आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नई योजना में, घर खरीददारों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की गई. अब 9 लाख रुपए तक के होम लोन पर 4% की ब्याज राहत मिलेगी जबकि 12 लाख रुपए तक के होम लोन पर 3% की कटौती की गई है.
iii. ग्रामीण क्षेत्रों में, निर्माण, मरम्मत और घर के विस्तार के लिए अब 2 लाख रुपए तक के ऋण पर 3% की ब्याज राहत दी जाएगी.
iv. किसानों द्वारा रबी फसलों के लिए, जिला सहकारी बैंकों और प्राइमरी सोसाइटी से लिए गए ऋण का 60 दिनों का ब्याज अब सरकार भरेगी.
v. किसानों को ऋण देने के लिए नाबार्ड को दिए गए 22000 हजार करोड़ के फंड को लगभग दुगुना करते हुए 20,000 करोड़ रु और दिए जायेंगे.
vi. 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड, रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड में बदला जाएगा.
vii. छोटे उद्यमियों के लिए, क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी गई है. इसमें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से लिया गया लोन भी शामिल होगा. दुकानदार और छोटे व्यापारियों को इस वजह से अधिक ऋण मिल जाएगा.
viii. छोटे व्यापारियों के लिए, नकद उधार सीमा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है. कार्यशील पूंजी वर्तमान 20% से बढ़ाकर 30% कर दिया गया है यदि लेन-देन डिजिटल मोड से किया जाएगा.
ix. लेस कैश अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हुए, पीएम ने कहा कि 2 करोड़ वाले छोटे व्यापारियों और व्यवसायियों से, 8% की जगह 6% कर लगाया जाएगा यदि वे बैंकिंग और डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार करते हैं.
x. गर्भवती महिलाओं के लिए एक राष्ट्रीय योजना शुरू की गई है. होने वाली माता को प्रसव, टीकाकरण, और पौष्टिक भोजन के लिए 6,000 रु मिलेगा. यह सीधा उनके खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. यह माताओं के जीवन और नवजात बच्चे को बचाने में सहायक होगा.
xi. वरिष्ठ नागरिकों को उनके 7.5 लाख की जमा पर 8 प्रतिशत ब्याज सुनिश्चित कर दिया गया है. अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए अगले 10 वर्षों तक ब्याज दर 8% निर्धारित कर दी गई है.
प्रवासी भारतीय 30 जून 2017 तक जमा कर सकते हैं बंद हुए नोट
i. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अमान्य नोट रखने पर सज़ा देने वाले अध्यादेश के अनुसार, प्रवासी भारतीय (एनआरआई) 30 जून 2017 तक पुराने नोटों में अधिकतम 25,000रु तक जमा कर सकते हैं.
ii. वहीं, 8 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक विदेश में रहे भारतीय नागरिक भी इतनी ही मूल्य के पुराने नोट 31 मार्च तक आरबीआई की चुनिंदा शाखाओं में जमा कर सकते हैं.
iii. हालाँकि पात्र प्रवासी भारतीयों के लिए विदेशी मुद्रा के लिए कोई मौद्रिक सीमा नहीं है, प्रवासी भारतीयों के लिए यह सीमा फेमा विनियम के अनुसार प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये होगा.
अर्चना निगम बनीं नई महालेखा नियंत्रक
ii. दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी (ऑनर्स) में स्नातक और डीयू से ही लॉ ग्रेजुएट अर्चना, एमजे जोसेफ का स्थान लेंगी.
iii. अनीता, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में पारदर्शिता की पक्षधर हैं. उन्होंने 2007-08 में पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी. पीएफएमएस योजनाओं को ट्रैक करने की वेब आधारित व्यवस्था है.
भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रोफेसर नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित
i. भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रोफेसर शंकर बालसुब्रमण्यम को ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ (द्वितीय) ने विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में कार्य के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया है.
ii. कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मेडिसिनल केमिस्ट्री के प्रोफेसर बालसुब्रमण्यम अगली पीढ़ी की डीएनए सिक्वेंसिंग के को-रिसर्चर के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने नाइटहुड को अपने लिए बड़ा सम्मान बताया है.
एसबीआई ने मैजिकब्रिक्स.कॉम के साथ करार किया
i. देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने, संयुक्त विपणन गतिविधियों का संचालन और रियल एस्टेट सेक्टर को फिर से जीवंत करने में मदद के लिए, ऑनलाइन क्लासीफाइड पोर्टल मैजिकब्रिक्स.कॉम के साथ गठजोड़ किया है.
ii. एमओयू को शुरुआत देने के लिए, एसबीआई और मैजिकब्रिक्स ने ‘Seal the Deal’ अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत, एसबीआई और मैजिकब्रिक्स, एसबीआई द्वारा मंजूरी मिल चुकी परियोजनाओं के लिए एक मेगा ऑनलाइन प्रॉपर्टी शो की मेजबानी करेंगे. इस पैमाने पर इस उद्योग में यह पहली आवासीय कार्निवल होगी.
ii. न्यायाधीश निसार ने न्यायाधीश अनवर ज़हीर जमाली का स्थान लिया है जो सितम्बर 2015 में अपनी नियुक्ति के बाद से इस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
चीन, नेपाल के साथ पहली बार करेगा सैन्य अभ्यास
i. चीन के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि चीन वर्ष 2017 में नेपाल के साथ पहली बार सैन्य अभ्यास करेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन के इस कदम से भारत को आपत्ति हो सकती है. बतौर मीडिया रिपोर्ट्स, चीन नेपाल में लगातार अपना प्रभाव बढ़ा रहा है.
ii. दरअसल, नेपाल ऐतिहासिक तौर पर भारत और चीन के बीच प्राकृतिक अवरोध बना हुआ है. हालाँकि नेपाल अन्य देशों, जिसमें भारत और अमेरिका भी शामिल हैं, के साथ सैन्य अभ्यास करता रहा है लेकिन चीन के साथ यह पहला सैन्य अभ्यास होगा.