Latest Hindi Banking jobs   »   20th August 2020 Daily GK Update:...

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 20 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे National Recruitment Agency, Dominican Republic, LVB DigiGo, YES Bank, ADB आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन की दी मंजूरी 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी” (National Recruitment Agency) के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है। 
  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) का उद्देश्य केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाना होगा। 
  • NRA में रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय / वित्तीय सेवा विभागSSC और RRB सहित IBPS के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एनआरए एक विशेषज्ञ निकाय के रूप में एनआरए केन्द्र सरकार की भर्ती के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का पालन करेगी। 
  • भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के लिए 1517.57 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

To read the complete article: Click Here

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. लुइस एबिनडर चुने गए डोमिनिकन रिपब्लिक के नए राष्ट्रपति
20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • लुइस रोडोल्फो एबिनडर कोरोना (Luis Rodolfo Abinader Corona) ने डोमिनिकन रिपब्लिक के 54 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। 
  • वह लिबरेशन पार्टी के डैनिलो मदीना का स्थान लेंगे। 
  • एबिनडर की मॉडर्न रिवोल्यूशनरी पार्टी (PRM) ने हाल में हुआ चुनाव में 53% वोट अपने नाम किया, जबकि सत्तारूढ़ PLD के उम्मीदवार रहे गोंज़ालो कैस्टिलो को कुल 37.7% वोट मिले।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • डोमिनिकन रिपब्लिक कैपिटल: सेंटो डोमिंगो.
  • डोमिनिकन गणराज्य मुद्रा: डोमिनिकन पीसो.

बैंकिंग समाचार

3. लक्ष्मी विलास बैंक ने इंस्टेंट खाता खोलने की सुविधा “LVB DigiGo” का किया शुभारंभ 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) ने ग्राहकों को इंस्टेंट बचत खाता खोलने में सक्षम बनाने के लिए एक नई डिजिटल पहल LVB DigiGo लॉन्च की है। 
  • बैंक की नई पहल से लोगों को वेबसाइट के माध्यम से जरुरी बैंकिंग सेवाओं का तुरंत लाभ उठाने में मदद मिलेगी। 
  • कोई भी लक्ष्मी DigiGo ग्राहक, अपने निकटतम एलवीबी शाखा जाकर अपने “लक्ष्मी डिजीगो” खाते को बदलकर पूरी तरह से चुनिंदा नियमित खाता और चेक बुक, डेबिट कार्ड और अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय: चेन्नई.
  • लक्ष्मी विलास बैंक के एमडी और सीईओ: एस सुंदर (अंतरिम).

4. यस बैंक ने शुरू की विशेष सुविधा ‘Loan against Securities’ 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • यस बैंक द्वारा अपने लोन इन सेकंड्स प्लेटफॉर्म के तहत एक विशेष डिजिटल समाधान ‘Loan against Securities’ लॉन्च किया गया है। 
  • “Loan against Securities” ग्राहकों के पास रखी उनकी प्रतिभूतियों के एवज में ऋण सुविधा का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा। 
  • इसमें ग्राहकों को अपनी प्रतिभूतियों को बेचने के बजाय केवल गिरवी रखकर ऋण मिल सकेगा। 
  • “Loan against Securities” सुविधा के तहत मान्य प्रतिभूतियां होंगी: शेयर, इक्विटी और डेब्ट म्यूचुअल फंड, किसान विकास पत्र (KVP), फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान (FMP), LIC एवं चयनित निजी कंपनियां द्वारा जारी बीमा पॉलिसियां, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर(NCD), कर मुक्त बांड (RBI, NABARAD, NHAI, PFC, IRFCL, HUDCO, IIFCL, NHB, REC, और IREDA)।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यस बैंक के एमडी और सीईओ: प्रशांत कुमार.

व्यापार समाचार

5. एडीबी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम निर्माण के लिए मंजूर किए 1 बिलियन डालर

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में आधुनिक हाई स्पीड 82 किलोमीटर (दिल्ली – मेरठ) उत्तर प्रदेश रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण के लिए 1 बिलियन अमरीकी डालर (करीब 7,485 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। 
  • इस ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मेरठ को दिल्ली से जोड़ने वाले एनसीआर के घनी आबादी वाले वर्गों के माध्यम से शहर को बदलने और क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करना है।

To read the complete Article: Click Here

6. मुथूट फाइनेंस ने COVID-19 कवर देने के लिए कोटक जनरल इंश्योरेंस के साथ किया समझौता

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • मुथूट फाइनेंस ने गोल्ड लोन के साथ 1 लाख रुपये तक का COVID-19 इंश्योरेंस कवर प्रदान करने के लिए कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है। 
  • कंपनी मुथूट ग्रुप की एक विशेष पहल मुथूट फाइनेंस आयुष गोल्ड लोन के माध्यम से अपने पात्र ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंटरी COVID-19 बीमा कवर प्रदान करेगी। 
  • यह विशेष कवर केवल सुपर लोन योजना के तहत गोल्ड ऋण लेने वाले इच्छुक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मुथूट फाइनेंस हेड ऑफिस: कोच्चि, केरल.
  • मुथूट वित्त अध्यक्ष: एम.जी. जॉर्ज मुथूट.
  • मुथूट फाइनेंस के प्रबंध निदेशक: जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट.
  • कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ: महेश बालासुब्रमण्यन.

7. RRVL ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के मेजोरिटी इक्विटी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL),  ने चेन्नई स्थित  Vitalic Health प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनियों में अधिकांश इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। 
  • यह कुल लेन-देन लगभग 620 करोड़ रुपये किया गया है। 
  • रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड द्वारा किया गया निवेश विटालिक हेल्थ की इक्विटी शेयर पूंजी में 60% की हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि इसकी सहायक कंपनियों जैसे Tresara Health Private Limited, Netmeds Market Place Limited और Dadha Pharma Distribution Pvt Limited के 100% प्रत्यक्ष इक्विटी स्वामित्व किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेटमेड्स के संस्थापक और सीईओ: प्रदीप दाधा.

बैठक एवं सम्मलेन

8. वर्चुअली आयोजित किया गया संसद के स्पीकरों का 5 वां विश्व सम्मेलन 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • संसद के अध्यक्षों के 5 वें विश्व सम्मेलन (5WCSP) का आयोजन वर्चुअली किया गया है। 
  • जिनेवा के अंतर-संसदीय संघ (IPU) और ऑस्ट्रिया की संसद ने संयुक्त रूप से संयुक्त राष्ट्र (UN) की सहायता से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। 
  • यह सम्मेलन लोगों और पृथ्वी के लिए शांति और सतत विकास प्रदान करने के लिए “Parliamentary leadership for more effective multilateralism” के विषय पर आयोजित किया गया था। 
  • भारत की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

9. DIAT ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए “Pavitrapati” & “Aushada tara” उत्पाद किए लॉन्च 

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, DIAT (DU) ने COVID-19 से निपटने के लिए दो उत्पादों “Pavitrapati” & “Aushada tara” को लॉन्च किया है। 
  • “Pavitrapati” एक आयुर्वेदिक आधारित बायोडिग्रेडेबल फेस मास्क है जो बैक्टीरिया/वायरस के खिलाफ प्रतिरोध प्रदान करने के लिए वायरस न्यूट्रलाइज़र के रूप में कार्य करेगा। 
  • ये मास्क अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • “Aushada tara” एक एंटी-माइक्रोबायल बॉडी सूट है जिसमें सुपरहाइड्रोफोबिक, श्वास, एंटी-माइक्रोबायल, आराम महसूस करने के गुण शामिल हैं। 
  • इसने स्प्लैश प्रतिरोधी परीक्षणों को पास कर दिया है और किसी भी तरल पदार्थ को रोकने की अच्छी क्षमता है।

महत्वपूर्ण दिन

10. सदभावना दिवस: 20 अगस्त

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • देश भर में प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को सदभावना दिवस या सद्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • इस वर्ष 20 अगस्त 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76 वीं जयंती मनाई जा रही हैं। 
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उनकी मृत्यु के एक साल बाद 1992 में राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार की शुरुआत की थी।
  • हर साल यह दिन स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में मनाया जाता है, जो 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। 

11. भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस: 20 अगस्त

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • हर साल 20 अगस्त को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस या अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दिन भारत में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। 
  • भारत सरकार, देश को ऊर्जा की एक स्थायी मात्रा प्रदान करने के लिए विकास अथवा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के महत्व से अवगत है। 
  • ऐसे में समय में उन लोगों के बीच नवीकरणीय संसाधनों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण बन जाता है जो इस विषय से अनभिज्ञ हैं।

निधन

12. ब्रिटिश टेनिस स्टार एंजेला बक्सटन का निधन

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • पूर्व ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी, दो बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन और समानता अधिकार की समर्थक एंजेला बक्सटन (Angela Buxton) का निधन। 
  • बक्सटन ने 1956 में रोलैंड गैरोस और विंबलडन दोनों में एल्थिया गिब्सन के साथ महिला डबल जीता था। 
  • बक्सटन विंबलडन 1956 में सिंगल फाइनल में पहुंच गई, लेकिन उन्हें उसमे अमेरिकी शर्ली फ्राई से हार का सामना करना पड़ा था।

विविध समाचार

13. भारतीय डाक सेवा ने भारत में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों पर जारी किए डाक टिकट 
20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • भारतीय डाक सेवा ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 को भारत में स्थित यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों के पांच स्मारक डाक टिकटों का एक सेट और एक लघु पत्रक जारी किया है। यह श्रृंखला का तीसरा भाग है।

ये टिकट भारत के पांच सांस्कृतिक स्थलों का चित्रण करते हैं:

  • अहमदाबाद का ऐतिहासिक शहर,
  • गोवा के चर्च और कांवेंट्स,
  • पट्टदकल के स्मारक समूह,
  • खजुराहो के स्मारक समूह,
  • कुतुब मीनार.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
  • यूनेस्को प्रमुख: ऑड्रे अज़ोले.
  • यूनेस्को की स्थापना: 16 नवंबर 1945.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक | Download PDF

20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
20 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
20th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!