Directions (1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और इसके नीचे तीन कथन I, II और III दिए गए हैं| आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दिए गए आकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है अथवा नहीं| सभी कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और ज्ञात कीजिए कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं| प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों से उत्तर चुनिए|
Q1. A, B के संदर्भ में किस दिशा में है?
I. C, D के उत्तर में है जो B के पश्चिम में है|
II. A, C के पश्चिम है|
III. A, D के उत्तर-पूर्व में है|
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) तीन में से कोई भी दो
(d) केवल I और III
(e) केवल I
Q2. एक कूट भाषा में ‘DATE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I.उस कूटभाषा में DEAR को $#@? के रूप में लिखा जाता है
II. उस कूटभाषा में TREAT को %?#@% के रूप में लिखा जाता है
III. उस कूटभाषा में TEAR को %#@? के रूप में लिखा जाता है
(a)केवल I और II
(b)केवल II औरIII
(c) I, II और III सभी
(d)केवल I और या तो II या III
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. एक कूटभाषा में ‘looking’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
I. ‘he is looking smart’ को “ sx tz xc bq” के रूप में एवं “she is looking smart market” को “ bq tz ys xc ql” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है|
II. ‘he is gone’ को “xc sx qr” के रूप में एवं ‘market home smart’ को ‘tz nf ql’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है|
III. ‘smart railway station market’ को ‘ly kx tz ql’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है|
(a)केवल I और II
(b)केवल II और III
(c)केवल I और III
(d) I, II और III सभी
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. A,B,C,D और E में से सबसे लंबा कौन है?
I. C, B से लम्बा है लेकिन E जितना लम्बा नहीं है|
II.D, केवल A और E से छोटा है
III.E सबसे लम्बा नहीं है
(a) केवल I
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) केवल I और III
(e) I, II और III सभी
Q5. M, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
I. L, S की इकलौती पुत्री है जो उसकी बहन का इकलौता भाई है|
II.T, U की पुत्री है, जिसके दो पुत्र S और N है|
III. T, M की पुत्री, जो L की माँ है|
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) I, II और III सभी
(d) I, II और III साथ में पर्याप्त नहीं है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न के नीचे दो कथन I और II दिए गए हैं| आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दिए गए आकंड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं|
(a) यदि कथन I में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(b) यदि कथन II में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(c) यदि या तो अकेले कथन I में या अकेले कथन II में दिये गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिये गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिये गए आंकड़े एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं|
Q6. गाँव M, गाँव T से किस दिशा की ओर है?
I. गाँव P, गाँव M के दक्षिण में है और गाँव P, गाँव T के पश्चिम में है|
II. गाँव K, गाँव M के पूर्व में है और गाँव K, गाँव T के उत्तर में है|
Q7. जुलाई में किस दिन निश्चित ही मोहन की माँ का जन्मदिन था?
I. मोहन को ठीक से याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन जुलाई में अठारह से पहले लेकिन बारह के बाद है
II. मोहन की बहन को ठीक से याद है कि उसकी माँ का जन्मदिन जुलाई में पन्द्रह के बाद लेकिन उन्नीस से पहले है
Q8. D, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
I. केवल K और D, R की बहने हैं
II. M, R के पिता से विवाहित है
Q9. एक कूटभाषा में ‘near’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. उस कूटभाषा में ‘go near the tree’ को ‘sa na pa ta’ के रूप में लिखा जाता है
II. उस कूटभाषा में ‘tree is near home’ को ‘ja pa da sa’ के रूप में लिखा जाता है
Q10. A, B, C, D और E में से प्रत्येक परीक्षा में भिन्न-भिन्न अंक प्राप्त करते हैं, सबसे कम अंक किसे प्राप्त होते हैं?
I. D, को उनमें से केवल तीन से अधिक अंक मिलते हैं
II. A, को केवल E से अधिक अंक मिलते हैं
Q11. एक कूट भाषा में ‘time’ के लिए कूट क्या है जिसमें ‘he made third centuries’ को ‘gift fat fit gat’ के रूप में लिखा जाता है?
I. उस कूट भाषा में ‘third time he pleased us’ को ‘kat kit mit git fit’ के रूप में लिखा जाता है
II. उस कूट भाषा में ‘he made double centuries’ को ‘gat fat zat git’ और ‘give us time’ को ‘mat mit kit’ के रूप में लिखा जाता है|
Q12. एक गोल मेज बैठक व्यवस्था में Q के संदर्भ में P का स्थान क्या है (यदि वे सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं)?
I. P, Q, R, S, T, U और V सात व्यक्ति एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं जहां P, U और V के मध्य बैठा है एवं S,V के सन्निकट बैठा है एवं R, S के सन्निकट नहीं है
II. T, U के ठीक दाएं बैठा है
Q13. A, B, C, D और E में से किसका वेतन सार्वधिक है?
I. A और B का संयुक्त वेतन, C और D के संयुक्त वेतन से अधिक है लेकिन E का वेतन, A या B के वेतन से अधिक है
II. A के वेतन और C के वेतन के मध्य अंतर, D के वेतन और B के वेतन के मध्य अंतर से अधिक है जहां A और D का वेतन क्रमश: C और B के वेतन से अधिक है|
Q14. मिस्टर X के कितने बच्चे हैं?
I. मिस्टर X के आठ पुत्र हैं और प्रत्येक की एक बहन है|
II. मिस्टर X के पुत्रों की संख्या उसकी पुत्री (पुत्रियों) की संख्या का आठ गुना है|
Q15. B, D से किस प्रकार सम्बन्धित है?
I.C, A का पुत्र है और साथ ही D का पिता है|
II.B, C का भाई है और E, D की पत्नी है|
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!