1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   29 April 2020 Daily GK Update:...

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 29 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. एडीबी ने भारत के COVID-19 तात्कालिक प्रयासों के लिए 1.5 अरब डॉलर के ऋण को दी मंजूरी

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत सरकार ने  COVID-19 महामारी से निपटने के अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 1.5 बिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ऋण का इस्तेमाल भारत की तत्कालि‍क प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इनमें बचाव एवं रोकथाम के साथ-साथ समाज के गरीबों एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर तबकों, विशेषकर महिलाओं और आवश्‍यक सुविधाओं से वंचित समूहों का सामाजिक संरक्षण जैसी तत्कालि‍क प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एडीबी अत्यधिक गरीबी के उन्‍मूलन के लिए अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एक समृद्ध, समावेशी, सुदृढ़ और सतत एशिया-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
  • एडीबी वर्ष 1966 में स्थापित किया गया, जिसमें 68 सदस्यों का स्वामित्व है जिनमें से 49 सदस्‍य इसी क्षेत्र के हैं। 
  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मासत्सुग असकावा.
2. ऑटोमोबाइल दिग्गज मारुति सुजुकी ने कम लागत वाले वेंटिलेटर का उत्पादन किया शुरू 
29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
ऑटोमोबाइल दिग्गज मारुति सुजुकी ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करने के लिए कम लागत वाले वेंटिलेटर विकसित किए हैं। यह उत्पादन उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में किया जा रहा है, जहाँ कंपनी इन वेंटिलेटर का उत्पादन करने के लिए Agva Healthcare स्टार्ट-अप की सहायता कर रही है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मारुति सुजुकी के अध्यक्ष: आर सी. भार्गव.
  • प्रबंध निदेशक और मारुति सुजुकी के सीईओ: केनिची आयुकावा.
  • मारुति सुजुकी का मुख्यालय: नई दिल्ली.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

3. जी-20 समूह ने लॉन्च की “Access to COVID-19 Tools Accelerator” पहल 

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
जी-20 समूह ने सऊदी अरब की अध्यक्षता में एक नई पहल “Access to COVID-19 Tools Accelerator” लॉन्च की है। ये नई पहल कार्रवाई के लिए तालमेल को बेहतर बनाने सहित सामूहिक भागीदारी के लिए अंतर-निर्भरता, समस्या को सुलझाने के लिए सबको एकजुट करने और नए COVID-19 उपचार एवं वैक्सीन तैयार करने के लिए निवेश का मार्गदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करेगी। साथ ही इसका उद्देश्य सभी सदस्यों को सभी संसाधनों की न्यायसंगत पहुँच प्रदान करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ये 20 सदस्यी समूह (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो हर महाद्वीप के विकसित और विकासशील दोनों देशों के नेताओं को एक मंच पर साथ लाता है।
  • G20 समूह के सदस्य देश है:- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू).
  • सऊदी अरब की राजधानी: रियाद; मुद्रा: सऊदी रियाल

राज्य समाचार

4. आंध्र प्रदेश सरकार ने आरंभ की “जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना” 

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में ‘जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना’ का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत, आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शुल्‍क प्रतिपूर्ति (reimbursement) महाविद्यालयों के खातों के बजाए विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में डाली जाएगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल: बिस्वा भूषण हरिचंदन.

व्यापार समाचार

5. एक्सिस बैंक, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में करेगा 29% हिस्सेदारी का अधिग्रहण 
29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह सौदा करीब 1,592 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि का होगा। इस सौदे से मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 30% तक बढ़ जाएगी। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज संयुक्त उद्यम में शेष 70% हिस्सा रखेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एक्सिस बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ: अमिताभ चौधरी
  • एक्सिस बैंक की टैगलाइन: बढ़ती का नाम जिंदगी.
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ: प्रशांत त्रिपाठी

नियुक्तियां

6. शिव दास मीणा ने संभाला हुडको के नए CMD का पदभार

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, शिव दास मीणा को तत्काल प्रभाव से छह महीने की अवधि के लिए आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हुडको का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • हुडको स्थापित: 1970.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

7. आखिरकार बंद हुआ उत्तरी ध्रुव के ऊपर बना ओजोन परत का सबसे बड़ा छेद 
29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

कॉपरनिकन एटमॉस्फियर ऑबजरवेशन सर्विस (CAMS) से ओजोन छेद पर निगरानी कर रहे वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उत्तरी ध्रुव में बना ओजोन छेद अब पूरी तरह से बंद हो गया है। उनके द्वारा बताया गया कि आर्कटिक के ऊपर 1 मिलियन वर्ग किलोमीटर में फैली ओजोन परत में हुआ सबसे बड़ा छेद असामान्य वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण अब बंद हो गया है। इस ओजोन छेद की पहचान वैज्ञानिकों ने पहली बार मार्च 2020 में की थी।

8. CSIR-CMERI ने विकसित किया “हास्पीटल केयर एस्सिटिव रोबोटिक डिवाइस”

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट के दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर लैब द्वारा एक कम लागत वाला रोबोटिक डिवाइस “Hospital Care Assistive Robotic Device (H-CARD)” विकसित किया गया है। इस रोबोटिक डिवाइस का उपयोग COVID-19 के मरीजों से नमूना संग्रह करने और उपचार के लिए किया जाएगा। इसके COVID-19 रोगियों का इलाज कर रहे फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही फायदेमंद होने की उम्मीद है क्योंकि अब वे संक्रमित व्यक्तियों से शारीरिक दूरी बनाये रखकर उनकी देखभाल करने में सक्षम होंगे ।

9. JNCASR के वैज्ञानिकों विकसित किया अल्जाइमर अवरोधक आधारित “बर्बेरिन” 

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR) के वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर अवरोधक आधारित “बर्बेरिन” विकसित किया है। JNCASR के वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक उत्पाद आधारित अल्जाइमर अवरोधक बनाने के लिए भारत एवं चीन में पाए जाने वाले आइसोक्विनोलीन प्राकृतिक उत्पाद बर्बेरिन का चयन किया। JNCASR के वैज्ञानिकों का यह शोध वैज्ञानिक पत्रिका iSceince में प्रकाशित किया गया है।

बैठक एवं सम्मलेन

10. भारत ने पीटरबर्ग जलवायु संवाद के 11 वें सत्र में लिया हिस्सा
29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
भारत ने पीटरबर्ग जलवायु संवाद के 11 वें सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पहले वर्चुअल पीटरबर्ग जलवायु संवाद में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस संवाद की मेजबानी जर्मनी ने की तथा इसकी सह-अध्यक्षता ब्रिटेन द्वारा की गई थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री: बाबुल सुप्रियो.

खेल समाचार

11. भारत के हाथ फिसली पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी 
29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी भारत से छिनकर सर्बिया को सौंप दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने 2017 में भारत साथ किए हस्ताक्षरित समझौते को रदद कर दिया है। इसके अलावा अब भारत को 500 यूएस डॉलर का रद्दीकरण शुल्क भी देना होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AIBA Founded: 1946.
  • AIBA की स्थापना: 1946
  • AIBA मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
  • AIBA अध्यक्ष: डॉ. मोहम्मद मोसाहसैन


महत्वपूर्ण दिन

12. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस: 29 अप्रैल 

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर 29 अप्रैल को International Dance Day यानि अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत यूनेस्को की कला प्रदर्शन के प्रमुख भागीदार अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (International Theatre Institute-ITI) की नृत्य समिति द्वारा की गई ।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान की स्थापना: 1948.
  • अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.

निधन

13. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन। साल 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चलने के बाद से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरवाट आ रही थी। उन्होंने अपने लगभग तीन दशक से अधिक लम्बे करियर में 50 से अधिक भारतीय फिल्मों और कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अभिनय किया था। इरफ़ान खान को साल 2011 में कला और सिनेमा में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

14. ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड होने वाले सिंगर ट्रॉय स्नेड का निधन

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड किए जाने वाले सुसमाचार संगीत (gospel) गायक ट्रॉय स्नेड का कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया है। ट्रॉय स्नेड को यूथ फ़ॉर क्राइस्ट के 1999 के एल्बम ‘हायर’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

15. लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी माइकल रॉबिन्सन का निधन

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का निधन। उनका जन्म 12 जुलाई, 1958 को इंग्लैंड के लीसेस्टर में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड में पांच क्लबों के लिए लगभग 300 से अधिक आधिकारिक मैच खेले, जिसमें लिवरपूल भी शामिल है।

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

29 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Watch Video on Current Affairs of 29th April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!