प्रिय छात्रों, IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और आप सभी अपनी तैयारी को अंतिम स्पर्श दे चुके होंगे. और, इस से पहले आप इस परीक्षा के लिए उपस्थित हों आपको अपनी कमजोरियों और ताकत के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप परीक्षा में सबसे बेहतर रणनीति के साथ उपस्थित हो सकें.
आगामी परीक्षा से निपटने के लिए आप कितनी अच्छी तरह तैयार हैं, अभ्यास यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है. तो, Adda247 आपके लिए लाया है IBPS RRB PO Mains Face Off जो की इस वर्ष की IBPS RRB Mains परीक्षा में उपस्थित होने वाले लगभग सभी उम्मीदवारों दिया जाएगा. यह मोक 23 सितम्बर को Adda247 ऑनलाइन स्टोर और मोबाइल एप्प पर उपलब्ध होगा. आप इस मोक को कूपन कोड FACE18 का प्रयोग करके मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.
इस मोक को देकर आपको यह जान्ने में मदद प्राप्त होगी कि अन्य उम्मीदवारों के मध्य आपका स्थान कहाँ है. और, आपको परीक्षा के लिए अभी कितनी मेहनत करने की आवश्यकता है.
आप खुद को अभी भी वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं और यह तब ही किया जा सकता है जब आपको यह ज्ञान हो कि आपकी तैयारी के किस भाग को अभी भी अंतिम स्पर्श देना शेष है. इस मोक के साथ आप अपनी ताकत व कमजोरियों को जान सकते हैं.




UPSC EPFO एडमिट कार्ड 2025 हुआ जारी: 30 ...
IBPS Clerk Mains Admit Card 2025 Out: डा...
RRB NTPC Undergraduate Score Card 2025 ज...


