Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021...

SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021 Prelims परीक्षा के लिए Expected Quantative Aptitude Questions

SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021 Prelims परीक्षा के लिए Expected Quantative Aptitude Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) सेक्शन के Expected Questions | SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021 Prelims परीक्षा के लिए Expected Quantitative Aptitude Questions

Most Expected Quantitative Aptitude Questions for SBI PO 2021 Prelims Exam: भारतीय स्टेट बैंक ने कुल 2056 प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए 8 नवंबर 2021 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 (SBI PO Prelims Admit Card 2021) जारी कर दिए है और SBI आगामी 20, 21 और 27 नवंबर को एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 (SBI PO Prelims Exam 2021) आयोजित करेगा. SBI PO सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए सबसे आकर्षक और प्रतिष्ठित नौकरी में से एक है. SBI PO परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है हालाँकि अधिकांश उम्मीदवारों के मन में इस सेक्शन को लेकर थोड़ा डर भी रहता है, लेकिन आपको बता दें कि इस सेक्शन से अच्छे से प्रैक्टिस करने से आप प्रीलिम्स में तो अच्छा करेंगे ही साथ ही ये सेक्शन आपकी मेन्स परीक्षा को क्लियर करने में भी मदद करेगा.



SBI PO Prelims Admit Card 2021


Most Expected Quantitative Aptitude Questions for SBI PO 2021 Prelims Exam

इस आर्टिकल में, हम साल 2021 में होने वाली SBO प्रीलिम्स परीक्षा के क्वांट सेक्शन में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों पर बात करेंगे.


Most Expected Quantitative Aptitude Questions for SBI PO 2021 Prelims Exam Based on Previous Year’s Exam Analysis

वैसे तो किसी भी परीक्षा में किसी विशेष टॉपिक के पूछे जाने की कोई गारंटी नहीं है लेकिन हम आपको यहाँ पिछले वर्ष के परीक्षा विश्लेषण के आधार पर अपेक्षित महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं.

Important Topics for Quantitative Aptitude for SBI PO 2021

Simplification/Approximation

Simplification/Approximation, भाग में उम्मीदवारों को x का मान ज्ञात करने की आवश्यकता होती है जो समीकरण का सबसे सरल रूप है. SBI PO Prelims की परीक्षा में पिछले 4 वर्षों में हमेशा इसके कम से कम 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं.

Attempt Quiz

Quadratic Equation

Quadratic Equation, भी SBI PO 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण और परीक्षा में पूछे जाने वाले क्वांट के विषयों में से एक है क्योंकि इससे SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में पिछले 4 वर्षों में 5-6 प्रश्न पूछे जा रहे है.

Attempt Quiz

Data Interpretation

Data Interpretation, से SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में कम से कम 10-12 प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के डेटा इंटरप्रिटेशन यानि प्रत्येक डीआई को और भी बेहतर तरीके से करनी चाहिए.

Attempt Quiz

adda247

Missing & Wrong Number Series

हालांकि संख्या श्रृंखला (number series) से प्रश्न पिछले 2 वर्षों से नहीं पूछे गए हैं लेकिन साल 2021 के इनसे प्रश्न पूछे जाने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को Missing & Wrong Number Series दोनों की तैयार करनी चाहिए.

Attempt Quiz

Arithmetic Questions (Word Problem)

अंकगणित प्रश्न (Arithemitic questions) हमेशा हर साल SBI PO प्रीलिम्स में न्यूनतम वेटेज 10 अंकों के साथ पूछे गए हैं.

Attempt Quiz 1, Attempt Quiz 2

SBI PO Prelims Cut Off Trend (2016-2020)

You Must Also Like to Read:

SBI PO 2021: एसबीआई पीओ 2021 Prelims परीक्षा के लिए Expected Quantative Aptitude Questions | Latest Hindi Banking jobs_5.1