Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 14 फरवरी

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 14 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:- Nationalization of Bank

Q1. 1969 में बैंकिंग राष्ट्रीयकरण होने पर भारत का प्रधान मंत्री कौन था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) इंदिरा गांधी

(c) राजीव गांधी

(d) पीवी नरसिम्हा राव

(e) अटल बिहारी वाजपेयी 


Q2. इंपीरियल बैंक का नाम इसके राष्ट्रीयकरण के बाद बदलकर __________ किया गया?

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) कॉर्पोरेशन बैंक

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. बैंकों का राष्ट्रीयकरण किसके कारण हुआ है?

(a) प्राथमिकता क्षेत्र के लिए ऋण की बेहतर शर्तों के कारण 

(b) ऋण की आसान शर्तों के कारण

(c) क्षेत्रीय विषमताओं में कमी

(d) कुशल सेवाएं

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और कालानुक्रमिक क्रम (chronological order) में इनकी व्यवस्था करें?

I. गरीबी हटाओ

II। बैंक का राष्ट्रीयकरण

III। हरित क्रांति की शुरुआत

नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन करें?

(a) I, II और III

(b) III, II और I

(c) III, I और II

(d) II, I और III

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q5. बैंक राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?

(a) पाँच

(b) चार

(c) तीन

(d) छह 

(e) दो 

Q6. वर्ष 1969 में भारत में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? 

(a)12

(b)29

(c)14

(d)6

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q7. भारत में बैंकिंग विनियमन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

(a)1947

(b)1935

(c)1965

(d)1949

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q8. विजया बैंक और देना बैंक का विलय किसके साथ हुआ?

(a) SBI 

(b) PNB 

(c) इंडियन बैंक

(d) बैंक ऑफ बड़ौदा

(e) इंडियन ओवरसीज बैंक 


Q9. भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ? 

(a)1945

(b)1949

(c)1934

(d)1955

(e)1947


Q10. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?

(a) 22 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक

(b) 12 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक

(c) 13 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक

(d) 15 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक

(e) 18 सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक  


Q11. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(a) 1 जनवरी, 1949

(b) 21 मई, 1948

(c) 13 जुलाई, 1951

(d) 12 अक्टूबर, 1951

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. निम्नलिखित में से पहला वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है?

(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(b) भारतीय स्टेट बैंक

(c) अवध वाणिज्यिक बैंक

(d) इंडियन बैंक

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा कारण भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण का नहीं था? 

(a) गरीब जनता का साहूकारों द्वारा शोषण किया जाना

(b) बैंकों ने ज्यादातर बड़े उद्योगों, बड़े व्यावसायिक घरानों की जरूरतों को पूरा किया जाना

(c) बैंकों ने सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने से इनकार किया

(d) कृषि, लघु उद्योग और निर्यात जैसे क्षेत्रों का पिछड़ना

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्यों किया गया?

(a) आईएमएफ दिशानिर्देशों का पालन करना

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका से पैसे उधार लेने के लिए

(c) भारत सरकार को ऋण वितरण का अधिक नियंत्रण प्रदान करने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. अनुसूचित बैंकों को _________ में वर्गीकृत किया गया है?

(a) राष्ट्रीयकृत बैंक

(b) भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहयोगी

(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)

(d) उपरोक्त सभी

(e) इनमें से कोई नहीं 


SOLUTIONS:


S1.Ans(b)

Sol. Indira Gandhi was the Prime Minister of India when Banking Nationalization was done in 1969.

S2.Ans(a)

Sol. The name of Imperial Bank was changed to State Bank of India after its nationalization.

S3.Ans(c)

Sol. Due to Nationalization of Banks the motive of government to reduce the regional and economic disparity been tackled and somehow it has been achieved.

S4.Ans(b)

Sol. The Green Revolution in India was started in 1966 to increase the production of grains and to Self-dependence in food grains. Firstly, the Nationalization of 14 Banks in 1969 and in 1971 Garibi Hatao slogan was given by Indira Gandhi during the general elections.

S5.Ans(d)

Sol. 6 Banks were nationalized in the second phase of bank nationalization.

S6.Ans(c)

Sol. India nationalized 14 private banks on July 19, 1969.

S7.Ans(d)

Sol. Banking Regulation Act, passes in 1949.

S8.Ans(d)

Sol. The Cabinet has approved merger of Vijaya Bank and Dana Bank with Bank of Baroda.

S9.Ans(d)

Sol. State Bank of India was previously called Imperial Bank of India in 1921 & it was Nationalized in 1955.

S10.Ans(b)

Sol. There are a total of 12 Public Sector Banks alongside 1 state-owned Payments Bank in India. 

S11.Ans(a)

Sol. The Reserve Bank of India was nationalized with effect from 1st January, 1949 on the basis of the Reserve Bank of India (Transfer to Public Ownership) Act, 1948.

S12.Ans(c)

Sol. Oudh Commercial Bank or Awadh Commercial Bank was an Indian bank established in 1881 in Faizabad and operated until 1958 when it failed. It was the first commercial bank in India having limited liability and an entirely Indian board of directors.

S13.Ans(c)

Sol. All the causes of nationalization except the statement ‘Banks refused to obey the rules stipulated by the government’ are true.

S14.Ans(c)

Sol. Bank were nationalized for to provide the government of India more control of credit delivery, and to promote rapid growth in agriculture, small industries and export. 

S15.Ans(d)

Sol. Scheduled Banks are classified into:

-Nationalized Banks

-State Bank of India and Its Associates

-Regional Rural Banks (RRB)

 Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 14 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 सामान्य जागरूकता क्विज – 14 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1