Latest Hindi Banking jobs   »   19th June 2020 Daily GK Update:...

19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 19 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- British Petroleum, CCI, Mask Day, Air-Venti, SARAL आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. डॉ. हर्षवर्धन ने COVID-19 के लिए लॉन्च की भारत की पहली मोबाइल लैब 

19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने COVID-19 परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब लॉन्च की है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने आंध्र प्रदेश मेड-टेक ज़ोन (एएमटीजेड) के साथ मिलकर एएमटीजेडकमांड कंसोर्टिया (कोविड मेडटेक विनिर्माण विकास कंसोर्टिया) के तहत, भारत की पहली संक्रामक रोग निदान लैब (आई-लैब) – रैपिड रिस्पॉन्स मोबाइल प्रयोगशाला को विकसित किया गया है। मोबाइल लैब का मुख्य उद्देश्य भारत में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तकनीकों की कमी को दूर करना है और निरंतर आत्मनिर्भरता के एक चरण की ओर बढ़ना है। एलिसा टेस्ट से पता चलता है कि क्या कोई व्यक्ति अतीत में कभी भी वायरस से संक्रमित था और अब उसके लिए एंटीबॉडी विकसित कर चुका है।

2. MoHUA और SIDBI ने PM SVANidhi योजना के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर 
19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (PM SVANidhi) के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। PM SVANidhi स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक विशेष लघु-ऋण (माइक्रो क्रेडिट) सुविधा है। एमओयू के अंतर्गत, PM SVANidhi योजना का कार्यान्वयन MoHUA के मार्गदर्शन में सिडबी द्वारा किया जाएगा।  ऋण देने वाले संस्थानों में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (SCB), गैर-बैंक वित्त कंपनियां (NBFC), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), सहकारी बैंक, लघु वित्त बैंक (SFB), आदि शामिल होंगे।

    अंतरराष्ट्रीय समाचार

    3. Volkan Bozkir चुने गए 75 वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष 

    19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    75th UN General Assembly: तुर्की के राजनयिक Volkan Bozkir को UN महासभा के 75 वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75 वां सत्र सितंबर 2020 से आरंभ होगा। इस पद के लिए Bozkir ने संयुक्त राष्ट्र के 178 सदस्यों का समर्थन हासिल किया। वह वर्तमान महासभा अध्यक्ष तिजानी मुहम्मद-बंदे (Tijjani Muhammad-Bande) से पदभार संभालेंगे।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • संयुक्त राष्ट्र महासभा मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका.
    • संयुक्त राष्ट्र महासभा के संस्थापक: संयुक्त राष्ट्र.
    • संयुक्त राष्ट्र महासभा की स्थापना: 1945.

    राज्य समाचार

    4. कर्नाटक सरकार ने 18 जून को मनाया  “Mask Day” 
    19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    कर्नाटक सरकार द्वारा 18 जून 2020 को समूचे राज्य “Mask Day” या “मास्क दिवस” मनाया गया। राज्य में COVID-19 को फैलने से नियंत्रित करने के लिए मास्क, सैनिटाइटर्स, साबुन से हाथ धोने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क दिवस मनाया गया। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) के मानदंडों का पालन  करने का भी आग्रह किया गया। कर्नाटक सरकार ने “मास्क डे” के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया, जिसमें जन प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और चिकित्सा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • कर्नाटक के मुख्यमंत्री: बी.एस. येदियुरप्पा; राज्यपाल: वजुभाई वाला.

    बैंकिंग समाचार

    5. बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी लोन प्रक्रिया को पूरी तरह से बनाएगा डिजिटल 

    19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    भारत का तीसरा सबसे बड़ा ऋणदाता बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी ऋण देने की पूरी प्रक्रिया का पूरी तरह से डिजिटलीकरण करने का फैसला किया, जिसमे होम, कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME), पर्सनल और ऑटो लोन शामिल हैं। इससे पहले बैंक का हाल ही में विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय पूर्णयता पूरा हो गया। बैंक ने कॉर्पोरेट कार्यालय में एक नया डिजिटल ऋण प्रदान करने वाला विभाग स्थापित किया है, जिसमें रिटेल, एमएसएमई, कृषि और सर्विस वर्टिक्स जैसे एनालिटिक्स सेंटर, रिस्क मैनेजमेंट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्रेडिट वर्टाप के साथ पर्याप्त ओवरलैप होगा।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात.
    • बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ: संजीव चड्ढा.
    • बैंक ऑफ बड़ौदा टैगलाइन: भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक.

    6. ICICI होम फाइनेंस ने अफोर्डेबल हाउसिंग लोन योजना ‘सरल’ की शुरू 

    19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    ICICI होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (HFC) ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक विशेष किफायती होम लोन स्कीम “SARAL” लॉन्च की है। इस योजना का लाभ महिलाओं, निम्न, मध्यम आय वाले ग्राहक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा, जिनकी अधिकतम आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष है। इस ऋण के लिए देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की महिला का स्वामित्व होना अनिवार्य है। ऋण की अधिकतम सीमा 35 लाख रुपये है। ऋण की ब्याज दर 7.98% से शुरू होगी।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
    • आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष: अनूप बागची.
    • आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): अनिरुद्ध कमानी. 

    7. कर्नाटक बैंक ने COVID-19 महामारी को कवर करने वाली हेल्थ पॉलिसी की लॉन्च 
    19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    कर्नाटक बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर COVID-19 महामारी द्वारा उत्पन्न अनिश्चितताओं को कवर करने के लिए एक विशेष हेल्थ बीमा पॉलिसी शुरू की है। इस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत, कोई भी व्यक्ति 120 दिनों की वैधता अवधि के साथ, 399 रुपये के मामूली प्रीमियम पर COVID -19 के लिए स्वास्थ्य कवर का लाभ उठा सकता है। 

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • कर्नाटक बैंक के एमडी और सीईओ: महाबलेश्वर एम.एस.

      व्यापार समाचार

      8. ब्रिटिश पेट्रोलियम पुणे में खोलेगी ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर
      19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      ब्रिटेन की प्रमुख तेल कंपनी “ब्रिटिश पेट्रोलियम” अपने वैश्विक व्यवसायों को सपोर्ट करने के लिए महाराष्ट्र के पुणे में ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने जा रही है। इस प्रस्तावित ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा और पूरे विश्व के लिए बीपीओ और एडवांस एनालिटिक्स कैपेबिलिटी जैसी सेवाएं भी प्रदान करेगा।

      9. CCI ने Outotec द्वारा Metso Minerals के व्यवसाय का अधिग्रहण करने की दी मंजूरी  
      19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने Outotec Oyj (“Outotec”) द्वारा Metso Oyj’s (“Metso”) के खनिज व्यवसाय का अधिग्रहण किए जाने की मंजूरी दे दी है। यह अधिग्रहण प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत किया जाएगा। प्रस्तावित संयोजन आउटोटेक द्वारा मेत्‍सो के खनिज व्यवसाय के अधिग्रहण से संबंधित है। विलय के अनुसार, Metso के शेयरधारकों को Metot Minerals के Outotec में स्थानांतरण के बाद आउटोटेक में नए जारी किए गए शेयर प्राप्त होंगे। विलय के बाद, संयुक्त इकाई “Metso Outotec” नाम से संचालित की जाएगी।

      रैंक और रिपोर्ट

      10. भारत ने जलवायु संकट की स्थिति पर जारी की राष्ट्रीय रिपोर्ट 

      19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
      भारत द्वारा जलवायु संकट की स्थिति पर देश की पहली राष्ट्रीय रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के तत्वावधान में “Assessment Of Climate Change Over The Indian Region” अर्थात भारतीय क्षेत्र पर जलवायु परिवर्तन का आकलन शीर्षक के साथ तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में भारत जलवायु पैटर्न और उनके परिचर जोखिमों में दीर्घकालिक परिवर्तनों के संबंध में विश्लेषण किया गया है।

      बैठक एवं सम्मलेन

      11. “महामारी में सुशासन प्रक्रियाओं” पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला” का हुआ आयोजन
      19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
      केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा “Good Governance Practices in a Pandemic for International Civil Servants” “अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए महामारी में सुशासन प्रक्रियाओं पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला” का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC), विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG), प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा किया गया था।

        महत्वपूर्ण दिन

        12. इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ सेक्सुअल वायलेंस इन कांफिलिक्ट: 19 जून

        19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
        हर साल 19 जून को विश्व स्तर पर इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ सेक्सुअल वायलेंस इन कांफिलिक्ट मनाया जाता है। इस दिन को दुनिया भर में यौन हिंसा के पीड़ितों और संघर्ष कर बचे लोगों को सम्मानित करने और उन सभी या ऐसे सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने निडर होकर लड़ते हुए अपना पूरा जीवन लगा दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 19 जून 2015 को (A/RES/69/293) प्रस्ताव से हर साल 19 जून को इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ सेक्सुअल वायलेंस इन कांफिलिक्ट मनाए जाने की घोषणा की थी।

        13. ऑटिस्टिक प्राइड डे: 18 जून

        19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
        हर साल 18 जून को विश्व स्तर पर ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है। यह दिन ऑटिज्म  से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। साल 2005 में, गैरीथ एंड एमी नेल्सन द्वारा बनाई गई एस्पिस फॉर फ्रीडम (एएफएफ) द्वारा ब्राजील में पहला ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया गया था, जो बाद एक वैश्विक कार्यक्रम बन गया।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर साल 2 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है.
        • इस वर्ष के विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2020 थीम ‘The Transition to Adulthood’ है.

          निधन

          14. मलयालम फिल्म निर्देशक के.आर. सचिदानंदन का निधन

          19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
          मलयालम फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, और निर्माता के.आर. सचिदानंदन का निधन। उनकी पहली निर्देशित फिल्म साल में 2015 की अनारकली थी। उन्होंने सेतु के साथ कई फिल्मों की सह-पटकथा की थी और बाद में अकेले फिल्म बनाना शुरू किया। इससे  सैकी केरल उच्च न्यायालय में एक कानूनी सलाहकार थे।

          विविध समाचार

          15. मुंबई में ICU बेड और वेंटिलेटर की जानकारी देने के लिए लॉन्च की गई “Air-Venti” ऐप

          19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
          ग्रेटर मुंबई नगर निगम (MCGM) ने ICU बेड और वेंटिलेटर के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन “Air-Venti” लॉन्च की है। MCGM के लिए इस मोबाइल एप्लीकेशन को ऑक्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने प्रोबिटी सॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर विकसित किया है। इसमें सरकारी अथवा निजी दोनों अस्पतालों में भर चुके अथवा खाली पड़े आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की जानकरी के अलावा अस्पताल का रास्ता, टेलीफोन, कॉल और ईमेल के माध्यम से अस्पताल से संपर्क करने की क्षमता है।

          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
          • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.

          Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 8 जून से 14 जून 2020 तक

          वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 जून से 14 जून 2020 तक | Download PDF

          Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

          19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
          Watch Video Current Affairs show of 19th June 2020

           

          Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

          Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

          All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
          19th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1