Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति X, Y, Z, P, Q, R, A और B एक इमारत की आठ विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और उसके ठीक ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे शीर्ष मंजिल तक जिसे संख्या 8 दी गई है. प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न कार अर्थात् डेटसन, टोयोटा, MG, BMW, सुजुकी, टाटा, हौंडा और किआ आदि पसंद करते हैं. यह आवश्यक नहीं है कि सभी समान क्रम में हों. 
P आठवीं मंजिल पर नहीं रहता है. टाटा पसंद करने वाला व्यक्ति, टोयोटा पसंद करने वाले व्यक्ति के नीचे रहता है. तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति टोयोटा पसंद करता है. टोयोटा पसंद करने वाले व्यक्ति और B के मध्य दो मंजिलें हैं. X सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है और A के ऊपर रहता है, A जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. A और Y के मध्य दो मंजिलें हैं, Y जो टाटा पसंद करता है. हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति और डेटसन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन मंजिलें हैं लेकिन डेटसन पसंद करने वाला व्यक्ति, हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति से नीचे रहता है. हौंडा पसंद करने वाला व्यक्ति X के ठीक नीचे रहता है. R उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, जिस पर Z रहता है. A, BMW पसंद करता है. किआ पसंद करने वाला व्यक्ति, उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर X रहता है. P सुजुकी पसंद नहीं करता है. Y या तो भूतल या शीर्ष मंजिल पर रहता है. Q, P के ऊपर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है? 
(a) Q
(b) R
(c) Z
(d) Y
(e) X
Q2. हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति और Q के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन पाँचवीं मंजिल पर रहता है? 
(a) B
(b) Z
(c) R
(d) A 
(e) P

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति डेटसन पसंद करता है? 
(a) Y
(b) P
(c) Z
(d) X
(e) B
Q5. जिस मंजिल पर A रहता है, उस मंजिल के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6. यदि ‘A $ B’ अर्थात् ‘A, B का पुत्र है’, ‘A @ B’ अर्थात् ‘A, B की माता है, ‘A % B’ अर्थात् ‘A, B का दामाद है और ‘A # B’ अर्थात् ‘A, B की पुत्री है’ तो ‘P $ R # M % N’ में, N, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) ग्रैंडफादर
(c) ग्रैंडमदर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. फोटो में एक लड़की की ओर संकेत करते हुए रिया, जो एक महिला है, कहती है, “वह मेरी माँ के पिता की इकलौती बहन के पुत्र की इकलौती पुत्री है। रिया उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पैटर्नल आंट
(b) पुत्री
(c) कजिन
(d) मैटर्नल आंट
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
M, N, O, P, Q, R, S, T और W एक ही घर में रहने वाले नौ सदस्य हैं. घर में तीन विवाहित युगल हैं. M, P की इकलौती पुत्री है, P जो T का पैटर्नल ग्रैंडफादर है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. N, S की माता है. N, P से विवाहित नहीं है. O, T का मैटर्नल ग्रैंडफादर है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.
Q8. M, S से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) सास
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q9. W, R से किस प्रकार सम्बंधित है? 
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म “पति-पत्नी” का है? 
(a) P, N
(b) O, P
(c) M, S
(d) Q, N
(e) R, S
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो. निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन: 
सभी ग्रीन टी हैं 
सभी टी कॉफ़ी है. 
कुछ टी टाइम हैं. 
निष्कर्ष: 
I. कुछ टाइम कॉफ़ी है. 
II. सभी कॉफ़ी कभी टी नहीं हो सकते.
III. सभी ग्रीन टाइम हैं 
(a) केवल II सत्य है. 
(b) केवल III सत्य है.
(c) दोनों II और III सत्य हैं. 
(d) केवल I सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. कथन:
कुछ डिस्टेंस स्पीड हैं. 
कोई स्पीड ग्लास नहीं है. 
सभी डस्ट स्पीड हैं. 
निष्कर्ष: 
I. कोई डिस्टेंस ग्लास नहीं है 
II. सभी ग्लास कभी डिस्टेंस नहीं हो सकते.
III. कोई डस्ट ग्लास नहीं है. 
(a) दोनों I और III सत्य है. 
(b) दोनों I और II सत्य है. 
(c) केवल III सत्य है. 
(d) केवल II सत्य है.
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. कथन: 
कुछ दिन सड़क हैं. 
सभी सड़क शहर हैं.
केवल कुछ शहर राज्य हैं 
निष्कर्ष: 
I. सभी राज्य सड़क हो सकते हैं. 
II. सभी दिन शहर हो सकते हैं.
III. कुछ सड़क राज्य हैं.
(a) दोनों II और III सत्य है. 
(b) केवल III सत्य है. 
(c) दोनों I और II सत्य है. 
(d) दोनों I और III सत्य है. 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. कथन:
केवल फ़ूड टेस्टी है. 
कुछ फ़ूड स्वीट हैं.
केवल कुछ स्वीट शूगर हैं. 
निष्कर्ष:
I. कुछ फ़ूड शूगर नहीं हैं 
II. कुछ शूगर टेस्टी हो सकते हैं. 
III. सभी फ़ूड शूगर हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है. 
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) या तो I या III अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है.
Q15. कथन:
सभी गोल्ड सिल्वर हैं. 
सभी डायमंड सिल्वर हैं. 
कुछ डायमंड आयरन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सिल्वर आयरन हैं. 
II. कुछ गोल्ड डायमंड हो सकते हैं.
III. सभी सिल्वर गोल्ड हो सकते हैं. 
(a) केवल I अनुसरण करता है. 
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं. 
(c) या तो I या III अनुसरण करते हैं. 
(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं. 
(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions:

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1