Latest Hindi Banking jobs   »   Data Sufficiency Questions for SBI PO/Clerk...

Data Sufficiency Questions for SBI PO/Clerk Mains:14th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Data Sufficiency Questions for SBI PO/Clerk Mains:14th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 
बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं के लिए तार्किक अभिक्षमता में प्रश्नों की जटिलता काफी बढ़ रही है और इस खंड की तैयारी करते समय किसी को भी नाकों चने चबाने पड़ सकते है. यदि कोई नवीनतम पैटर्न आधारित प्रश्नों के निरंतर अभ्यास की आदत में नहीं आता है तो मुख्य स्तर के प्रश्नों को हल करना एक आसान काम नहीं होगा. और, आपको नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहां एसबीआई पीओ और क्लर्क मुख्य  परीक्षा के लिए नवीनतम पैटर्न के आधार पर Adda247 एक तर्क प्रश्नोत्तरी है. इतना ही नहीं, ये प्रश्नोत्तरी आगामी बैंक ऑफ बड़ौदा परीक्षा के लिए भी मददगार साबित होगी. अब, अपने आपको तैयार करो. यह पूर्णता  अभ्यास करने का समय है.



Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि किस कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और्दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
 (a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि डाटा I और II में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q1. दी गयी कूट में ‘ra’ का अर्थ क्या है? 
I. उसी कूट भाषा में ‘st qm ra’ का अर्थ है ‘Look at me’ और ‘qm ms st rt’ का अर्थ है ‘don’t look at him’ है.
II. उसी कूट भाषा में ‘ka tv ne ra’ का अर्थ है ‘take me and go’ और ‘vw wx si ra’ का अर्थ है ‘either me or you’.


Q2. सरिता, राजेश से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. सोनी, राजेश की कजिन, सरिता की भतीजी/भांजी है.
II. स्वर्ण सरिता की बहन है जो ओम की पत्नी है. ओम राजेश का पिता है.


Q3. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में M की रैंक क्या है? 
I. S, जो कक्षा में शीर्ष से 9वें स्थान पर है, R से 12 रैंक ऊपर है जो M से 5 रैंक नीचे है.
II. N, जो M और Q जो नीचे से 15वां है उनके मध्य में है.


Q4. बिंदु X के सम्बन्ध में बिंदु Y किस दिशा में है? 
I. बिंदु A बिंदु B के पूर्व में बिंदु X के उत्तर में है. बिंदु Y बिंदु A के उत्तर-पश्चिम में है.
II. बिंदु X बिंदु B के पूर्व में है और बिंदु A के उत्तर में है. बिंदु Y बिंदु A के उत्तर में है.


Q5. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज टाइप करता है? 
I. B, E से तेज टाइप करता है लेकिन उनमे से सबसे तेज टाइप नहीं करता है.
II. C, D और E से तेज टाइप करता है. C, A और B के जितना तेज नहीं टाइप करता है.


Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथन I और II और III दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया कौन सा डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
 (a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
 (b) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
 (c) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
 (d) यदि कथन I, II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 (e) यदि कथन I, II and III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. छह बच्चे जैसे U, V, X, W, Y और Z सोमवार से शनिवार तक समान सप्ताह में पैदा हुए थे, प्रत्येक दिन एक. उनमें से कितने बच्चे W से बड़े हैं?
I.  X कम से कम तीन बच्चों से बड़ा है. U मंगलवार को पैदा हुआ था.
II. Y कम से कम उनमे से एक से बड़ा है. W, X के ठीक बाद पैदा हुआ था.
III. कम से कम चार व्यक्ति V के बाद पैदा हुए थे.


Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘fa ka la ju’ का अर्थ ‘will black high fly’ है. तो ‘feed black’ का कूट क्या होगा? यदि,  
I. ‘lu ja ka hu’ का अर्थ ‘will crow feed us’ है
II.  ‘ju lu na fu’ का अर्थ ‘fly of the us’ है
III. la fu ja ju’ का अर्थ ‘feed black the fly’ है


Directions (8-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद कुछ कथन दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया कौन सा डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 


Q8. A, B, C, D और E चोकलेट के 5 बॉक्स संग्रहित किये गए हैं जो एक दूसरे के ऊपर रखे गये हैं। कौन से तल पर बॉक्स X रखा जाता है?
(I) बॉक्स Y शीर्ष पर रखा गया है. बॉक्स W बॉक्स V के ठीक नीचे रखा गया है लेकिन एक सम संख्या की मंजिल पर रखा गया है.
 (II) बॉक्स Y एक सम संख्या की मंजिल पर नहीं रखा जाता है.
 (III) बॉक्स Z एक सम संख्या की मंजिल पर नहीं रखा जाता है और Y, Z के ऊपर रखा गया है.
 (a) यदि कथन I में या कथन II में अथवा कथन III में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि कथन I में या कथन II में अथवा कथन III में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 (d) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
 (e) यदि कथन I, II और III में दिया गया डाटा एक साथ पार्ष्ण का उत्तर देने के आवश्यक है.


Q9. एक कूट भाषा में ‘world’ को कैडे लिखा जाता है? 
(I) ‘after become world for ‘को एक निश्चिर कूट भाषा में ‘mn, lk, st, uv’ के रूप में लिखा जाता है.
(II) ‘become digital year one’ को एक निश्चित कूट भाषा में ‘pq, cd, st, lm’ के रूप में लिखा जाता है.
(III) ‘fight news world center’ को एक निश्चित कूट भाषा में ‘ad, op, mn, ma ‘ के रूप में लिखा जाता है.
(a) केवल I &II                     
(b)केवलII &III 
(c) केवल I & III                 
(d)आंकड़ा अपर्याप्त है       
(e) सभी आवश्यक हैं


Q10. ‘Q’  के संबंध में ‘S’ किस दिशा में है? 
(I) P, Q के उत्तर में है और T के पश्चिम में है जो N के दक्षिण में है
(II) T, J के पश्चिम में है जो S के उत्तर पश्चिम में है जो P के दक्षिण पूर्व में है.
(III) S, K के उतर में है और P के दक्षिण पश्चिम में है.
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन I में या कथन II में अथवा कथन III में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(e) यदि कथन I, II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के पर्याप्त नहीं है.


Q11. एक निश्चित कूट भाषा में “zebpay bitcoin” को  “AZ12 YO14” के रूप में लिखा जाता है और “Ethereum coin” को “VN16 XO8” के रूप में लिखा जाता है. तो उसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए  “Ripple will increase” के लिए क्या कूट होगा? 
 (I) “Ripple is very popular” को “IF12 RT4 EZ8 KS14” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(II) “Zebpay will increase” को “AZ12 DM8 RF16” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(III) “Rollex watch costly” को “IY12 DI10 XZ12” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(a) यदि कथन I में या कथन II में अथवा कथन III में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I, II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के आवश्यक है.


Q12. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F उत्तर दिशा में एक समानांतर पंक्ति में बैठे हैं। C और E के बीच कौन बैठा है?
(I) A बाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, B के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है जो E के निकट है.
(II) B, F का निकटतम पड़ोसी नहीं है जो पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है.
(III) E, A का पड़ोसी नहीं है.
(a) यदि कथन I में या कथन II में अथवा कथन III में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(b) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I, II और III में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के आवश्यक है.


Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि किस कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और्दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.


Q13. एक परिवार में छह सदस्य P, Q, R, S, T, और U हैं, T, S से किस प्रकार संबंधित है?
I. S R का पुत्र है. P और U, Q की संताने हैं. T P का दादा/नाना है. 
II. R, Q की मदर इन लॉ है, जो एक महिला सदस्य है. S का कोई भाई नहीं है.


Q14. बिंदु P और Q के मध्य कितनी दूरी है? 
I. बिंदु S, बिंदु P से पूर्व दिशा में 4 मीटर दूर है. बिन्दु T, बिंदु S के उतर में 2 मीटर है.
II. बिंदु Q, बिंदु T के उत्तर पश्चिम में है.


Q15. M, N, O, P, R और Q एक वृत्ताकार तालिका में बैठे हैं. कितने लोग केंद्र की ओर उन्मुख हैं?
I. P और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. R, Q का निकटतम पडोसी नहीं है और P के ठीक बायीं ओर बैठा है.
II. O, R के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. N, R का निकटतम पड़ोसी नहीं है, लेकिन केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है. O केंद्र की ओर उन्मुख है.


You may also like to read: