हम सभी के मन में कुछ न कुछ करने की, बनने की इच्छा होती है, हम कुछ ऐसे सपने देखते हैं , जो हमारे जीवन में फिलहाल हाथ में नहीं होता है. और हम उसे प्राप्त करना चाहते हैं , हम ऐसे मकाम पर पहुंचना चाहते हैं, जहां वे किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जिसके जैसे हम बनना चाहते हैं. लेकिन जरूरी यही है कि हम अपने जीवन को इस प्रकार जियें कि वह हमारे सपने सच करने की राह में हर दिन कुछ काम करता हो, हमें अपने अपनों को अपने दिन भर के प्रयास में पूरे करते दिखना चाहिए, ताकि वे एक दिन सपने से लेकर हकीकत का सफर पूरा कर लें…
Top Performing
Daily Motivation : 26 JULY 2019
