TOPIC : Puzzles and seating arrangement
Direction(1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
नौ कर्मचारी अर्थात् अमित, सत्यम, ध्वनि, फिजा, गौहर, हिना, जिया, कविता और लतिका नौ अलग-अलग कंपनियों अर्थात् एचपी, एचसीएल, टीसीएस, सीटीएस, केडी, इंफी, एलजी, जेपी और एआईएस में काम करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। हिना, केडी में काम करती हैं। जिया, जेपी और एलजी में काम नहीं करती है। अमित, एचसीएल और टीसीएस में कार्य नहीं करता है। ध्वनि, सीटीएस में काम करती है। सत्यम, जेपी में काम नहीं करता है। गौहर, इंफी में काम करती हैं। फिजा, एचपी में काम करती है। वह व्यक्ति जो एचसीएल में कार्य करता है, वह जिया नहीं है। कविता, एआईएस में काम करती है। लतिका, एलजी और एचसीएल में कार्य नहीं करती है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन एचसीएल में कार्य करता है?
(a) जिया
(b) सत्यम
(c) लतिका
(d) गौहर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन LG में कार्य करता है?
(a) सत्यम
(b) ध्वनि
(c) जिया
(d) अमित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. लतिका किस कंपनी में काम करती है?
(a) टीसीएस
(b) सीटीएस
(c) जेपी
(d) एलजी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जिया किस कंपनी में काम करती है?
(a) टीसीएस
(b) एलजी
(c) जेपी
(d) एचसीएल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन AIS में कार्य करता है?
(a) अमित
(b) कविता
(c) लतिका
(d) जिया
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति B, C, D, E, F, G, H और I एक ही वर्ष के निम्न महीने अर्थात् मार्च, जुलाई, सितंबर और नवंबर की 9 और 22 तारीख को ऑफिस जाते हैं। एक डेट पर केवल एक ही व्यक्ति ऑफिस जाता है। B, 30 दिनों के महीने में कार्यालय जाता है लेकिन उस तारीख को नहीं जो 11 का गुणज है। B और H के बीच दो व्यक्ति कार्यालय गए हैं। H और G के बीच एक से अधिक व्यक्ति कार्यालय नहीं जाते हैं। G 31 दिनों के महीने में कार्यालय जाता है। B और G के बीच दो से अधिक व्यक्ति कार्यलय हैं। E, G से पहले कार्यालय जाता है। E और F के बीच न्यूनतम चार लोग कार्यलय जाते हैं। C, D से ठीक पहले जाता है लेकिन अलग-अलग महीने में नहीं। H और G एक ही महीने में कार्यालय नहीं जाते हैं।
Q6. निम्नलिखित में से कौन 9 जुलाई को कार्यालय जाता है?
(a) E
(b) H
(c) I
(d) G
(e) C
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) जी 22 मार्च को कार्यालय जाता है
(b) C और F के बीच दो लोग कार्यालय जाते हैं
(c) D, B के ठीक पहले कार्यालय जाता है
(d) C, 9 सितंबर को कार्यालय जाता है
(e) सभी सत्य हैं
Q8. कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) H
(c) I
(d) G
(e) E
Q9. G और B के मध्य कितने लोग गए?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच
Q10. F किस तारीख और महीने में ऑफिस जाता है?
(a) 9 जुलाई
(b) 22 नवंबर
(c) 22 जुलाई
(d) 9 नवंबर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। R अंत में नहीं बैठा है। W, T के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और U के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। S, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, T जो अंत में नहीं बैठा है। U अंत में बैठा है।
Q11. S के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) U
(b) Q
(c) W
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. U और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. T के दायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) U
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उनमें से कितने R के बायें बैठे हैं?
(a) चार
(b) छह
(c) पांच
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. विषम को पहचानें.
(a) P, S
(b) V, Q
(c) R, P
(d) U, V
(e) S, W
SOLUTIONS: