Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 25th March 2020:...

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 25 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. ALL INDIA Lockdown, आज रात 12 बजे से 21 दिनों तक देशव्यापी लॉकडाउन  – मोदी

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
आज शाम 8 बजे भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में संबोधित किया. जिसमें देश व्यापी लॉकडाउन की बात कही गई हैं. आज रात 12 बजे से 21 दिन तक अर्थात 14 अप्रैल तक के लिए National Lockdown की घोषणा की है. हम समझते हैं कि यह मुश्किल घड़ी है पर आपको धैर्य रखना चाहिए. PM मोदी ने अपनी स्पीच का अंत इस वाक्य से किया “जान है तो जहान हैं”

2. देश में लागू हुआ 21 दिनों का लॉकडाउन: जाने कौन-सी आवश्यक सेवाए रहेंगी चालू और किन पर होगी पाबंदी 

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में पूरे देश में 25 मार्च 2020 से अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की है। भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन का फैसला तेजी से फैल रहे COVID-19 महामारी की रोकथाम के लिए निवारक उपाय के तौर पर लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान, देश के नागरिकों को जीवन बिताने के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ सेवाओं की आवश्यकता होगी।


3. वित्त मंत्री ने आयकर से संबंधित समय सीमाओं को जून 2020 तक बढ़ाने की कि घोषणा

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर से संबंधित निर्धारित समय सीमा को 30 जून 2020 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इन विस्तारित समय सीमा से करदाताओं को राहत मिलने की संभावना है। कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों को होने वाली कठिनाई को देखते हुए विचार करने के बाद वित्त मंत्री ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिए है, जिनमे आयकर रिटर्न (वित्‍त वर्ष 2018-19) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 करने का फैसला किया गया है।

4. आईआईटी मद्रास जुलाई में करेगा ग्लोबल हाइपरलूप पॉड स्पर्धा की मेजबानी 

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
मद्रास का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हाइपरलूप के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए भारत की पहली वैश्विक हाइपरलूप पॉड स्पर्धा का आयोजन ‘भारतीय हाइपरलूप पॉड स्पर्धा‘ के रूप में करेगा।  आईआईटी मद्रास की आविष्कार टीम 2019 हाइपरलूप पॉड प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली एशिया की एकमात्र टीम थी, जिसने भारत का पहला स्व-चालित हाइपरलूप विकसित किया है। 

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

5. सुनील छेत्री Covid-19 के खिलाफ फीफा के जागरूकता अभियान में होंगे शामिल 

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को फीफा के Covid-19 के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के लिए चुना गया। फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनोवायरस से निपटने के लिए विश्व-प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नेतृत्व वाला एक नया जागरूकता अभियान शुरू किया है। 
‘Pass the message to kick out coronavirus’‘ शीर्षक अभियान को कोरोनावायरस से निपटने के लिए लॉन्च किया गया है। 13 भाषाओं में आने वाले इस वीडियो जागरूकता अभियान का नेतृत्व 28 खिलाड़ियों द्वारा किया, जिनमें अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी और विश्व कप विजेता फिलिप लाहम, इस्कॉन लिलियास और कार्स पुयोल जैसे अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फीफा के अध्यक्ष: गियान्नी इन्फेंटिनो; स्थापित: 21 मई 1904.
  • मुख्यालय: ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड.

राज्य समाचार

6. आज मनाया जाएगा तेलुगु नववर्ष “उगाड़ी”, लोगों से घर में रहकर मनाने की कि गई अपील 

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
आज दोनो तेलुगु राज्यों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेलुगु नव वर्ष दिवस ‘उगाड़ी’ मनाया जा रहा है। यह उत्सव हिंदू चंद्र कैलेंडर की शुरुआत यानि नववर्ष को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। हालाँकि कोरोनोवायरस के चलते लगे देश भर में लागू लॉकडाउन से इस पारंपरिक उत्साह और उल्लास में बाधा डाल दी है, और लोगो से  इस प्रथागत उत्सवों को घरों में रहकर सु‍रक्षित ढंग से मनाने की अपील की गई हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल: बिस्वभूषण हरिचंदन.
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाई एस जगनमोहन रेड्डी.
  • आंध्र प्रदेश की राजधानी: अमरावती.
  • तेलंगाना की राजधानी: हैदराबाद.
  • तेलंगाना  राज्यपाल: डॉ तमिलिसाई सौंदराराजन.
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री: के. चंद्रशेखर राव.

नियुक्तियां

7. समीर अग्रवाल होंगे वॉलमार्ट इंडिया के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Sसमीर अग्रवाल को भारत में वॉलमार्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह 1 अप्रैल 2020 से कृष अय्यर के स्थान पर सीईओ के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वॉलमार्ट इंडिया भारत में 28 बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी स्टोर्स का संचालन कर रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • वॉलमार्ट इंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: डग मैकमिलन.

पुरस्कार

8. उपन्यासकार रुचिका तोमर ने जीता साल 2020 का पेन / हेमिंग्वे पुरस्कार  

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
समीक्षकों द्वारा पसंद की गई डेब्यू उपन्यासकार रुचिका तोमर को उनके पहले उपन्यास “A Prayer for Travelers” के लिए साल 2020 के PEN / हेमिंग्वे अवार्ड का विजेता घोषित किया गया हैं। यह 9 जुलाई, 2019 को प्रकाशित किया गया था। स पुरस्कार में 25,000 US डॉलर का पुरस्कार और 10,000 डॉलर की कीमत की 1 महीने की रेजिडेंसी फेलोशिप (जिसमे सभी फाइनलिस्ट और रनर अप भी शामिल है) ।

बैठक एवं सम्मलेन

9. सऊदी अरब के किंग करेंगे जी 20 नेताओं के शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद एक्स्ट्राऑर्डिनेरी वर्चुअल जी 20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे। इस G20 शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के नेता हिस्सा लेंगे। ये शिखर सम्मेलन कोरोनोवायरस महामारी से निपटने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित किया जा रहा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जी 20 समूह (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो हर महाद्वीप के दोनों विकसित और विकासशील देशों के नेताओं को एक साथ मंच पर लाता है.
  • जी 20 समूह के सदस्य अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रिपब्लिक ओ एफ कोरिया, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू). हैं.

रक्षा समाचार

10. अमेरिकी और यूएई के सैनिकों बीच Native Fury अभ्यास हुआ आरंभ
Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
अबू धाबी में अमेरिकी मरीन और संयुक्त अरब अमीरात बलों के बीच द्विवार्षिक किया जाने  वाला अभ्यास Native Fury (नेटिव फेरी) शुरू किया गया है। नेटिव फेरी नामक ये द्विवार्षिक अभ्यास, अमेरिकी और संयुक्त अरब अमीरात बलों के बीच घनिष्ठ संबंध को दर्शाता है। इस अभ्यास में सेना, मरीन और नौसेना के 4,000 सैनिकों ने कुवैत से आए वाहनों और अन्य उपकरणों के साथ पोर्टेबल पियर प्रणाली का उपयोग करके अल-हमरा में डिएगो गार्सिया के द्वीप पर अभ्यास किया जाएगा।

खेल समाचार

11. कोरोनोवायरस के चलते अब टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक के लिए किया गया स्थगित

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। एक बयान में कहा गया कि पूरी दुनिया इस समय कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने में जुटी हुई है और इसी को ध्यान में रखते हुए जापान के प्रधान मंत्री शिंजो आबे और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख ने टोक्यो 2020 खेलों को एक वर्ष के लिए टालने के लिए सहमति जताई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष: थॉमस बाच.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना: 23 जून 1894.
  • जापान के प्रधान मंत्री: शिंजो आबे.
  • जापान की राजधानी: टोक्यो; जापान की मुद्रा: जापानी येन.

महत्वपूर्ण दिन

12. हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 25 मार्च

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 मार्च को International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members यानि हिरासत में रखे गए एवं लापता सदस्यों के लिए एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हर साल पूर्व पत्रकार और जो पूर्वी फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) के लिए काम करने वाले एलेक कॉललेट के अपहरण की तारीख को चिह्नित करने के लिए निर्धारित किया गया है, जिनका 1985 में एक बंदूकधारी द्वारा अपहरण कर लिया गया था और जिनका शरीर आखिरकार 2009 में लेबनान की बेका घाटी में मिला था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर 1945 को स्थापित देशों के बीच एक संगठन है.
13. गुलामी का शिकार हुए लोगों और खरीदे या बेचे गए गुलामों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 25 मार्च
Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हर साल 25 मार्च को International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade अर्थात् गुलामी का शिकार लोगों और खरीदे या बेचे गए गुलामों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 की थीम है: “Confronting Slavery’s Legacy of Racism Together”

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

विविध समाचार

14. YouTube ने भारत में घटाई वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी 

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफार्म “YouTube” ने 31 मार्च 2020 तक भारत के उपयोगकर्ताओं के लिए स्ट्रीमिंग क्वालिटी कम करने का फैसला किया है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान इंटरनेट नेटवर्क पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को कम करने के लिए YouTube ने अस्थायी रूप से हाई डेफिनेशन (एचडी) और अल्ट्रा हाई डेफिनेशन के कंटेंट (उपलब्ध वीडियों एवं सामग्री) को स्टैण्डर्ड डेफिनेशन (एसडी) पर डिफ़ॉल्ट कर दिया है। ले बोझ को कम करने के लिए सरकार और नेटवर्क ऑपरेटरों का समर्थन करने के लिए यह निर्णय लिया है। इससे पहले पिछले हफ्ते यूट्यूब द्वारा यूरोपीय संघ (ईयू) में भी यह निर्णय लागू किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूट्यूब के सीईओ: सुसान वोज्स्की.

Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Watch Current Affairs Video of 25th March 2020:

 

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
Daily GK Update 25th March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1