आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
विश्व छात्र दिवस: 15 अक्टूबर
i. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन 15 अक्टूबर को इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
ii. वे 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति थे और भारत समेत पूरे विश्व में एक वैज्ञानिक तथा महान व्यक्तित्व के रूप में प्रतिष्ठित थे.
धर्मेन्द्र प्रधान ने महानदी बेसिन में राष्ट्रीय भूकंपी कार्यक्रम की शुरुआत की
i. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने 13 अक्टूबर 2016 को ओड़िशा में महानदी बेसिन (तटवर्ती) पर राष्ट्रीय भूकंपी कार्यक्रम (NSP) की शुरुआत की.
ग्रामीण महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस : अक्टूबर 15
i. ग्रामीण महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में 15 अक्टूबर को मनाया जाता है. वर्ष 2016 के लिए ग्रामीण महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम है “जलवायु बदल रही है, खाद्य एवं कृषि भी चाहिए“.
ii. यह थीम उन किसानों, मछुआरों और चरवाहों पर केन्द्रित है जो बढ़ते तापमान, मौसम के मिजाज के अपरिभाषित होते जाने या कम अनुमान लगाने और जलवायु संबंधी आपदाओं में वृद्धि के कारण खाद्य असुरक्षा के मुहाने पर खड़े हैं.
आरकॉम बेचेगी अपने टॉवर कारोबार की 51 फीसदी हिस्सेदारी
i. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन ने कनाडा की एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी, ‘ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रकचर समूह’ के साथ अपने टॉवर कारोबार को 11,000 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया है.
ii. आरकॉम इस डील से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने में करेगी. इस डील के बाद भी आरकॉम के पास टावर एसेट्स की प्राइम टेनेंट बनी रहेगी यानि करार के बाद भी टावर कारोबार में रिलायंस के पास 49 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.
भारतीय मूल के वैज्ञानिक को यूएस में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
i. अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ पैकेजिंग से संबंधित एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक, कीर्तिराज कुंडलिक गायकवाड़ को प्रतिष्ठित आईएएफपी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया है.
ii. उन्हें यह पुरस्कार उनके शोध कार्य “ऑक्सीजन संवेदनशील खाद्य उत्पादों के लिए सक्रिय पैकेजिंग के क्षेत्र में ऑक्सीजन को अवशोषित करने वाले पैकेज का विकास” करने के लिए दिया गया है.
अजय कुमार भल्ला नए डीजीएफटी नियुक्त
i. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को विदेश व्यापार का महानिदेशक (डीजीएफटी) नियुक्त किया गया है.
ii. उन्हें अनूप वाधवान के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो वाणिज्य मंत्रालय में अपर सचिव (additional secretary) नियुक्त किये गए हैं.
30 साल बाद बांग्लादेश गए चीनी राष्ट्रपति, 27 समझौतों पर किए हस्ताक्षर
i. बांग्लादेश और चीन ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को अपने संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी का रूप देते हुए 27 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें 15 सहमति ज्ञापन और 12 ऋण एवं रूपरेखा समझौते शामिल हैं. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 30 साल में बांग्लादेश आने वाले पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं.
ii. मार्च 1986 में तत्कालीन राष्ट्रपति ली शियानियन की यात्रा के बाद से यह किसी चीनी राष्ट्रपति की तीन दशकों में पहली बांग्लादेश यात्रा है.
मिज़ोरम के पछुआओ भारत के सबसे वृद्ध कार्यरत पत्रकार
i. मिज़ोरम सरकार और मिज़ोरम पत्रकार संघ (MJA) ने लालबियाथांग पछुआओ (Lalbiakthanga Pachuau) को देश का सबसे वृद्ध कार्यरत पत्रकार घोषित किया है.
ii. यह 90 वर्षीय एक मिज़ो दैनिक ‘Zoram Tlangau’ के संपादक हैं जो उनके द्वारा 1970 में शुरू किया गया था.
विराट कोहली बने वैल्वोलाइन के ब्रांड एम्बेसडर
i. वैल्वोलाइन कमिंस इंडिया ने भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ ब्रांड एम्बेसडर के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. इस समझौते के तहत कोहली, वैल्वोलाइन इंजन ऑयल्स और लुब्रिकेंट रेंज का चेहरा होंगे. वैल्वोलाइन विश्व का पहला और सबसे ज्यादा टिकाऊ लुब्रिकेंट ब्रांड है.