जब आप किसी कार्य के लिए आगे बढ़ते हैं तो रुकावटें आपका रास्ता रोकती हैं, आपका लक्ष्य जितना बढ़ा होगा बाधाएं भी उतनी बढ़ी होंगी. पर जो दृढ़ता के साथ संघर्ष करता रहता है, वह सफलता अवश्य प्राप्त करता है. कामयाब लोग दुनिया की परवाह नहीं करते बल्कि खुद पर भरोसा रखते हैं. वह दुनिया के डर फैसला नहीं बदलते बल्कि अपनीं क़ाबलियत के दम पर दुनिया बदलने का निश्चय करते हैं. वहीँ नाकामयाब लोग एक कार्य शुरू तो करते हैं पर दुनिया और बाधाओं के डर से उसे अधूरा ही छोड़ देते हैं.