क्रय एवं भंडार निदेशालय (Directorate of Purchase & Stores) ने 26 अप्रैल 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @https://dpsdae.gov.in पर DPS DAE परिणाम 2024 (DPS DAE Result 2024) जारी किया है. जो उम्मीदवार जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर की 62 रिक्तियों के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए लिंक से लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
DPS DAE Result 2024 Download PDF
DPS DAE परिणाम 2024 (DPS DAE Result 2024) लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए डाउनलोड करने के लिंक आधिकारिक पोर्टल पर एक्टिव कर दिए गए हैं. DPS DAE लेवल 1 रिजल्ट 2024 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं और DPS DAE लेवल 2 रिजल्ट 2024 में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची शामिल है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने DPS DAE परिणाम 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक प्रदान किए हैं.
DPS DAE Result 2024(Level 1)-Click Here to Download PDF
DPS DAE Result 2024(Level 2)-Click Here to Download PDF
DPS DAE Result 2024 Out!!! Share Your Result
DPS DAE Cut Off 2024
खरीद एवं भंडार निदेशालय ने परिणाम के साथ लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक जारी किए हैं. कट ऑफ अंक श्रेणी-वार उपलब्ध कराए गए हैं और न्यूनतम योग्यता अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार बाद में चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र हैं. न्सिहे दी गई तालिका दोनों चरणों के लिए श्रेणी-वार डीपीएस डीएई कट ऑफ 2024 (DPS DAE Cut Off 2024) प्रदान करती है.
DPS DAE Cut Off 2024 | ||
Category | Level 1 | Level 2 |
UR | 104.50 | 66.00 |
EWS | 87.50 | 62.00 |
OBC | 88.75 | 61.00 |
SC | 92.00 | 60.00 |
ST | 67.75 | 55.00 |