Latest Hindi Banking jobs   »   19th August 2020 Daily GK Update:...

19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 19 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. रेलवे ने सुरक्षा के लिए ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली का किया शुभारंभ 

19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली शुरू की गई है। 
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे सुरक्षा के उद्देश्य से बड़ी संख्या में ड्रोनों का इस्तेमाल लगाने का निर्णय लिया है। 
  • परिणामस्वरूप, आरपीएफ ने दक्षिण पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, आधुनिक कोचिंग फैक्टरी, रायबरेली और दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए नौ (09) ड्रोन खरीदे गए हैं। 
  • ड्रोन की तैनाती सुरक्षा कर्मियों की प्रभावशीलता में वृद्धि करना और उन्हें सहायता प्रदान करना है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.

    अंतरराष्ट्रीय समाचार 

    2. माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैन्य विद्रोह के बाद दिया इस्तीफा 

    19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    • माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने विद्रोही सैनिकों द्वारा तख्तापलट विद्रोह करने और सैनिकों द्वारा उन्हें बंदूक की नोक पर हिरासत में लेने के बाद अपने पद से इस्तीफा देकर संसद को भंग कर दिया है। 
    • कीता ने 2018 में हुए चुनावों में दूसरी बार जीत हासिल की थी, लेकिन भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन और देश के क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा के बढ़ने पर जनता में लगातार रोष बढ़ता गया।

    नियुक्तियां

    3. सत्य पाल मलिक को नियुक्त किया गया मेघालय का नया राज्यपाल 

    19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 18 अगस्त 2020 को सत्य पाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। 
    • इससे पहले, वह गोवा के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे थे। 
    • सत्य पाल मलिकतथागत रॉय का स्थान लेंगे जिन्होंने राज्यपाल के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, जिसमे उन्होंने 3 साल तक त्रिपुरा और शेष 2 साल मेघालय के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। 
    • इसके अलावा, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपने कर्तव्यों के अलावा, गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • मेघालय के राष्ट्रीय उद्यान: बलफक्रम राष्ट्रीय उद्यान, नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान.
    • मेघालय के मुख्यमंत्री: कॉनराड संगमा.
    4. अशोक लवासा ने भारत के चुनाव आयुक्त पद से दिया इस्तीफा
    19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    • भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
    • उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। 
    • लवासा ने इस्तीफा सितंबर 2020 से फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में शामिल होने के लिए दिया है। 
    • वह निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के प्रभारी दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त: सुनील अरोड़ा
    • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा.

    बैंकिंग समाचार

    5. फिनो पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल बचत खाता “Jan BachatKhata” किया लॉन्च 

    19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

    • फिनो पेमेंट्स बैंक द्वारा आधार प्रमाणीकरण आधारित डिजिटल बचत खाता “जन बचतखाता (Jan BachatKhata)” लॉन्च गया किया है, जो उपभोक्ताओं को neo-banking अनुभव प्रदान करेगा। 
    • JBK के अंतर्गत, ग्राहक किसी भी फिनो शाखा अथवा मर्चेंट पॉइंट पर फिंगरप्रिंट और OTP के जरिए लेनदेन करने में सक्षम होंगे, जबकि गैर-फिनो केन्द्रों पर उन्हें आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है। 
    • इससे पहले, फिनो पेमेंट्स बैंक ने विशिष्ट ग्राहक बेस को लक्षित करने के लिए शुभ और भविष्य बचत खातों का शुभारंभ किया था।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • फिनो पेमेंट्स बैंक के अध्यक्ष: प्रो. महेंद्र कुमार चौहान.
    • फिनो पेमेंट्स बैंक की स्थापना: 13 जुलाई 2006.
    • फिनो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: ऋषि गुप्ता.
    • फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

      पुरस्कार 

      6. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020

      19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

      • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार चयन समिति ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए चार खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है। 
      • भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगट उन चार खिलाड़ियों में से एक जिनके नाम की सिफारिश की गई हैं। 
      • रोहित और विनेश के अलावा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरालम्पियन एम थंगावेलु अन्य दो नाम हैं। COVID-19 महामारी के चलते इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुली होने की संभावना है। 
      • अगर रोहित शर्मा को यह अवॉर्ड मिलता है तो वह सचिन तेंदुलकरमहेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बाद इस सम्मान को पाने वाले चौथे क्रिकेटर बन जायेंगे। 
      • तेंदुलकर को 1998 में, धोनी को 2007 में और कोहली को 2018 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया।

        समझौता

        7. फ्लिपकार्ट ने आईआईटी पटना के साथ अकादमिक सहयोग को मजबूत करने के लिए किया समझौता

        19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

        • भारत की घरेलू ईकॉमर्स कंपनी “Flipkart” द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 
        • समझौता ज्ञापन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), नेचुरल भाषा प्रसंस्करण (NLP) और मशीन लर्निंग (ML) के क्षेत्रों में केंद्रित अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। 
        • यह अपने अकादमिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में फ्लिपकार्ट का प्रयास है जिसे पिछले 5 वर्षों से प्रचारित किया जा रहा है।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: कल्याण कृष्णमूर्ति.

        रैंक और रिपोर्ट

        8. IIT मद्रास ने ARIIA 2020 रैंकिंग में किया टॉप 

        19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

        • मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने भारत में सबसे बेहत केंद्रीय वित्त पोषित संस्थान के लिए ‘Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements,’ यानि अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (ARIIA 2020) में अपने शीर्ष को स्थान बरकरार रखा है। 
        • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 18 अगस्त 2020 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की उपस्थिति में एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अभिनव उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (ARIIA 2020) जारी की गई थी।
        सूची के शीर्ष पांच केन्द्र पोषित संस्थान:

        S. No.
        विजेता
        1
        IIT मद्रास
        2
        IIT बॉम्बे
        3
        IIT दिल्ली
        4
        IISc बेंगलुरु
        5
        IIT खड़गपुर


          खेल समाचार

          9. Dream 11 ने हासिल किए IPL 2020 के टाइटल स्पोंसोर्शिप राईट 

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

          • फेंटेसी गेमिंग स्टार्ट-अप “Dream 11” द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन के टाइटल स्पोंसोर्शिप राईट हासिल किए गए है। 
          • गेमिंग स्टार्ट-अप ने 222 करोड़ रुपये के टाइटल स्पोंसोर्शिप राईट हासिल किए हैं। 
          • ड्रीम 11 को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) के तहत अधिकार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए पहली चुनी गई चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो को बाहर करने के बाद आमंत्रित किया गया था। 
          • फेंटेसी गेमिंग स्टार्ट-अप “ड्रीम 11” द्वारा हासिल किए गए टाइटल स्पोंसोर्शिप राईट 31 दिसंबर, 2020 तक मान्य होंगे।

          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
          • Dream 11 के संस्थापक: हर्ष जैन और भावित शेठ.
          • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अंतरिम): हेमांग अमीन.
          • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष: सौरव गांगुली.

          10. इंग्लैंड विश्व कप विजेता लौरा मार्श ने रिटायमेंट का किया ऐलान

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

          • इंग्लैंड विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह साल 2017 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड महिला टीम की प्रमुख सदस्य थी। 
          • मार्श ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 9 टेस्ट, 103 वनडे और 67 T20I मैच खेले। वह सभी प्रारूपों में कुल 1,588 रन बनाए और 217 विकेट भी हासिल किए। 

          निधन

          11. कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श का निधन

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

          • “pixel” का आविष्कार करने वाले और दुनिया की पहली डिजिटल तस्वीर को स्कैन करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श (Russell Kirsch) का निधन हो गया। 
          • उन्होंने अपने बेटे की एक 2X2 इंच की छोटी ब्लैक-वाइट डिजिटल इमेज बनाई थी, जो कंप्यूटर में स्कैन की गई पहली तस्वीर थी। 
          • पिक्सेल डिजिटल डॉट्स होते हैं जिनका उपयोग फोटो, वीडियो और फोन पर और साथ ही साथ कंप्यूटर स्क्रीन को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।

          महत्वपूर्ण दिन

          12. विश्व मानवता दिवस: 19 अगस्त

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

          • विश्व मानवता दिवस (WHD) हर साल 19 अगस्त को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 
          • 19 अगस्त, 2020 को विश्व मानवता दिवस मनाए जाने के लिए #RealLifeHeroes के नाम से एक वैश्विक अभियान चलाया जाएगा, जिसमे उनका धनयवाद दिया जाएगा, जिन्होंने जोखिम और बिना लोकप्रियता के चाहत के कठिन परिस्थितियों के दौरान अन्य लोगों की मदद करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। 
          • यह दिन मानवता के लिए कम करने वाले उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने मानवीय सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी या जोखिम उठाया है। इस वर्ष विश्व मानवता दिवस का 11 वां संस्करण है।
          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

          • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
          • डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम

          विविध समाचार

          13. दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

          • दिल्ली पुलिस ने आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक स्वायत्त संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
          • इस एमओयू के तहत दिल्ली पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में ‘धनवंतरी रथ’ नामक मोबाइल इकाई और पुलिस कल्याण केंद्र के माध्यम से आयुर्वेद के प्रतिरोधात्मक एवं प्रोत्साहक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 
          • “धनवंतरी रथ” आयुर्वेद स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की एक मोबाइल इकाई है, जिसमें डॉक्टरों की एक टीम शामिल है जो नियमित अंतराल पर दिल्ली पुलिस की कॉलोनियों का दौरा करेगी।

          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
          • दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल; दिल्ली के राज्यपाल: अनिल बैजल.

          14. रोहित शर्मा होंगे भारत में Oakley के नए ब्रांड एंबेसडर 

          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
          • स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 
          • इस साझेदारी के तहत, शर्मा विशेष रूप से स्पोर्ट्स लेंस के लिए तैयार किए गए पेटेंटेड प्रेज़ तकनीक से लैस ओकले आईवियर पहने होंगे। 
          • इस साझेदारी के में शर्मा पिच पर और पिच से दूर ब्रांड के प्रदर्शन पर नज़र रखेंगे। 
          • इसके साथ वह अब विराट कोहली, युवराज सिंह और मिलिंद सोमन के साथ उनसे पहले ब्रांड का प्रचार वाले सेलेब्रिटीयों में शामिल हो गए हैं।
          15. हरदीप सिंह पुरी ने स्ट्रीट वेंडर्स के सोर्स लोन आवेदन के लिए लॉन्च की मोबाइल ऐप  
          19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

          • आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies-ULB) के अधिकारियों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। 
          • यह ऐप प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम SVANidhi) योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर के सोर्स लोन आवेदन के लिए ULB अधिकारियों के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजिटल इंटरफेस की पेशकश करेगा।
          • इसके अलावा उन्होंने विक्रेताओं के आर्थिक उत्थान के लिए अन्य योजनाओं को जोड़ने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित किया और राज्य से आग्रह किया कि वे लाभार्थी के अनुकूल माहौल में उनकी शिकायतों को निपटाने में मदद करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मंच की स्थापना करे।

            वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक | Download PDF

            19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
            19 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

             

            Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

            Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
            19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1

            All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
            19th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1