Latest Hindi Banking jobs   »   Delhi High Court Salary 2023 for...

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: जानिए दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट को कितनी देगा सैलरी, चेक करें भत्ते, जॉब प्रोफाइल, करियर ग्रोथ की डिटेल

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सैलरी सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाता है क्योंकि इसके आधार पर ही स्टूडेंट्स भर्ती के लिए अप्लाई करते है. दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैं और जो उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 की तैयारी कर रहे वे जानना चाहते होंगे उन्हें फाइनल सिलेक्शन के बाद कितनी सैलरी दी जाएगी. आपको बता दें दिल्ली हाई कोर्ट कर्मचारियों को अच्छा-खासा सैलरी पैकेज प्रदान करता है. इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली सैलरी, भत्तों और लाभों की बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है.

 

Delhi High Court Recruitment 2023: Overview

दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट का बेसिक पे लगभग 25500/- रु. प्रति माह और अधिकतम वेतन 81100/- रु. रहता है, इस लेख में हम करियर ग्रोथ और प्रमोशन के साथ दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सैलरी 2023 के विवरण पर चर्चा करने जा रहे हैं.

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: Overview
Name of Organization Delhi High Court
Name of Post Senior Personal Assistant, and Personal Assistant (PA)
Vacancy 127
Category Government Job
Job Location Delhi
Application Mode Online
Application Start Date 6th March 2023
Official Website www.delhihighcourt.nic.in

 

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: Salary Structure

नीचे दी गई टेबल में हमने दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट के सैलरी स्ट्रक्चर की डिटेल दी है. इससे उम्मीदवारों को आईडिया पता लग जाएगा कि उन्हें फाइनल सिलेक्शन के बाद कितना वेतन प्रदान किया जाएगा.

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant
Pay Level  04
Pay Band  PB-1(5200-20200)
Grade Pay 2400
Pay Scale  Rs.25500/- 81100/-
Basic Salary  Rs. 25500/-
Maximum Salary  Rs. 81100/-
Dearness Allowance (DA)  Rs. 9690/- (38% Of Basic Pay)
House Rent Allowance (HRA)  Rs. 6885/- (27% Of Basic Pay)
PF 3060/-
NPS 3519/-

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: Perk & Allowances

नीचे उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट को मिलने वाले भत्तो की पूरी डिटेल देख सकते है

  • यात्रा भत्ता
  • महंगाई भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • चिकित्सा भत्ता
  • पेड लीव्स, आदि।

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: Job Profile

दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट के जॉब प्रोफ़ाइल में निम्नलिखित कर्तव्य शामिल हैं:

  • फाइलिंग
  • Copying
  • न्यायालय के आदेश जारी करना
  • अदालती कार्यवाही के बारे में सवालों के जवाब देना
  • अदालत के पत्राचार का प्रतिलेखन
  • कानूनी अनुसन्धान
  • दस्तावेज तैयार करना
  • प्रूफ-रीडिंग ड्राफ्ट निर्णय

 

Related Articles:
Delhi High Court Recruitment 2023 Delhi High Court Syllabus 2023

 

adda247

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: जानिए दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट को कितनी देगा सैलरी, चेक करें भत्ते, जॉब प्रोफाइल, करियर ग्रोथ की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Delhi High Court Salary 2023 for Personal Assistant: जानिए दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट को कितनी देगा सैलरी, चेक करें भत्ते, जॉब प्रोफाइल, करियर ग्रोथ की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सैलरी 2023

दिल्ली हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सैलरी 2023