Latest Hindi Banking jobs   »   23rd June 2020 Daily GK Update:...

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 23 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Virtual Healthcare & Hygiene EXPO 2020, PRMIA, WWE, Yes Bank, UCO Bank, ISRO आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. मनसुख मंडाविया ने किया भारत के पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्घाटन

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

जहाजरानी और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने भारत के सबसे बड़े पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का शुभारंभ किया है। इस एक्सपो का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री: डी. वी. सदानंद गौड़ा.

नियुक्तियां

2. नीरकर प्रधान बने PRMIA के नए प्रमुख 

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
डॉ. नीरकर प्रधान को नए भारतीय कार्यालय पेशेवर जोखिम प्रबंधकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (Professional Risk Managers’ International Association) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। प्रधान ने भारतीय स्टेट बैंक और भारत और यूरोप में जेनरल ग्रुप की टीमों का नेतृत्व किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य
  • प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर्स इंटरनेशनल एसोसिएशन (PRMIA) स्थापित: 2002
  • प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर्स इंटरनेशनल एसोसिएशन (PRMIA) मुख्यालय: विलमिंगटन, डेलावेयर, संयुक्त राज्य अमेरिका.
3. WWE रेसलिंग लीजेंड अंडरटेकर ने संन्यास का किया ऐलान
23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

रेसलिंग लीजेंड और WWE चैंपियन “द अंडरटेकर” ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है। अंडरटेकर का आखिरी मुकाबला रैसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। उनका मूल नाम मार्क कैलावे (Mark Calaway) है।

बैंकिंग समाचार

4. यस बैंक ने ‘Swasth Card’ लॉन्च करने के लिए अफोर्डप्लान के साथ मिलाया हाथ

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
यस बैंक ने स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत को-ब्रांडेड हेल्थकेयर कार्ड Swasth Card’ लॉन्च करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप “Affordplan” के साथ साझेदारी की है। यस बैंक के वॉलेट को भी Affordplan Swasth के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे Affordplan Swasth ऐप पर मौजूद व्यापारी भागीदारों को भुगतान करने के लिए वॉलेट QR स्कैन करने में सक्षम बनाया जा सके। चिप-सक्षम कार्ड, डिजिटल वॉलेट, लक्ष्य-आधारित बचत, ऋण और बीमा से लैस यह स्वच्छ कार्यक्रम ऐसे परिवारों तक पहुंच का विस्तार करता है जो उपचारात्मक देखभाल के साथ-साथ बचाव की मांग करते है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • यस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • यस बैंक के एमडी और सीईओ: प्रशांत कुमार.
  • यस बैंक टैगलाइन: Experience our Expertise.

5. यूको बैंक ने बीमा उत्पाद बेचने के लिए चार बीमा कंपनियों के साथ किया समझौता

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
यूको बैंक ने देश भर में मौजूद अपनी शाखाओं के नेटवर्क के जरिए अपने ग्राहकों को विभिन्न बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए चार बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया है। ऋणदाता SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनीओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी और रेलिगेयर इंश्योरेंस कंपनीस्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर अपने उत्पादों की बिक्री करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • यूको बैंक का मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
  • यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): अतुल कुमार गोयल.

पुरस्कार 

6. अमर्त्य सेन ने जीता जर्मन बुक ट्रेड का शांति पुरस्कार 

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
जर्मन बुक ट्रेड ने अपने प्रतिष्ठित 2020 शांति पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री और दार्शनिक अमर्त्य सेन को चुना है। उन्हें वैश्विक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सामाजिक असमानता के मुद्दों को संबोधित करने के लिए अग्रणी काम के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Science and Technology

7. इसरो को लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट के लिए  मिला पेटेंट 

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को इसके लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG) के लिए पेटेंट मिल गया है। लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG) मानव अंतरिक्ष यान के लिए एक सुरक्षात्मक परिधान है। यह एक फिटिंग सूट है जो गर्दन से लेकर पैर तक के सभी अंगों को पूरा कवर करता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • इसरो के निदेशक: के. सिवन, मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापित: 1969.

पुस्तकें एवं लेखक

8. अमीश त्रिपाठी ने अपनी नई किताब ‘Legend of Suheldev की लॉन्च

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
अमीश त्रिपाठी ने अपनी नई फिक्शन बुक ‘Legend of Suheldev: The King Who Saved India’ का विमोचन किया है। यह पुस्तक वेस्टलैंड पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक भारतीय राजा सुहेलदेव के बारे में है जिन्होंने अपने देश की रक्षा करने के लिए लड़ाई लड़ी, विशाल व्यक्तिगत तपस्या की, उज्ज्वल पहल दिखाई और राष्ट्र के अंदर हर किसी को उनके धर्म, स्थान, क्षेत्र, के बारे में जागरूक किया।

महत्वपूर्ण दिन

9. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस: 23 जून

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष 23 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिन विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान को उजागर करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया  है। इस दिन को दुनिया भर में विभिन्न सार्वजनिक सेवा संगठनों और विभागों द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाता है, ताकि समुदाय में विकास और सुधार करने में लोक सेवकों की भूमिका को पहचानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा सकें।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी। एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव हैं.

10. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस: 23 जून

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
हर साल 23 जून को विश्व स्तर पर International Widows Day यानि अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन व्यापक रूप से विधवाओं की आवाज़ों और उन्हें होने वाले अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनके द्वारा किए जाने वाले अद्वितीय समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य
  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी। श्री एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव हैं.
11. Olympic Day अथवा ओलंपिक दिवस: 23 जून 
23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Olympic Day: हर साल 23 जून को विश्व स्तर पर ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष, COVID-19 महामारी के चलते ओलंपिक मूवमेंट दुनिया का पहला सबसे बड़ा 24 घंटे का डिजिटल-ओलंपिक वर्कआउट बनाकर ओलंपिक दिवस 2020 मनाएगा। इसके लिए, ओलंपिक चैनल ओलंपिक एथलीटों द्वारा एक नया होम वर्कआउट वीडियो बना जा रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष: थॉमस बाख.

निधन

12. फिल्म निर्माता स्टीव बिंग का निधन

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
फिल्म निर्माता और समाज-सेवी स्टीव बिंग का निधन। उन्होंने Get Carter और Every Breath जैसी फिल्में बनाने के साथ-साथ कंगारू जैक फिल्म की पटकथा भी लिखी थी।

13. मेजर जनरल (रि.) लछमन सिंह लेहल का निधन

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

मेजर जनरल (रि.) लछमन सिंह लेहल का निधन। वह देश के सबसे बेहतरीन सैन्य जाबाजों में से थे और 1948 और 1971 दोनों युद्धों में भाग लेने वाले जीवित अधिकारियों में से एक थे। उन्हें 1943 में रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी में कमीशन दिया गया था।

विविध समाचार

14. प्रकाश जावड़ेकर ने ‘कान फिल्म मार्केट 2020’ में किया वर्चुअल इंडिया पवेलियन का उद्घाटन 

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने ‘कान फिल्म मार्केट 2020’ में ‘वर्चुअल इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया, जिसमें कान फिल्म महोत्सव में भारत की भागीदारी की शुरुआत हुई। ई-उद्घाटन के दौरान, मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बिरादरी को भारत में फिल्म की शूटिंग करने और विश्व बाजार में इनकी बिक्री करने के लिए आमंत्रित किया। इस वर्ष फेस्टिवल के दौरान पहली बार भारतीय पवेलियन में दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनके नाम हैं: माईघाट: क्राइम नंबर 103/200 (मराठी) और हेल्लारो (गुजराती)

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 15 जून से 21 जून 2020 तक | Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 15 जून से 21 जून 2020 तक

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Watch Video Current Affairs show of 23rd June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
23rd June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1