नमस्कार दोस्तों, आप में से बहुत लोग मुझे जानते होगे मैं bankersadda का एक सक्रिय उपयोगकर्ता हूँ. मैं सौम्यदीप घोष, मैं कोलकाता से हूँ. मैंने पिछले साल अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. ग्रेजुएशन करने के बाद मैंने बैंकिंग की परीक्षा तैयारी करना शुरू कर दिया. परीक्षा की तैयारी के दौरान मैंने बच्चो कोट्यूशन देना शुरू कर दिया था ताकि मैं अपनी पढाई का खर्चा निकाल सकू.
परीक्षा की यात्रा:
IBPS PO 2016: प्री 52.5, मुख्य परीक्षा में 67 पर इंग्लिश में केवल 2 अंक होने के कारण फ़ैल हो गया था
RRB PO: प्री 63.5 मुख्य परीक्षा 99.5(कट-ऑफ़ 97.5) साक्षात्कार में फ़ैल हो गया क्योंकि मुख्य परीक्षा में कम अंक थे
RRB Clerk: प्री 69.25(कट ऑफ़ 70+)
IBPS CLERK: प्री 80.25मुख्य परीक्षा 75.25(कट-ऑफ ज्यादा थी )
Niacl Ao: प्री 74 मुख्य परीक्षा 100.5(कट ऑफ़ 99.25) साक्षात्कार में बहार
Syndicate PGDBF: मुख्य परीक्षा में 105 अंक से पास..परन्तु साक्षात्कार में केवल 30 अंक, 50 में से
IPPB PO: प्री फिर से पास किया परन्तु मुख्य परीक्षा में फ़ैल हो गया
SBI PO: प्री68.25 मुख्य परीक्षा में फ़ैल
NICL AO: मुख्य परीक्षा में फ़ैल
इन सब असफलताओ के बावजूद भी मैं कभी हार नहीं मानी… और इसके बाद
BOB PO: लिखित और साक्षात्कार दोनों में पास हुआ.
मेरी रणनीति:-
मैथ्स और रीजनिंग में अच्छे अंक प्राप्त करने का एक ही तरीका है, अभ्यास करना, आप जितना अभ्यास करेंगे उतना ही आप इन विषयों में पारंगत होंगे.
इंग्लिश के लिए अधिकतर लोग द हिन्दू पढने की सलाह देते है पर यदि आपको अच्छे अंक प्राप्त करने है तो पिछले वर्ष के पेपर को भी हल करने का प्रयास करें. bankers adda की इंग्लिश की क्विज को हल करें. मैंने ऐसे ही किया और इसने मेरी बहुत सहायता की.
GA के लिए Bankersadda को फोल्लो करो और ज्यादा से ज्यादा मोक टेस्ट देने का प्रयास करें, इससे आपको प्रश्न को हल करने की गति में तेजी आएगी आप समय प्रबंधन कर सकेंगे; कम से कम एक सप्ताह में तीन मोक टेस्ट हल करने का प्रयास करें, मैं बार-बार प्रश्नों को हल करता था ताकि मुझे प्रश्न का पैटर्न और उसे हल करने का तरीका समझ आ सके. मैं बार बार विश्लेषण करता था ताकि में परीक्षा में प्रश्न को जल्दी से जल्दी हल करूँ.
मैंने अपनी लगभग डेढ़ वर्ष की यात्रा को बहुत एन्जॉय किया. मेरी माँ ने मुझे बहुत प्रेरणा दी और वह हमेशा मेरे साथ रही. थैंक यु माँ.
आप सभी को आगामी IBPS परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.
Mail your BOB Success Story at -contact@bankersadda.com