सबसे पहले आईबीपीएस की परीक्षा पास
करने वाले सभी छात्रों को बहुत बहुत बधाई, जिसके परिणाम 1 अप्रैल 2017 को घोषित किए गए थे जोकि लगभग राष्ट्रीय परिणाम
दिवस बन गया हैं. और “thank you” Bankersadda टीम हमेशा हमारी सहायता करने के लिए. ऐसे है अच्छा काम करते रहिये और बच्चो को उनके सपने पुरे
करने में मदद करते रहिये. और उन प्रतिभाशाली विधार्थी जो परीक्षा में पास नहीं हुए
है, उन्हें में यह ही कहना चाहूँगा कि कभी हार मत मानो, बस कठिन परिश्रम करो. इस
साल में और भी बहुत सी परीक्षा है, तो अपना समय मत बर्बाद करो.
करने वाले सभी छात्रों को बहुत बहुत बधाई, जिसके परिणाम 1 अप्रैल 2017 को घोषित किए गए थे जोकि लगभग राष्ट्रीय परिणाम
दिवस बन गया हैं. और “thank you” Bankersadda टीम हमेशा हमारी सहायता करने के लिए. ऐसे है अच्छा काम करते रहिये और बच्चो को उनके सपने पुरे
करने में मदद करते रहिये. और उन प्रतिभाशाली विधार्थी जो परीक्षा में पास नहीं हुए
है, उन्हें में यह ही कहना चाहूँगा कि कभी हार मत मानो, बस कठिन परिश्रम करो. इस
साल में और भी बहुत सी परीक्षा है, तो अपना समय मत बर्बाद करो.
अब मैं आपके साथ अपनी छोटी सी
सक्सेस स्टोरी शेयर करना चाहता हूँ. मुझे लगता है
कि मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लायक नहीं हूँ. मैंने ऐसे ही बहुत सी सक्सेस
स्टोरी पढ़ कर ही प्रेरणा प्राप्त की है.
सक्सेस स्टोरी शेयर करना चाहता हूँ. मुझे लगता है
कि मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लायक नहीं हूँ. मैंने ऐसे ही बहुत सी सक्सेस
स्टोरी पढ़ कर ही प्रेरणा प्राप्त की है.
मेरा नाम डोना देव है और मैं असम से
सम्बंधित हूँ. मुझे “पंजाब नेशनल बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर”, “यूको बैंक के सहायक(अस्सिस्टेंट) के रूप
में” और “असम ग्रामीण विकास बैंक के सहायक(अस्सिस्टेंट) के रूप
में” चुना गया है. I मैंने अपनी M.Sc. पूरा करने के
बाद जुलाई 2015 के बाद अपनी बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दी थी मुझे तैयारी
के बारे में कुछ भी आईडिया नहीं था कि कैसे तैयारी शुरू कर. मैंने RBI Assistant परीक्षा 2015, IBPS RRB Assistant परीक्षा 2015 और IBPS Clerical परीक्षा 2015 दी और मैं सभी
पेपर में फ़ैल हो गया. मैंने PO के लिए आवेदन
नहीं किया था क्योकि मुझे आत्म-विश्वास नहीं था. 2016 में, मैंने SBI clerical की मुख्य परीक्षा
दी पर कट-ऑफ़ पास नहीं कर पाया. मैं बहुत दुखी
था,और हार मान चूका था. मुझे अपने पर बिलकुल भी विश्वास नहीं था, मुझे अपने फैसले
पर भी शक होने लगा था. लेकिन मेरे-माता-पिता और कुछ अच्छे दोस्तों ने मुझे
प्रोत्साहित किया और मैंने फिर से तैयारी शुरू कर दी. मैंने बहुत कठिन परिश्रम किया और अंत में मैंने अपने अपना
लक्ष्य प्राप्त कर ही लिया.
सम्बंधित हूँ. मुझे “पंजाब नेशनल बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर”, “यूको बैंक के सहायक(अस्सिस्टेंट) के रूप
में” और “असम ग्रामीण विकास बैंक के सहायक(अस्सिस्टेंट) के रूप
में” चुना गया है. I मैंने अपनी M.Sc. पूरा करने के
बाद जुलाई 2015 के बाद अपनी बैंकिंग की तैयारी शुरू कर दी थी मुझे तैयारी
के बारे में कुछ भी आईडिया नहीं था कि कैसे तैयारी शुरू कर. मैंने RBI Assistant परीक्षा 2015, IBPS RRB Assistant परीक्षा 2015 और IBPS Clerical परीक्षा 2015 दी और मैं सभी
पेपर में फ़ैल हो गया. मैंने PO के लिए आवेदन
नहीं किया था क्योकि मुझे आत्म-विश्वास नहीं था. 2016 में, मैंने SBI clerical की मुख्य परीक्षा
दी पर कट-ऑफ़ पास नहीं कर पाया. मैं बहुत दुखी
था,और हार मान चूका था. मुझे अपने पर बिलकुल भी विश्वास नहीं था, मुझे अपने फैसले
पर भी शक होने लगा था. लेकिन मेरे-माता-पिता और कुछ अच्छे दोस्तों ने मुझे
प्रोत्साहित किया और मैंने फिर से तैयारी शुरू कर दी. मैंने बहुत कठिन परिश्रम किया और अंत में मैंने अपने अपना
लक्ष्य प्राप्त कर ही लिया.
The
exams that I gave:-
exams that I gave:-
RBI
Assistant 2015 – फ़ैल
Assistant 2015 – फ़ैल
RRB Assistant 2015 – फ़ैल
IBPS Clerical Mains 2015- फ़ैल
SBI Clerical Mains 2016 – फ़ैल
RRB Assistant 2016 – सेलेक्ट
IBPS PO 2016 – सेलेक्ट
IBPS Clerical 2016 – सेलेक्ट
IPPB PO MAINS 2017 – परिणाम प्रतीक्षित है
धन्यवाद
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com