Latest Hindi Banking jobs   »   13th August 2020 Daily GK Update:...

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 13 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Cleanliness Week, Swachh Bharat Mission Academy, CCI, positive pay, ICRIER आदि परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. रेलवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चला रहा स्वच्छता सप्ताह अभियान
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • भारतीय रेलवे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 10 अगस्त से “स्वच्छता सप्ताह” मना रहा है। 
  • “स्वच्छता सप्ताह” के दौरान एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमे रेलवे परिसर के पास पटरियों, स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे और अन्य क्षेत्रों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 
  • इस स्वच्छता अभियान में अन्य कचरे के साथ-साथ प्लास्टिक कचरे के संग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
2. जल शक्ति मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का किया शुभारंभ 
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया गया है। 
  • एसबीएम एकेडमी को मौजूदा सप्ताह भर के व्यवहार परिवर्तन अभियान ‘गन्दगीमुक्त भारत’ के दौरान लॉन्च किया गया। 
  • SBM अकादमी का शुभारंभ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चरण 2 का एक महत्वपूर्ण भाग है। 
  • यह व्यवहार परिवर्तन सुनिश्चित करने के साथ प्रमुख हितधारकों जैसे स्वच्छाग्रहियों, पीआरआई सदस्यों, समुदाय-आधारित संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों, एसएचजी आदि की क्षमता निर्माण को बढ़ावा देगा।

3. अटल इनोवेशन मिशन और डेल टेक्नोलॉजीज ने “SEP 2.0” कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • नीती आयोग के अटल नवाचार मिशन द्वारा डेल टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी में छात्र उद्यमशीलता कार्यक्रम (Student Entrepreneurship Programme 2.0) के दूसरे संस्करण को लॉन्च किया गया है। 
  • छात्र उद्यमशीलता कार्यक्रम को अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) के युवा नवाचारकर्ताओं (अन्वेषकों) के लिए लॉन्च किया गया है ताकि उन्हें डेल वालंटियर्स के साथ मिलकर काम करने में सक्षम बनाया जा सके।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफ़ॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अमिताभ कांत.
4. रिलायंस फाउंडेशन ने शुरू किया “W-GDP Women Connect Challenge” 
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • रिलायंस फाउंडेशन ने US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) और विमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोस्पेरिटी (W-GDP) के साथ मिलकर देश भर में “W-GDP Women Connect Challenge” लॉन्च किया है। 
  • भारत में “W-GDP Women Connect Challenge” लिंग विभाजन के साथ-साथ डिजिटल डिवाइड के अंतर  को कम करने के लिए शुरू किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संस्थापक और अध्यक्ष, रिलायंस फाउंडेशन: नीता एम अंबानी.
  • US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के कार्यवाहक प्रशासक: जॉन बर्सा

व्यापार समाचार

5. CCI ने HAMCL और HL के बीच एक संयुक्त उद्यम के निर्माण की दी मंजूरी 

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने कीहिन कॉरपोरेशन, निस्सिन कोग्यो कं. लिमिटेड, शोवा कॉरपोरेशन और हिताची ऑटोमोटिव लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से दाखिल किये गए प्रस्तावित संयोजन को अपनी मंजूरी दे दी है।
  • दोनों कंपनियों ने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड (HAMCL) और हिताची लिमिटेड (HL) के बीच एक संयुक्त उद्यम के निर्माण के लिए आवेदन दिया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • प्रतियोगिता आयोग के अध्यक्ष: अशोक कुमार गुप्ता.

बैंकिंग समाचार

6. RBI ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए शुरू की ‘Positive Pay’ सुविधा 

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50,000 रुपये और उससे अधिक मूल्य के सभी चेकों के लिए ‘Positive Pay’  सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। 
  • यह सुविधा चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने में मददगार होगी। 
  • इसमें वॉल्यूम के हिसाब से करीब 20 फीसदी लेनदेन और वैल्यू के हिसाब से 80 फीसदी लेनदेन 50 हजार रुपये की सीमा के दायरे में होंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

नियुक्तियां

7. प्रमोद भसीन बने ICRIER के नए अध्यक्ष 
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • प्रमोद भसीन को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर अनुसंधान के लिए गठित भारतीय परिषद (Indian Council for Research on International Economic Relations) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • वह वर्तमान में ICRIER में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के उपाध्यक्ष हैं। 
  • वह ईशर जज अहलूवालिया का स्थान लेंगे, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना पद छोड़ दिया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ICRIER के निदेशक और मुख्य कार्यकारी: डॉ. रजत कथूरिया.
  • ICRIER का मुख्यालय: नई दिल्ली.
8. PESB ने सोमा मंडल को चुना SAIL का नया अध्यक्ष 
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • सोमा मंडल को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board) द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अगले अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। 
  • वह वर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी से पदभार ग्रहण करेंगी। 
  • मंडल ने सितंबर 2018 में सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में पदभार संभाला था। 
  • इससे पहले, वह नाल्को, भुवनेश्वर में निदेशक (वाणिज्यिक) थी, जिन्होंने नाल्को की पहली महिला निदेशक के रूप में पदभार संभालकर इतिहास रचा था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • SAIL मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • SAIL की स्थापना: 19 जनवरी 1954.

पुरस्कार

9. जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक, 2020

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • साल 2020 में कुल 121 पुलिस कर्मियों को ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से सम्मानित किया गया है। 
  • ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ का उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।
  • ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों की सूची में 21 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

10. फोर्ब्स मैगज़ीन ने जारी की “साल 2020 के सबसे महंगे एक्टर्स” की सूची

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • फोर्ब्स पत्रिका (Forbes magazine) ने “The Highest-Paid Actors Of 2020” यानि साल 2020 के सबसे महंगे एक्टर्स की सूची जारी की है। 
  • बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, वर्ष 2020 के शीर्ष 10 दुनिया के सबसे अधिक कमाई वाले अभिनेताओं की सूची में अपनी कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर के साथ शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय स्टार हैं। 
  • इस सूची में अक्षय कुमार को छठे स्थान पर रखा गया है। उनकी अधिकांश आय का हिस्सा उत्पादों के विज्ञापन से आया है। 
  • यह सूची 1 जून, 2019 और 1 जून, 2020 के बीच की कमाई को ध्यान में रखकर जारी की गई है। 
  • इस सूची में दूसरे वर्ष रेसलर से फिल्म स्टार स्टार बने ड्वेन जॉनसन ने टॉप किया है, जिनकी कुल कमाई 87.5 मिलियन डॉलर है। जॉनसन को उनके रिंग नाम द रॉक से भी जाना जाता है।

योजनाएँ और समितियाँ

11. LIC ने लैप्स पॉलिसीस को दोबारा चालू करने के लिए शुरू की विशेष योजना

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लैप्स (रुकी हुई) पॉलियों को फिर से चालू करने के लिए ‘Special Revival Campaign’ नामक एक विशेष योजना शुरू करने की घोषणा की है। 
  • यह अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके दौरान ग्राहक अपनी लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू कर सकते हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • LIC मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • LIC के अध्यक्ष: एम आर कुमार.
  • LIC की स्थापना: 1 सितंबर 1956
12. डॉ. वी के पॉल ने की COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की अध्यक्षता
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • नीती अयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने COVID-19 के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की बैठक की अध्यक्षता की है। 
  • समिति द्वारा टीकों की उपलब्धता और इसके वितरण तंत्र को सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक आयोजित की थी। 
  • साथ ही, इसमें इन्वेंट्री प्रबंधन के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण के कार्यान्वयन तंत्र पर भी चर्चा हुई। 
  • वी के पॉल की अगुवाई वाली समिति ने टीकाकरण के वितरण तंत्र पर विचार-विमर्श किया, जिसमें विशेष रूप से अंतिम छोर तक आपूर्ति के साथ टीकाकरण प्रक्रिया पर नजर रखना भी शामिल है। 
  • COVID-19 वैक्सीन उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यापक मानदंडों पर किया गया विचार-विमर्श बैठक का प्रमुख विषय था।

पुस्तकें एवं लेखक

13. दलाई लामा नवंबर में करेंगे “Our Only Home: A Climate Appeal to the World” शीर्षक बुक का विमोचन 

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • तिब्बती आध्यात्मिक लीडर दलाई लामा, जलवायु परिवर्तन पर जर्मन पर्यावरण पत्रकार, फ्रांज ऑल्ट के साथ मिलकर तैयार की गई “Our Only Home: A Climate Appeal to the World”  नामक नई पुस्तक का नवंबर में विमोचन करेंगे।
  • इस पुस्तक में दलाई लामा ने राजनीतिक निर्णय लेने वालों से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गतिरोध और बिना जानकारी से लड़ने और एक अलग एवं जलवायु के अनुकूल दुनिया और युवा पीढ़ी के लिए अपने भविष्य को फिर से हासिल करने के अधिकार पर जोर देने की अपील की है.

बैठक एवं सम्मलेन

14. भारतीय उद्योग परिसंघ ने “India@75 Summit – Mission 2022” का किया आयोजन

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME) नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industries) द्वारा आयोजित “India@75 Summit – Mission 2022” को संबोधित किया है। 
  • यह सम्मेलन ‘reinventing technology in India’ पर केंद्रित था। 
  • MSME मंत्रालय और उद्योगों को आयात विकल्प, लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी बनाया जाना चाहिए।

निधन

15. जाने-माने खेल पत्रकार जीके मेनन का निधन

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • वरिष्ट खेल पत्रकार जीके मेनन का निधन। 
  • उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस और द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ काम किया और 1990 के दशक की शुरुआत में अपने फ्रीलांस करियर को अलविदा कह दिया था। 
  • उन्होंने क्लब स्तर पर क्रिकेट खेला और मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क जिमखाना के एक सक्रिय सदस्य थे। 
  • वह 1952-53 की बॉम्बे यूनिवर्सिटी टीम के प्रबंधक थे जिसने बेंगलुरु में फाइनल में दिल्ली को हराकर रोहिंटन बैरिया ट्रॉफी जीती थी।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 03 अगस्त से 09 अगस्त 2020 तक | Download PDF

13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
13 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
13th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1