आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
सी राधाकृष्णन मातृभूमि साहित्य पुरस्कार के लिए चयनित
i. प्रख्यात लेखक सी राधाकृष्णन को, साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मातृभूमि साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुना गया है.
ii. इस पुरस्कार के अंतर्गत, जिसे मातृभूमि साहित्य पुरस्कारम के नाम से भी जाना जाता है, 2 लाख रुपए का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक प्रतिमा दी जाती है.
गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
i. संयुक्त राष्ट्र का गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 1933 से प्रतिवर्ष 17 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस वर्ष इसकी थीम है – अपमान और बहिष्कार से भागीदारी की ओर बढ़ें : गरीबी को इसके सभी रूपों में समाप्त करें.
ii. वर्ष 2016 की थीम, गरीबी में रह रहे अनेकों लोग कैसे अपमानित और बहिष्कृत होते हैं, इस बात को समझने और उस पर दिए जाने पर केन्द्रित है.
चीन ने सबसे लंबे मिशन पर भेजे दो अंतरिक्ष यात्री
i. चीनी अंतरिक्ष यान शेनज़ू-11 दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर सबसे लंबी अवधि के चीनी अंतरिक्ष मिशन के लिए रवाना हो गया है. दोनों अंतरिक्ष यात्री एक महीने तक अंतरिक्ष प्रयोगशाला थियानगोंग-2 में रहेंगे.
ii. अमरीका और रूस के बाद चीन अपने ही अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने वाला तीसरा देश बन गया है.
दुनिया के सबसे अधिक उम्र वाले 38 वर्षीय पांडा की मौत
i. दुनिया के सर्वाधिक उम्र वाले पांडा, जिया जिया की हांगकांग में मौत हो गयी. उसके मालिक आेशन पार्क के अनुसार पिछले दो सप्ताह से इस महिला पांडा का स्वास्थ्य गिरता जा रहा था. जिया जिया के नाम का मतलब ‘अच्छाई’ है.
ii. 1999 में औपनिवेशिक काल के पूर्व शासक ब्रिटेेन से आजादी मिलने के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर चीन की ओर से एक अन्य पांडा के साथ इसे हांगकांग को उपहार के तौर पर दिया गया था.
तीसरी बार शंघाई मास्टर्स चैम्पियन बने एंडी मरे
i. विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाडी एंडी मरे ने रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का ख़िताब जीत लिया. 29 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने फाइनल में 15वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के रोबेर्टो बतिस्ता को 7-6, 6-1 से हराकर तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया.
ii. मरे का यह इस साल का छठा ख़िताब है. इसी वर्ष ब्राजील की मेजबानी में हुए रियो ओलंपिक खेलों में मरे ने स्वर्ण पदक जीता था और दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले और एकमात्र टेनिस खिलाड़ी बने.
अमनदीप सिंह, निरस्त्रीकरण पर यूएन सम्मेलन में भारत के नए राजदूत
i. 1992 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्री अमनदीप सिंह गिल को निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन, जिनेवा में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है.
ii. उनकी नियुक्ति विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा 16 अक्टूबर 2016 को की गई.
पहला महिला T20 विश्व कप 2020 में : आईसीसी
i. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने, पहले महिला क्रिकेट T20 विश्व कप का आयोजन 2020 में करने की घोषणा की है. इस संबंध में केपटाउन में हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया.
ii. 2020 में आईसीसी T20 विश्व कप, पुरुष एवं महिला, दोनों की मेजबानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा किया जाएगा.
यूएस नेवी ने सबसे उन्नत विध्वंसक जुमवाल्ट को कमीशन किया
i. अमेरिकी नौसेना ने अपने सबसे बड़े, सबसे महंगे और तकनीकी रूप से उन्नत विध्वंसक जुमवाल्ट (Zumwalt) को कमीशन कर दिया है.
ii. बाल्टीमोर में कमीशन किये गए 610 फुट लंबा इस जहाज में एक उन्नत पॉवर प्लांट (बिजली सयंत्र) और हथियार प्रणाली भी है. जुमवाल्ट की कीमत USD 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
नीरज गोयत ने बरकरार रखा WBC एशिया वेल्टरवेट खिताब
i. भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने ऑस्ट्रेलिया के बेन काईट को हराकर अपना WBC एशिया वेल्टरवेट खिताब अपने पास ही बरक़रार रखा है.
ii. गोयत 11 में से 7 फाइट जीतकर इस प्रतियोगिता में आये थे और अब उनकी WBC वर्ल्ड रैंकिंग में सुधार की उम्मीद की जा रही है.
86100 करोड़ रु नकद में रूस की हुई एस्सार आयल कंपनी
i. रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी रोज़नेफ्ट के नेतृत्व में रूसी कंपनियों का समूह एस्सार आयल में 98% हिस्सेदारी 86100 करोड़ रु नकद में खरीदेगा. इसमें रोज़नेफ्ट और आयल ट्रेडिंग कंपनी ट्रेफीगुरा व यूनाइटेड कैपिटल पार्टनर्स, प्रत्येक की 49% हिस्सेदारी खरीदेंगी. 2017 में पूरे होने वाले इस सौदे को भारतीय ऊर्जा क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है.
ii. मुनाफे में चलने वाली कंपनी एस्सार ऑयल को बेचने को लेकर रुइया परिवार की दूसरी पीढ़ी के प्रशांत रुइया ने कहा कि यह किसी भारतीय कंपनी की तरफ से ‘सबसे अधिक कर्ज घटाने’ का मामला है. रुइया ने कहा कि उनका ग्रुप अब स्टील, पोर्ट्स और ब्रिटेन में ऑयल रिफाइनिंग बिजनस को बढ़ाने पर ध्यान देगा. उन्होंने दावा किया कि अब ग्रुप पर कर्ज 90,000 करोड़ से घटकर 45,000 करोड़ के करीब रह जाएगा.
राजनाथ सिंह ने किया ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव – 2016’ का उद्घाटन
i. ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (RSM)-2016′ 15 से 24 अक्टूबर 2016 को संस्कृति मंत्रालय द्वारा आईजीएनसीए परिसर, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
ii. RSM का आयोजन देश की सभी समृद्ध और विविध आयामों जैसे–हस्तशिल्प, भोजन, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, प्रलेखन और प्रदर्शन कला-लोक, आदिवासी, शास्त्रीय और समकालीन का एक साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के साथ किया गया जा रहा है.