Latest Hindi Banking jobs   »   25th July 2020 Daily GK Update:...

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 25 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Russia, RBI, SBTi, IOB, Tata AIA Life Ltd, BRICS CCI आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




अंतरराष्ट्रीय समाचार 

1. रूस ने 3 डी-प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का किया सफल परिक्षण

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • रूस ने MGTD-20 गैस टरबाइन 3 डी-प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल उड़ान परीक्षण कर लिया है। यह उड़ान परीक्षण ततारस्तान के कज़ानबश विमानन केंद्र में किया गया। 
  • इसका उत्पादन 2021-2022 के लिए निर्धारित है। 
  • इस नई तकनीक से मुख्य इंजन के एलिमेंट्स के उत्पादन में लगने वाला समय लगभग 20 गुना कम हो जाएगा और इसके उत्पादन की लागत में भी दो गुना से अधिक की कमी आएगी। 
  • दिसंबर 2019 में, फाउंडेशन ने 3 डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके बनाए गए छोटे आकार के गैस टरबाइन विमान इंजन के सफल परीक्षणों की जानकारी दी थी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन.
  • रूस की राजधानी: मास्को.

बैंकिंग समाचार

2. रिज़र्व बैंक ने जारी की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, जुलाई 2020
25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • Financial Stability Report July 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) का 21 वां अंक जारी किया है। 
  • यह वित्तीय स्थिरता की उप-समिति और वित्तीय स्थिरता के जोखिमों से संबंधित विकास परिषद  (Financial Stability and Development Council- FSDC) के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाता है।
  •  इस रिपोर्ट में वित्तीय क्षेत्र के विकास और विनियमन से संबंधित समसामयिक मुद्दों के संदर्भ में वित्तीय प्रणाली के दृढ़तालेपन पर भी विचार-विमर्श किया गया है।
वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (Financial Stability Report) की मुख्य बातें:
  • COVID-19 के जवाब में, एक अभूतपूर्व पैमाने पर राजकोषीय, मौद्रिक और नियामक हस्तक्षेपों के संयोजन ने वित्तीय बाजारों के सामान्य कामकाज को सुनिश्चित किया है।
  • अति-लीवरेज गैर-वित्तीय क्षेत्र, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, और महामारी के कारण हुए आर्थिक हानि वैश्विक आर्थिक संभावनाओं के प्रमुख जोखिम हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • RBI के गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई.
  • RBI की स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

समझौता

3. अडानी पोर्ट्स ने विज्ञान-आधारित लक्ष्य पहल SBTi पर किए हस्ताक्षर 

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) विज्ञान-आधारित लक्ष्य पहल (SBTi) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बन गया है। 
  • SBTi पर हस्ताक्षर करने के बाद, APSEZ ने अपनी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में विज्ञान-आधारित उत्सर्जन में कमी करने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। 
  • ये लक्ष्य पूर्व-औद्योगिक लेवल से 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक ग्लोबल वार्मिंग रखने के अनुरूप होंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: करण अडानी.

नियुक्तियां

4. पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को बनाया गया IOB का नया MD और CEO

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • भारत सरकार द्वारा पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। 
  • वह कर्णम सेकर का स्थान लेंगे, जो 30 जून, 2020 को IOB के एमडी और सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए है। 
  • सेनगुप्ता की नियुक्ति सेवानिवृत्ति की तारीख 31 दिसंबर, 2022 अथवा अगले आदेश तक के कार्यकाल के लिए की गई है।

5.  टाटा AIA लाइफ लिमिटेड ने नवीन ताहिलानी को नियुक्त किया अपना MD और CEO 

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • नवीन ताहिलानी को टाटा AIA लाइफ लिमिटेड द्वारा अपना प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। 
  • वह वर्तमान सीईओ ऋषि श्रीवास्तव से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समूह एजेंसी वितरण, एआईए समूह, हांगकांग में नियुक्त किया गया है। 
  • ताहिलानी को एक्सिस बैंक ने ग्रुप एक्जीक्यूटिव- बैंकिंग ऑपरेशन और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख के रूप में चुना था।

6. साहिल सेठ को ब्रिक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का मानद सलाहकार किया गया नियुक्त 

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • साहिल सेठ को ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Chamber of Commerce and Industry-CCI) के युवा नेताओं की संचालन समिति का मानद सलाहकार नियुक्त किया गया है। 
  • उनकी नियुक्ति 2020-2023 की अवधि के लिए की गई है। 
  • सेठ वर्तमान में मुंबई सीमा शुल्क में उपायुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
  • ब्रिक्स CCI मूल संगठन है जो ब्रिक्स राष्ट्रों में वाणिज्य और उद्योग को प्रोत्साहित करता है और सभी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों से व्यवसायों और युवा उद्यमियों के MSME वर्ग के लिए एक सक्षम समर्थन प्रणाली तैयार करता है। 
  • मानद सलाहकार समिति का प्रमुख उद्देश्य ब्रिक्स देशों में खुद को व्यवस्थित करना है, ये देश तीन साल की समयावधि के लिए इस समिति की अध्यक्षता करेंगे.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ब्रिक्स के सदस्य देश हैं: ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका.

7. रीवा गांगुली दास को नियुक्त किया गया विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व)

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास को सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है। 
  • वह विजय ठाकुर सिंह की जगह लेंगी, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

खेल समाचार

8. श्रीपली वीराकोडी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • श्रीलंका की गेंदबाज ऑलराउंडर श्रीपली वीराकोडी (Sripali Weerakkody) ने तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 
  • उन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए 89 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 58 T20Is  (ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय) मैच खेले।
  • श्रीपाली वीराकोडी ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2018 में खेला था और उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में श्रीलंका के लिए वनडे में 722 रन और 58 विकेट, और 209 रन और T20Is में 31 विकेट हासिल किए।

विविध समाचार

9. मुथूट फिनकॉर्प ने MSMEs के लिए लॉन्च किया “Restartindia” पोर्टल 

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • केरल स्थित NBFC मुथूट फिनकॉर्प द्वारा “Restartindia” नामक पोर्टल लॉन्च किया गया है। 
  • यह पोर्टल देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र के व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए लॉन्च किया गया है। 
  • पोर्टल बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान तलाशने के साथ-साथ लघु और सूक्ष्म उद्यमों पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित करेगा। 
  • मुथूट फिनकॉर्प और INKtalks सलाहकार सहयोग के लिए एक स्वतंत्र और खुला मंच है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री: नितिन जयराम गडकरी.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 13 जुलाई से 19 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
25 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
25th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1