Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

छ: व्यक्ति J, K, L, M, N और O को  विभिन्न प्रकार के खेल पसंद हैं अर्थात Pubg, Fortnite, GTA, Mario, Pokemon और Angry bird. और उन सभी के पास विभिन्न ब्रांड के मोबाइल हैं अर्थात Samsung, Apple, Vivo, Oppo, Nokia और Mi. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.

K के पास oppo का मोबाइल है. M को Fortnite पसंद है. L को GTA और Mario पसंद नहीं है. N के पास Mi और Samsung का फ़ोन नहीं है. J को Angry birds पसंद है और उसके पास Nokia का फ़ोन है. O को Pokemon और pubg पसंद नहीं है. M के पास Samsung और vivo नहीं है. वह व्यक्ति जिसे pokemon पसंद है उसके पास Vivo नहीं है. N को GTA, Pubg और Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास Oppo है उसे Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Mario पसंद है उसके पास Samsung नहीं है. 


Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को Fortnite पसंद है?

(a) K

(b) L

(c) N

(d) O

(e) M


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) J- Angry bird-Oppo

(b) M-Pubg-Samsung

(c) O-Mario-Vivo

(d) K-GTA-Nokia

(e) L-Pubg- Mi


Q3. L के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) L के पास Mi है

(b) L को Pubg पसंद है

(c) L को Fortnite पसंद है

(d) L के पास Oppo है

(e) L को Pokemon पसंद है


Q4. वह व्यक्ति जिसे Angry bird पसंद है उसके पास कौन सा मोबाइल है?

(a) Nokia

(b) Samsung

(c) Apple

(d) MI

(e) Oppo


Q5. N को निम्नलिखित में से कौन सा खेल पसंद है? 

(a) Pubg

(b)Mario

(c) GTA

(d) Fortnite

(e) Pokemon


Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘accord concern an policy’ को  ‘ la cb ta zo ’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘conduct engage accord stock’ को ‘ cv vx la mo ’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘stock an issue approach’ को ‘ zo dv ea vx’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘approach all concern establish’ को ‘fx ta kz dv ’ के रूप में लिखा जाता है, 


Q6. दी गई कूट भाषा में ‘issue’ के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. दी गई कूट भाषा में ‘conduct establish missed’ के लिए सम्भावित कूट क्या हो सकता है?

(a) cv mo yu

(b) fx kz ua

(c) ua cv zo

(d) sn cv fx

(e) kz fx mo


Q8. दी गई कूट भाषा में ‘policy’ के लिए क्या कूट है?

(a) la

(b) cb

(c) ta

(d) zo

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. दी गई कूट भाषा में ‘approach’ के लिए क्या कूट है?

(a) zo

(b) dv

(c) ea

(d) vx

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. दी गई कूट भाषा में ‘engage’ के लिए क्या कूट है?

(a) cv 

(b) vx

(c) la

(d) mo

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q11. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति कहता है, “वह मेरे पिता की इकलौती पुत्री की मैटरनल आंटी है” व्यक्ति के पिता की पुत्री, व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) स्वयं 

(b) बहन 

(c) पुत्री 

(d) या तो (a) या (b)

(e) पिता 


Q12. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए हिमानी ने कहा, “वह मेरे भाई की पत्नी की पुत्री है”। इस सम्बन्ध में, हिमानी एक महिला है, तो हिमानी उस लड़की से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) आंट

(b) पिता 

(c) अंकल 

(d) ग्रैंडफादर 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. यदि संख्या 71839245 में, 6 से बड़े प्रत्येक अंक से 3 घटाया जाता है और 6 से छोटे प्रत्येक अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार गठित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) चार


Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

रीना पश्चिम की ओर उन्मुख होकर बिंदु O से अपनी यात्रा शुरू करती है और बिंदु P पर पहुचने के लिए 4 किमी चलती है, फिर वह दायें मुडती है और बिंदु D पर पहुचने के लिए 3 किमी चलती है. इसके बाद, वह दायें मुडती है और 5 किमी चलती है. अब वह दोबारा दाएं मुड़ती है और 6 किमी चलती है, फिर वह दाएं मुडती है और 1 किमी चलती है. 


Q14. बिंदु O के संदर्भ में, वह किस दिशा में तथा बिंदु O और उसकी अंतिम स्थिति के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 1किमी, दक्षिण

(b) 2 किमी, उत्तर पूर्व

(c) 3 किमी, दक्षिण

(d) 2 किमी, दक्षिण पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. बिंदु O और D के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 5 किमी

(b) 4 किमी

(c) 3 किमी

(d) 6 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:

 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 17 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1