Topic – Practice Set
Direction (1-5): प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच कथनों में संबंध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्ष का अध्ययन कीजिए और उपर्युक्त उत्तर चुनिए।
Q1. कथन: A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X; A<M
निष्कर्ष: I. B<Y II. X≥J
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q2. कथन: M>A≥B=Q; Z≥A>X; Q≤P<J≤Y
निष्कर्ष: I. Z=Q II. Z>Q
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q3. कथन: T<R; X<G<R=A≤S
निष्कर्ष: I. G<S II. S>T
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q4. कथन: M<K≤I>N; D≥P; I≥C; P=U<M
निष्कर्ष: I. M<C II. N>U
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q5. कथन: P=U<M<K≤I>N; D≥P; I≥C
निष्कर्ष: I. D≥K II. I>P
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से चार व्यक्ति चार कोनों पर अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, जबकि चार भुजा के मध्य में बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। B,D के बायें तीसरे स्थान पर बैठा है। H, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और G, H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F, D का एक निकटतम पड़ोसी है। A, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E कोने पर नहीं बैठा है। C, B के ठीक दाएं बैठा है।
Q6. D के दाएं से गिने जाने पर, D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति H के ठीक दाएं ओर बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) C
(e) B
Q8. निम्नलिखित में से कौन G की ओर उन्मुख है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) H
(e) A
Q9. B के संदर्भ में E का स्थान कौन-सा है?
(a) ठीक दाएं
(b) दाएं से दूसरा
(c) ठीक बाएं
(d) बाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित रूप से एक समान है अत: एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B
(e) G
Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘writer poetry prize’ को ‘la ac dt’ के रूप में लिखा जाता है,
‘writer creative today magical service’ को ‘ol pr rp ac tp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘real poetry creative today coffee’ को ‘tp dt rp ge hg’ के रूप में लिखा जाता है,
‘stress creative service’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. ‘service’ के लिए क्या कूट है?
(a) ol
(b) rp
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q12. ‘stress today creative magical’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rp ol
(b) rt ac rp ge
(c) dt rt rp ol
(d) rt ac pr ol
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘hg’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) poetry
(b) creative
(c) coffee
(d) real
(e) या तो ‘real’ या ‘coffee’
Q14. निम्नलिखित में से ‘keep creative prize’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la dt ol
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘tp ol pr’ किसका कूट है?
(a) today creative service
(b) stress creative service
(c) creative magical service
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: