Latest Hindi Banking jobs   »   27th June 2020 Daily GK Update:...

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 27 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Maha Parwana, UDMA, Yes Bank, IMF, Swiss banks आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राज्य समाचार

1. महाराष्ट्र सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए “महा परवाना” योजना का किया शुभारंभ

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए “महा परवाना” योजना शुरू की है। यह योजना प्रोत्साहन और एकल-खिड़की क्लीयरेंस प्रणाली की सुविधा देगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.

बैंकिंग समाचार

2. यस बैंक ने ‘युवा पे’ मोबाइल ऐप लॉन्च करने के लिए UDMA के साथ की साझेदारी

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
यस बैंक ने अपनी डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप ‘Yuva Pay’ को लॉन्च करने के लिए UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के माध्यम से, बैंक अपने ग्राहकों को संपर्क रहित भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। इस ऐप की मदद से ग्राहक अपने सभी बिलों (नगर निगम, घर, जल कर, बिजली, एलपीजी, डीटीएच, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस सहित) का भुगतान करने के साथ-साथ और रिटेल दुकानों, बीमा नवीनीकरण, फास्टैग रिचार्ज, EMI जैसे भुगतान करने में सक्षम होंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • यस बैंक के एमडी और सीईओ: प्रशांत कुमार.
  • यस बैंक टैगलाइन: Experience our Expertise.

व्यापार समाचार

3. सचिन बंसल के स्टार्टअप “Navi” ने लॉन्च की नई इंस्टेंट लोन ऐप  

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की फाइनेंसियल सर्विसेज स्टार्टअप कंपनी “Navi” ने मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए एक मोबाइल ऐप ” Navi lending” लॉन्च की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • Navi मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.
  • Navi स्थापित: 2018.

रैंक और रिपोर्ट

4. स्विस बैंकों में जमा पैसे के मामले में भारत फिसलकर पहुँचा 77 वें स्थान पर

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने अपने ‘Annual banking statistics, 2019’ जारी किए हैं। SNB द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत अपने नागरिकों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में तीन पायदान फिसलकर 77 वें स्थान पर आ गया है। हालांकि, कई पड़ोसी देश इस सूची में भारत से नीचे हैं। इनमें पाकिस्तान 99वें, बांग्लादेश 85वें, नेपाल 118वें, श्रीलंका 148वें, म्यांमार 186वें और भूटान 196वें स्थान पर है।
यहां सूची में शामिल शीर्ष तीन देशों की रैंक दी गई है:


रैंक
देश
1st
ब्रिटेन (यूके)
2nd
अमेरिका (यूएस)
3rd
वेस्ट इंडीज
77th
भारत

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • स्विस नेशनल बैंक (SNB) मुख्यालय: ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड.
  • स्विस नेशनल बैंक (SNB) के अध्यक्ष: थॉमस जॉर्डन.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

5. मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखा जाएगा नासा मुख्यालय का नाम 

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम इसका इतिहास रचने वाले इंजीनियरों में से एक मैरी डब्ल्यू जैक्सन के नाम पर रखने का ऐलान किया। यह जानकारी नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन द्वारा साझा की गई ।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नासा का मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.

खेल समाचार

6. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेगा फीफा महिला विश्व कप 2023 की मेजबान

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
फीफा महिला विश्व कप 2023™ की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा की जाएगी। फुटबॉल फेडरेशन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड फुटबॉल द्वारा संयुक्त प्रस्ताव को फीफा परिषद के सदस्यों द्वारा डाले गए 35 वोटों में से 22 वोट मिले। फीफा महिला विश्व कप 2023, 32 टीमों के साथ होने वाला पहला संस्करण होगा और साथ ही यह दो फेडरेशनों (AFC और OFC) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा मेजबानी में आयोजित होने वाला पहला टुर्नामेंट भी होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • फीफा का मुख्यालय: ज़्यूरिख़, स्विट्जरलैंड.
  • फीफा के अध्यक्ष: जियाननी इन्फेंटिनो.
7. राहुल द्रविड़ विजडन इंडिया पोल में सचिन तेंदुलकर को हराकर बने भारत के ग्रेट टेस्ट बल्लेबाज
27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
हाल ही में विजडन इंडिया द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, राहुल द्रविड़ को अब तक का सबसे महान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज माना गया हैं। द्रविड़ ने इस सर्वेक्षण के अंतिम दौर की वोटिंग में सचिन तेंदुलकर को हराकर से खिताब अपने नाम किया है। कुल 11,400 प्रशंसकों ने अंतिम दौर की वोटिंग भाग लिया, जिसमे द्रविड़ को 52 फीसदी वोट मिले।  पोल के शुरुआती दौर में 16 अन्य महान भारतीय बल्लेबाजो को शामिल किया गया था, जिसमे सुनील गावसकर और विराट कोहली भी शामिल थे।

महत्वपूर्ण दिन

8. सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस: 27 जून

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
वर्ष 2017 के बाद से हर साल 27 जून को विश्व स्तर पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस मनाया जाता है। इस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था में लोगों के योगदान के लिए सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मुख्यालय: नई दिल्ली.

निधन

9. वीर चक्र से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर परवेज जामस्जी का निधन
27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर (रि,) परवेज जामस्जी का निधन। वे 1965 में सेना में हुए और 1985 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पराक्रम के साथ वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया। दिसंबर 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान, फ्लाइट लेफ्टिनेंट परवेज रुस्तम जामस्जी एक हेलीकॉप्टर इकाई उड़ा रहे थे। जिस पर दुश्मन द्वारा दो बार मशीन गन और दो बार मोर्टार से हमला किया गया। अद्भुत शौर्य और चतुराई का प्रदर्शन करते हुए वह अपने हेलीकॉप्टर को वापस ले आए।

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 15 जून से 21 जून 2020 तक | Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 15 जून से 21 जून 2020 तक

27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Watch Video Current Affairs show of 27th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
27th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1