Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 28th March 2020:...

Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 28 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !






राष्ट्रीय समाचार

1. IIT-गांधीनगर ने लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए लॉन्च किया ‘Project Isaac’

Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
गांधीनगर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITGN) ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान छात्रों को रचनात्मक परियोजनाओं में व्यस्त रखने के लिए ‘Project Isaac’ लॉन्च किया है। इस परियोजना की प्रेणना सर आइजैक न्यूटन से ली गई है, जिन्हें 1665 में लंदन में फैले प्लेग के कारण ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज द्वारा घर भेजा दिया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईआईटी-गांधीनगर के निदेशक: प्रो सुधीर जैन.
  • आईआईटी-गांधीनगर की स्थापना: 2008.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 से मुक़ाबले करने के लिए दो अरब डॉलर की मानवीय राहत योजना की तैयार
Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया के 51 देशों में COVID-19 से लड़ने के लिए 2 बिलियन डॉलर की  वैश्विक मानवीय प्रतिक्रिया योजना (global humanitarian response plan) लॉन्च की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • 1948 से 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
    • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

    राज्य समाचार

    3. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रोबोट दे रहा COVID-19 संक्रामितों को जरुरी सेवाए

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) सरकारी अस्पताल में COVID-19 संक्रामित रोगियों को सेवा प्रदान करने के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का परीक्षण किया जा रहा है। इसे एक ट्रे (प्लेट) के साथ डिजाइन किया गया है जिसका इस्तेमाल निर्धारित गए मरीजों के पास दवा, भोजन और अन्य वस्तुओं को ले जाने के लिए किया जा सकता है। यह रोबोट बैटरी संचालित होगा, जिसकी लाइफ 4-5 वर्ष है। ह्यूमनॉइड रोबोट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का इस्तेमाल करके बिना निर्देशों के अपने कार्यों को पूरा करने के लिए करता है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • राजस्थान के सीएम: अशोक गहलोत
    • राजस्थान की राजधानी: जयपुर.
    • राजस्थान के राज्यपाल: कलराज मिश्र.

    4. गोवा बना COVID-19 के लिए self-assessment tool लॉन्च करने वाला पहला राज्य 

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    गोवा, COVID-19 के लिए एक स्व-मूल्यांकन उपकरण (self-assessment tool) लॉन्च करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। स्व-मूल्यांकन टूल, जिसे टेस्ट योरसेल्फ गोवा कहा जाता है। यह उपकरण लोगों को यह बिना डॉक्टर या अस्पताल आए पहचानने में मदद करता है कि क्या वे वायरस से संक्रमित हैं? यह टूल, तब व्यक्ति को self-quarantine, हेल्पलाइन नंबरों पर जानकारी देकर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचने के लिए आगे कदम उठाने में सहायता करेगा। यह उपकरण अंग्रेजी, कोंकणी और हिंदी में उपलब्ध है और यह स्मार्टफ़ोन पर भी काम करेगा।

    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

    • गोवा की राजधानी: पणजी
    • गोवा के मुख्यमंत्री: प्रमोद सावंत
    • गोवा के राज्यपाल: सत्य पाल मलिक

    अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग समाचार

    5. मूडीज ने वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को घटाकर किया 2.5% 

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    विश्व में अर्थव्यवस्थाओं पर रेटिंग जारी करने वाली मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 में भारत की जीडीपी ग्रोथ को अपने पहले पूर्वानुमान 5.3 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। ये कटौती कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के कारण की गई है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • मूडीज कॉर्पोरेशन, अमेरिकी व्यापार और वित्तीय सेवा कंपनी है।
    • मूडीज का मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है.

    6. CRISIL ने वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत के GDP विकास दर पूर्वानुमान में की कटौती

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    CRISIL ने साल 2021 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ को अपने पहले पूर्वानुमान 5.2 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। ये गिरावट कोरोनावायरस महामारी फैलने के कारण हो रहे नुकसान के कारण की गई है। भारत में महामारी के चलते लगाए गए 21 दिनों का लॉकडाउन से देश के आर्थिक दृष्टिकोण के लिए गंभीर समस्या पैदा हो गई है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • क्रिसिल के सीईओ: आशु सुयश.
    • क्रिसिल मुख्य अर्थशास्त्री: धर्मकीर्ति जोशी.
    • क्रिसिल का मुख्यालय: मुंबई.


    नियुक्तियां

    7. SK  गुप्ता और KM प्रसाद बने CBDT बोर्ड के नये सदस्य 

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दो भारतीय राजस्व सेवा  (IRS) के अधिकारियों कृष्ण मोहन प्रसाद और सतीश कुमार गुप्ता को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) बोर्ड के सदस्यों के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।
    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
    • सीबीडीटी के अध्यक्ष: प्रमोद चंद्र मोदी.

    रक्षा समाचार

    8. सेना प्रमुख नरवाणे ने COVID -19 से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ किया शुरु

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने सरकार द्वारा कोरोनोवायरस को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने और सुरक्षा बलों को इस महामारी से बचाने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत सेना भारत सरकार का इस घातक बीमारी से लड़ने में सहयोग करेगी।  सेना ने अब तक कुल 8 क्वारंटाइन शिविर स्थापित किए हैं।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • 28 वें सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज मुकुंद नरवाने.
    • भारतीय सेना का आदर्श वाक्य: “Service Before Self”.
    • भारतीय सेना का मुख्यालय: नई दिल्ली.

    विविध समाचार

    9. एबट लैब्स ने कोरोनावायरस की 5 मिनट में पुष्टि करने वाली टेस्ट किट की लॉन्च

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
    अमेरिका की एबॉट लेबोरेटरीज ने कोरोनोवायरस की जाँच करने के लिए एक नई टेस्ट किट तैयार की है, जिससे केवल 5 मिनटों के अन्दर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। ये चिकित्सा बनाने वाली कंपनी 1 अप्रैल से प्रत्येक दिन 50,000 परीक्षण करने की योजना पर काम कर रही है। ये तकनीक इलिनोइस-आधारित एबॉट के आईडी नाउ प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, जो कि वर्तमान में अमेरिका में उपलब्ध सबसे आम की परीक्षण केंद्र है, जिसकी कुल 18,000 इकाइयाँ फैली हुई हैं।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • एबॉट प्रयोगशालाओं का मुख्यालय: शिकागो, इलिनोइस, संयुक्त राज्य.
    • एबॉट लेबोरेटरीज के सीईओ: माइल्स डी. व्हाइट.

    10. NTPC ने किया THDC और NEEPCO का अधिग्रहण  

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
    नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने दो जल विद्युत उत्पादक फर्मों, टिहरी हाइड्रो पावर कॉम्प्लेक्स (THDC) इंडिया और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (NEEPCO) में 11,500 करोड़ रुपये में केंद्र की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के तहत, NTPC ने THDC India Ltd (THDCIL) में 7,500 करोड़ रुपये की 74.496% इक्विटी हिस्सेदारी और पूर्वोत्तर इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPC) में अपनी 100% इक्विटी क्रमशः 4,000 करोड़ रुपये में हासिल कर ली है।

    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
    • NTPC का मुख्यालय: नई दिल्ली.
    • NTPC के अध्यक्ष और एमडी: गुरदीप सिंह.

    Challenge : Solve करें करेंट अफेयर्स के ये Top 20 Important Questions

    जानिए, 21 दिन के Lockdown को Useful बनाने के Top 5 Tips

    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
    Watch Current Affairs Video of 28th March 2020:

    All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
    Daily GK Update 28th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1