rent is high’ को ‘rm rt si gh’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘pay rent is more ’ को ‘yp rt si me’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘more study work hard’ को  ‘me dy wk hd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. ‘more room’ के लिए क्या कूट है? 

(a) rm   si

(b) me   gh

(c) me   rm

(d) bk   rm

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘work is hard’ के लिए क्या कूट है? 

(a) hd   gh   si

(b) wk   hd   rt

(c) wk   si   hd

(d) si   wk   yp

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. ‘dy’ किसको दर्शाता है? 

(a) book

(b) room

(c) rent

(d) study

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘book’ के लिए क्या कूट है? 

(a) dy

(b) bk

(c) rt

(d) rm

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ‘wk’ कूट किस शब्द के लिए है? 

(a) work

(b) high

(c) hard

(d) या तो (a) या (b)

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solutions:

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 23rd September – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 23rd September – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FCI फेज 1 Reasoning क्विज 2022 : 23rd September – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *