Latest Hindi Banking jobs   »   Election Commission Latest News & Updates

Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट

Election Commission Latest News & Updates

चुनाव आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों –मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज (9 अक्टूबर) को ऐलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मिजोरम में भी 7 नवंबर, और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं।”

कहां कितनी विधानसभा सीटें

छत्तीसगढ़ विधानसभा – 90 सीटें
मध्य प्रदेश विधानसभा – 230 सीटें
मिज़ोरम विधानसभा – 40 सीटें
राजस्थान विधानसभा – 200 सीटें
तेलंगाना विधानसभा – 119 सीटें 

 

भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) क्या है?

भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं के प्रशासन के लिए जिम्मेदार है. यह निकाय भारत में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं और देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए चुनावों का संचालन करता है.

 

चुनाव आयोग संबंधित संवैधानिक प्रावधान क्या हैं?

चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत संवैधानिक दर्जा प्राप्त है

संविधान के अनुच्छेद 324 में प्रावधान है कि संसद, राज्य विधानसभाओं, भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय और भारत के उपराष्ट्रपति के कार्यालय के चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति चुनाव आयोग में निहित होगी।

भारतीय संविधान का भाग XV चुनावों से संबंधित है, और इन मामलों के लिए एक आयोग की स्थापना करता है. संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक आयोग और सदस्य की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं-

Articles related to Elections
324 Superintendence, direction and control of elections to be vested in an Election Commission.
325 No person to be ineligible for inclusion in, or to claim to be included in a special, electoral roll on grounds of religion, race, caste or sex.
326 Elections to the House of the People and to the Legislative Assemblies of States to be on the basis of adult suffrage.
327 Power of Parliament to make provision with respect to elections to Legislatures.
328 Power of Legislature of a State to make provision with respect to elections to such Legislature.
329 Bar to interference by courts in electoral matters.

 

कब हुई चुनाव आयोग स्थापना?

चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी

 चुनाव आयोग की संरचना (Election commission structure): यह एक 3 सदस्यीय निकाय है. इमे एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं. सभी की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.

  • वर्तमान में अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त हैं
  • प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त: सुकुमार सेन

 

ECI के प्रमुख कार्य क्या हैं?

  • भारत के चुनाव आयोग के अधीक्षक, प्रत्येक राज्य की संसद और विधानमंडल और भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यालयों के लिए चुनाव आयोजित करने की पूरी प्रक्रिया का निर्देशन और नियंत्रण करते हैं।
  • आयोग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य समय-समय पर चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करना है, चाहे वह आम चुनाव हो या उप-चुनाव।
  • यह मतदाता सूची तैयार करता है, इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) जारी करता है।
  • यह मतदान केंद्रों का स्थान, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का कार्यभार, मतगणना केंद्रों का स्थान, मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास की जाने वाली व्यवस्था और सभी संबद्ध मामलों पर निर्णय लेता है।
  • यह राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करता है और उनसे संबंधित विवादों का निपटारा करने के साथ-साथ उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित करता है।
  • आयोग के पास संसद और राज्य विधानमंडलों के मौजूदा सदस्यों की चुनाव के बाद अयोग्यता के मामले में सलाहकार क्षेत्राधिकार भी है।
  • यह राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए चुनाव में आदर्श आचार संहिता जारी करता है ताकि कोई भी अनुचित व्यवहार न करे या सत्ता में बैठे लोगों द्वारा शक्तियों का मनमाना दुरुपयोग न हो।
  • यह सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रति उम्मीदवार प्रचार व्यय की सीमा निर्धारित करता है और इसकी निगरानी भी करता है।

 

List Of Chief Election Commissioner 2023

List Of Chief Election Commissioner
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1
1. सुकुमार सेन
21 मार्च 1950
से
19 दिसंबर 1958
2. के.वी.के. सुन्दरम
20 दिसंबर 1958
से
30 सितंबर 1967
3. एस.पी. सेन वर्मा
1 अक्तूबर 1967
से
30 सितंबर 1972
4. डॉ. नगेन्द्र सिंह
1 अक्तूबर 1972
से
6 फरवरी 1973
5. टी. स्वामीनाथन
7 फरवरी 1973
से
17 जून 1977
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1
6. एस.एल. शकधर
18 जून 1977
से
17 जून 1982
7. आर.के. त्रिवेदी
18 जून 1982
से
31 दिसंबर 1985
8. आर.वी.एस. पेरी शास्त्री
1 जनवरी 1986
से
25 नवंबर 1990
9. श्रीमती वी.एस. रमादेवी
26 नवंबर 1990
से
11 दिसंबर 1990
10. टी.एन. शेषन
12 दिसंबर 1990
से
11 दिसंबर 1996
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1
11. डॉ. एम.एस. गिल
12 दिसंबर 1996
से
13 जून 2001
12. श्री जे. एम. लिंगदोह
14 जून 2001
से
7 फरवरी 2004
13. श्री टी. एस. कृष्णमुर्ति
8 फरवरी 2004
से
15 मई 2005
14. श्री बी. बी. टंडन
16 मई 2005
से
29 जून 2006
15. श्री एन. गोपालस्वामी
30 जून 2006
से
20 अप्रैल 2009
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1
16.नवीन बी. चावला
21 अप्रैल 2009
से
29 जुलाई 2010
17. डॉ. एस. वाई कुरैशी
30 जुलाई 2010
से
10 जून 2012
18. श्री वी. एस. संपत
11 जून 2012
से
15 जनवरी 2015
19. श्री एच. एस. ब्रह्मा
16 जनवरी 2015
से
18 अप्रैल 2015
20. डॉ. नसीम जैदी
19 अप्रैल 2015
से
05 जुलाई 2017
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_24.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_25.1 Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_26.1
Election Commission Latest News & Updates: जानिए कैसा बना चुनाव आयोग?, यहाँ देखें चुनाव आयोग से जुड़े नवीनतम समाचार और अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_27.1
21. श्री ए. के. जोति
06 जुलाई 2017
से
22 जनवरी 2018
22. श्री ओ. पी. रावत
23 जनवरी 2018
से
01 दिसंबर 2018
23. श्री सुनील अरोड़ा
02 दिसंबर 2018
से
12 अप्रैल 2021
24. श्री सुशील चंद्रा
13 अप्रैल 2021
से
14 मई 2022
श्री राजीव कुमार
15 मई, 2022

से

वर्तमान

FAQs

चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई थी? 

चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी

मैं चुनाव आयोग से जुड़ी खबरें कहाँ चेक कर सकता हूँ?

चुनाव आयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें ऊपर आर्टिकल में चेक कर सकते हैं.