Latest Hindi Banking jobs   »   EPFO SSA Exam Analysis 2023, 22...

EPFO SSA Exam Analysis 2023 in Hindi: EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें 22 अगस्त को आयोजित शिफ्ट 1 में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल

EPFO SSA Exam Analysis 2023, 22 August, Shift 1

EPFO SSA परीक्षा की 22 अगस्त 2023 की शिफ्ट 1 अब पूरी हो गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अब 22 अगस्त 2023 की शिफ्ट 1 के बारे में सब कुछ जानने के लिए उत्सुक होंगे. आपकी मदद के लिए हम सबसे तेज़ और सबसे विश्वसनीय EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, 22 अगस्त, शिफ्ट 1 लेकर आए हैं, जिसमे परीक्षा कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट की संख्या और पूछे गए प्रश्नों का अनुभाग विश्लेषण शामिल हैं जो उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं या 23 अगस्त 2023 को उपस्थित होंगे. यहां इस पोस्ट में उम्मीदवार कम्पलीट EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 (EPFO SSA Exam Analysis 2023), 22 अगस्त, शिफ्ट 1 चेक कर सकते हैं.

 

EPFO SSA Exam Analysis 2023: Shift 1

उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर हमारी एग्जाम एक्सपर्ट की टीम के अनुसार, हम 22 अगस्त 2023 की शिफ्ट 1 का डिटेल EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 लेकर आए हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा कई शिफ्टो में हो रही है और परीक्षा विश्लेषण उम्मीदवारों के एक बड़े समूह के फीडबैक पर आधारित है. साथ ही, हम EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 पर नवीनतम जानकारी के लिए इस पेज को लगातार अपडेट कर रहे हैं. यहां उम्मीदवारों को समग्र EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 मिलेगा.

 

EPFO SSA Exam Analysis 2023, 22 August, Shift 1: Difficulty Level

EPFO SSA परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था. यह शिफ्ट भी पिछली शिफ्ट की तरह थी, जिसमें कुछ अनुभाग आसान थे और अन्य मध्यम से कठिन थे. यहां उम्मीदवार 22 अगस्त 2023 की शिफ्ट 1 में आयोजित EPFO SSA परीक्षा का कम्पलीट अनुभाग-वार विश्लेषण प्राप्त कर सकते हैं.

EPFO SSA Exam Analysis 2023: Difficulty Level 
Section Difficulty Level
General Aptitude Easy To Moderate
General Knowledge/ General Awareness Moderate
Quantitative Ability Easy to Moderate
General English with *Comprehension Easy
Computer Literacy Moderate to Difficult

EPFO SSA Exam Analysis 2023, Shift 1 22 August: Good Attempts

गुड एटेम्पट की संख्या कई कारकों पर आधारित होती है जैसे परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, पिछली कट-ऑफ और अंकन योजना आदि. हमने परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवारों के डेटा का विश्लेषण किया है और 22 अगस्त 2023 को EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 के लिए उपयुक्त प्रयासों पर पहुंचे हैं. यहां EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 (EPFO SSA Exam Analysis 2023) के लिए अनुभाग-वार गुड एटेम्पट दिए गए हैं.

EPFO SSA Exam Analysis 2023:  Good Attempts
Section Good Attempts
General Aptitude 25
General Knowledge/ General Awareness 20+
Quantitative Ability 25
General English with *Comprehension 40-45
Computer Literacy 6
Total  115-120

EPFO SSA Exam Analysis 2023, Shift 1 22 August: Section Wise

जैसा कि हम जानते हैं कि EPFO SSA परीक्षा 2023 में कुल 5 सेक्शन यानि सामान्य योग्यता, सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांट और कंप्यूटर हैं. परीक्षा में समग्र प्रदर्शन इस बात पर आधारित है कि उम्मीदवार सभी 5 अनुभागों में कैसे प्रदर्शन करते हैं. यहां हमने विभिन्न शिफ्ट में पूछे गए प्रश्नों की सूची के साथ-साथ हमें प्राप्त शिफ्ट की जानकारी भी दी है. यहां अनुभाग-वार EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 22 अगस्त 2023 है.

EPFO SSA Exam Analysis 2023: General Aptitude

उम्मीदवारों के अनुसार 22 अगस्त 2023 की पहली शिफ्ट में सामान्य योग्यता अनुभाग आसान से मध्यम स्तर का था. प्रश्न सिलोगिज़्म, संख्या श्रृंखला इत्यादि जैसे विषयों से थे। जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं कि इस अनुभाग में 30 प्रश्न हैं और बैंकिंग परीक्षाओं के विपरीत इस परीक्षा में विषयों का कोई निश्चित वेटेज नहीं है. यहां सामान्य योग्यता अनुभाग का EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023 है.

  1. Liner Seating Arrangement
  2. Mirror Image
  3. Clock Based Questions
  4. Blood Relations
  5. Directions
  6. Syllogism
  7. Arguments
  8. Data Sufficiency
  9. Alphabetical Coding
  10. Odd One Out
  11. Syllogism
  12. Number Series

EPFO SSA Exam Analysis 2023: General Knowledge/ General Awareness

पिछली शिफ्ट की तरह, इस सेक्शन में 30 प्रश्न थे और प्रश्न इतिहास, भूगोल और राजनीति आदि जैसे कई विषयों से पूछे गए थे. कुछ प्रश्न पिछली शिफ्ट से दोहराए गए थे. करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न कम थे और काफी हद तक तथ्यात्मक थे. यहां उम्मीदवार 22 अगस्त 2023 की पहली शिफ्ट में आयोजित EPFO SSA परीक्षा के GK/GA अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों की सूची प्राप्त कर सकते हैं.

  • Rajtarangini by Kalhana
  • Falkland Wars
  • Bhand Pather – Dance
  • Nobel Prize Winner
  • Battles of Medieval India
  • Silver Revolution
  • Hydrogen and Oxygen Reaction
  • Law-Based Questions In Physics
  • Directive Principle
  • Fundamental Duties
  • Type of Economy – Monopoly, Oligopoly etc.
  • ​Formation Year of States
  • Dress in Goa – Asked on 18 August too.

EPFO SSA Exam Analysis 2023: Quantitative Ability

EPFO SSA परीक्षा शिफ्ट-1 कुल मिलाकर उम्मीदवारों को यह अनुभाग आसान से मध्यम लगा। प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे गए थे और किसी विषय से प्रश्नों की कोई निश्चित संख्या नहीं है। यहां उम्मीदवार EPFO SSA परीक्षा 2023 (EPFO SSA Exam 2023) शिफ्ट 1, 22 अगस्त 2023 के क्वांट सेक्शन में पूछे गए सभी प्रश्न पा सकते हैं.

  • Data Interpretation
  • Rate of Interest
  • Time and distance
  • Partnership
  • Boat and Stream
  • Time and Work
  • Simplification
  • Ratio and Proportion
  • Cone and Sphere
  • Mensuration – Hemisphere

EPFO SSA Exam Analysis 2023: General English

The General English section was easy. The questions were easily doable, and the question in this section ranged from topics like The overall analysis of the General English section as a part of EPFO SSA Exam Analysis 2023 for shift 1 is given below.

  • Reading Comprehension
  • Direct  and Indirect
  • Active and Passive
  • Antonyum and Synonyum
  • Cloze Test
  • Errors
  • One Word Substitution
  • Fillers

EPFO SSA Exam Analysis 2023: Computer Literacy

कंप्यूटर साक्षरता अनुभाग मध्यम से कठिन था। प्रश्न लम्बे और समय लेने वाले थे। 40 अंकों के लिए कुल 10 प्रश्न थे। कंप्यूटर साक्षरता अनुभाग का विस्तृत विश्लेषण नीचे दिया गया है-

  • MS Word
  • Memory-based questions – RAM, ROM, etc.
  • Assembler and Compiler
  • Topology
  • Printer

EPFO SSA Exam Pattern 2023

यहां EPFO SSA परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न दिया गया है. EPFO SSA परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन है.

EPFO SSA Exam Pattern 2023
Name of the Test No. of Questions Max. Marks Duration
General Aptitude 30 120 2 hours and 30 minutes (150 Minutes)
General Knowledge/ General Awareness 30 120
Quantitative Ability 30 120
General English with *Comprehension 50 200
Computer Literacy 10 40
Total 150 600

pdpCourseImg

EPFO SSA Exam Analysis 2023 in Hindi: EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें 22 अगस्त को आयोजित शिफ्ट 1 में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

EPFO SSA Exam Analysis 2023 in Hindi: EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें 22 अगस्त को आयोजित शिफ्ट 1 में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मुझे EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 22 अगस्त कहां मिल सकता है?

उपरोक्त लेख में EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 22 अगस्त दिया गया है.

EPFO SSA परीक्षा 2023 की शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर क्या था?

EPFO SSA परीक्षा 2023 की शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर 22 अगस्त 2023 को आसान से मध्यम था.

मुझे EPFO SSA परीक्षा 2023 का अनुभागीय विश्लेषण कहां मिल सकता है?

EPFO SSA परीक्षा 2023 का अनुभागीय परीक्षा विश्लेषण उपरोक्त लेख में दिया गया है.

EPFO SSA 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

EPFO SSA 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न में 5 सेक्शन हैं और कुल अंक 600 हैं. परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन है.

EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 से 22 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट की संख्या क्या है?

EPFO SSA परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 1 22 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट की संख्या 115-120 थी.