Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set


Q1. ‘4185476429’ संख्या में ऐसे कितने अंक हैं, जो बाएं से दाएं की ओर आरोही क्रम में व्यवस्थित होने पर समान स्थान पर रहेंगे?

(a) कोई नहीं 

(b) तीन 

(c) तीन से अधिक 

(d) दो 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (2-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्धारित कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है. 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q2. कथन: केवल कुछ बबल सोप हैं. सभी सोप मार्गो हैं. कुछ नीम मार्गो नहीं हैं. 

निष्कर्ष: I. कुछ बबल नीम नहीं हैं. 

II. कुछ सोप बबल नहीं हैं. 

Q3. कथन: सभी शिप जीप हैं. सभी जीप बाइक हैं. कुछ कार बाइक हैं. 

निष्कर्ष: I. कुछ शिप कार हो सकते हैं. 

II. सभी कार बाइक हैं. 

Q4. कथन: कुछ एग रोल हैं. कुछ रोल पराठा नहीं हैं. 

निष्कर्ष: I. सभी एग कभी भी पराठा नहीं हो सकते हैं. 

II. कुछ पराठा रोल नहीं हैं. 

Q5. कथन: सभी नाउन प्रोनाउन हैं. कुछ प्रोनाउन वर्ब हैं. कुछ वर्ब टेंस हैं. 

निष्कर्ष: I. कुछ नाउन वर्ब हो सकते हैं. 

II. कुछ टेंस के प्रोनाउन होने की संभावना है. 

Q6. परिवार के पाँच सदस्यों में – A, B की बहन का पिता है. E, D की पेटर्नल ग्रैंडमदर है. B, C का इकलौता पुत्र है. A के संदर्भ में D का क्या संबंध है?

(a) बहन 

(b) पुत्री  

(c) पुत्रवधू 

(d) माता 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (7-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

छह व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. P, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और दोनों अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं. अंतिम छोर पर बैठने वाले व्यक्ति विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. X और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. X, B के निकट नहीं बैठा है. R, Y के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, Y जो B का निकटतम पड़ोसी है. R उत्तर की ओर उन्मुख है. Y, R के संदर्भ में विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. P और T दोनों R के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. 

Q7. कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं?

(a) दो 

(b) तीन 

(c) एक 

(d) चार 

(e) पांच 

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) P

(b) T

(c) Y

(d) B

(e) R

Q9. R के संदर्भ में X का क्या स्थान है?

(a) बाएं से तीसरा 

(b) दाएं से दूसरा 

(c) ठीक बाएं 

(d) बाएं से दूसरा 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. कितने व्यक्ति T के दाईं ओर बैठा है?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन अंतिम छोर पर बैठा है? 

(a) P-X

(b) X-Y

(c) P-T

(d) B-X

(e) R-Y

Direction (12-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

बिंदु G, बिंदु E के उत्तर की ओर 5 किमी की दूरी पर है. बिंदु B, बिंदु G के पूर्व की ओर 8 किमी की दूरी पर है. बिंदु C, बिंदु H के पश्चिम की ओर 8 किमी की दूरी पर है. बिंदु B, बिंदु H के उत्तर की ओर 14 किमी की दूरी पर है. बिंदु D, बिंदु F के पश्चिम की ओर 6 किमी की दूरी पर है. बिंदु A, बिंदु D के उत्तर की ओर 5 किमी की दूरी पर है. बिंदु E, बिंदु A के पूर्व की ओर 12 किमी की दूरी पर है. 

Q12. बिंदु A और बिंदु B के बीच की कुल दूरी क्या है?

(a) 22 किमी 

(b) 2500 मी 

(c) 25 किमी 

(d) 20 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. बिंदु G के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम 

(b) दक्षिण-पूर्व 

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण 

(e) उत्तर-पश्चिम 

Q14. बिंदु A और बिंदु G के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 11 किमी 

(b) 13 किमी

(c) 14 किमी

(d) 18 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पूर्व 

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) दक्षिण 

(e) उत्तर 

SOLUTIONS:


Solutions:

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 2nd February – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1