1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार

सुप्रभातम : आज का विचार | Latest Hindi Banking jobs_4.1



जीवन में कुछ न कुछ पाने का लक्ष्य हम सभी का  होता है, हम इसके ;लिए प्रयास करते हैं , और बार बार करते हैं , ताकि हमें अपना लक्ष्य मिल ही जाए, कई बार लक्ष्य तक पहुँचने का रास्ता कठिन लगने लगता है, या कभी  मानों मंजिल तक पहुंचना असम्भव लगने लगता है. लेकिन अपने प्रयासों से थककर हार मन लेना सबसे नकारात्मक विचार है. हमें असफलता मिलने का अर्थ हार नहीं होता, बल्कि खुद अपने प्रयासों के आगे हार जाना ही हर बन जाती है, इसलिए हार न मानते हुए हमें अपने प्रयासों को निरंतर बनाना होगा, ताकि लक्ष्य हमारी मुट्ठी में हो…