Topic – Series, Syllogism
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q1. कथन : केवल कुछ स्वर्ण, रजत है
केवल कुछ कांस्य, लोहा है
कोई रजत, कांस्य नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ रजत, लोहा हो सकते हैं
II. कोई कांस्य, स्वर्ण नहीं हो सकता
III. सभी लोहा, स्वर्ण है।
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) II और III दोनों अनुसरण करते हैं
(c) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. कथन : सभी गिटार, पियानो हैं
कोई गिटार, वायलन नहीं है
कोई पियानो, बांसुरी नहीं है
निष्कर्ष: I. कुछ गिटार, बांसुरी हो सकते हैं
II. सभी वायलन के पियानो होने की सम्भावना हैं
III. कुछ वायलन के बांसुरी होने की सम्भावना है
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. कथन : कोई कॉफ़ी, चाय नहीं है
सभी दूध, चाय हैं
सभी शेक, चाय हैं
निष्कर्ष: I. कोई कॉफ़ी, शेक नहीं है
II. कोई दूध, कॉफ़ी नहीं है
III. कोई शेक, दूध नहीं हैं
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) केवल I अनुसरण करता है।
Q4. कथन: कुछ सपने, रात है
केवल कुछ रात, आसमान है
कोई सपना, सितारा नहीं है
निष्कर्ष: I. कोई आसमान, सितारा नहीं है
II. सभी रात, सपना हो सकती हैं
III. कुछ रात, सितारा नहीं है
(a) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) III और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल II अनुसरण करता है
Q5. कथन: कोई फिल्म, इवेंट नहीं है
केवल कुछ इवेंट, नाटक है
कुछ खेल, नाटक और फिल्म है।
निष्कर्ष: I. कुछ इवेंट, खेल है
II. कोई इवेंट, खेल नहीं है
III. कुछ फिल्म, नाटक है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) या तो I या II अनुसरण करते हैं
(c) III और I दोनों अनुसरण करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) केवल III अनुसरण करता है
Directions (6-10): नीचे दी गई संख्याओं के समूह का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
839 589 427 581 275
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी न्यूनतम संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-से तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और तीसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q9. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से दो घटाया जाता है और फिर पहले और तीसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q10. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या में ही आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला (alphanumeric series ) का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D % G $ & H J R 6 Y # I L 9 $ 7 @ V 1 X A 8 %
Q11. श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके पहले तथा बाद में भी वर्ण दिए गये हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q12. यदि हम इस श्रृंखला से संख्याओं को हटा देते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व H के दायें से पांचवां तत्व होगा?
(a) Y
(b) #
(c) I
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके पहले तथा बादमें भी प्रतीक दिए गये हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दायें छोर से पांचवें तत्व के बायें से चौथा तत्व है?
(a) L
(b) 9
(c) $
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि हम इस श्रृंखला से सभी वर्णों को हटा देते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व @ के बायें से चौथे स्थान पर होगा?
(a) 6
(b) #
(c) $
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: