Download PDF of All India Mock for IBPS PO Prelims (9th-10th October): हेल्लो स्टूडेंट्स, उम्मीद है कि आप सभी ने आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 (IBPS PO Prelims 2022) – ऑल इंडिया मॉक को एटेम्पट किया होगा जो 9 और 10 अक्टूबर को वेब और ऐप पर आयोजित किया गया था. हालाँकि कुछ उमीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 (IBPS PO Prelims 2022) – ऑल इंडिया मॉक में शामिल नही हो पाये थे, तो उन्हें अब निराश होने की जरुरत नही है, क्योंकि हम आपके लिए ऑल इंडिया मॉक में पूछे गए प्रश्नों और उनके विस्तृत समाधानों की free PDF लेकर आए हैं जिसे आप नीचे आर्टिकल में दिए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Download PDF of All India Mock for IBPS PO Prelims (9th-10th October)
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स के लिए ऑल इंडिया मॉक की free PDF डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है, इसलिए उम्मीदवारों को इस PDF चेक कर लेनी चाहिए और अपनी गलतियों का विश्लेषण करना चाहिए.
Download PDF of All India Mock for IBPS PO Prelims | |
Download PDF of All India Mock for IBPS PO Prelims | Download PDF |
IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022
जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, वह मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का पहला चरण है जिसे दूसरे चरण पर पहुँचने के लिए पास करना अनिवार्य है. अधिसूचना में प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न देखें:
IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022
Sr. No. | Subjects | No. of questions | Marks | Time |
---|---|---|---|---|
1 | Quantitative Aptitude | 35 | 35 | 20 minutes |
2 | English Language | 30 | 30 | 20 minutes |
3 | Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 minutes |
Total | 100 | 100 | 60 minutes |
Related Post