आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. यह दुनिया की सबसे बड़े डिजिटल नेशनल बिल्डिंग पहल है.
सरकार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में “प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र” खोलेगी
i. केंद्र सरकार ने, लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने और उन्हें रोजगार हेतु सक्षम बनाने के लिए, प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में “प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र” खोलने का फैसला किया है.
ii. इन केन्द्रों के माध्यम से, प्रशिक्षुओं के कौशल के स्तर को बढ़ाने के लिए एक मानक निर्मित किया जाएगा ताकि वे और अधिक पैसे कमा सकें.
कारपोरेशन बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर
i. कारपोरेशन बैंक ने भारतीय सेना के साथ रक्षा वेतन पॅकेज पर एक सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं. इस एमओयू के तहत कारपोरेशन बैंक, सेना को निशुल्क/रियायती दरों पर सेवाएं उपलब्ध कराएगा.
ii. इस सेवा में निशुल्क ड्राफ्ट, चेक बुक, पूरे भारत में RTGS/NEFT द्वारा किसी भी बैंक में धन हस्तांतरण, सभी एटीएम पर असीमित लेन-देन (अन्य बैंकों को भी शामिल करते हुए) सेवाएँ शामिल हैं.
मिस्त्री की जगह इशात हुसैन बने टीसीएस के अंतरिम चेयरमैन
i. टाटा संस ने पिछले महीने बर्खास्त किये गए साइरस मिस्त्री की जगह, इशात हुसैन को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.
ii. हुसैन कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में 1 जुलाई, 1999 को टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए थे. अप्रैल 2005 में, हुसैन व्यापार बोर्ड के सदस्य नियुक्त किये गए थे.
ब्रिक्स संचार मंत्रियों की दो दिवसीय मीटिंग आज बेंगलुरु में शुरू
i. भारत के संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में ब्रिक्स संचार मंत्रियों की दो दिवसीय दूसरी मीटिंग आज बेंगलुरु में शुरू हुई.
ii. ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक से अधिक सहयोग के लिए विचार-विमर्श करेगा.
चीन ने पल्सर नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i. चीन ने एक नौवहन (नेविगेशन) उपग्रह प्रक्षेपित किया है, जो नई प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए पल्सर डिटेक्टरों का उपयोग कर, कक्षा-प्रयोगों का संचालन करेगा.
ii. एक्स-रे पल्सर नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण जिउकुआन प्रक्षेपण केंद्र से 10 नवंबर को किया गया.
राज बिसारिया और बंसी कौल को मिलेगा राष्ट्रीय कालिदास सम्मान
i. मध्य प्रदेश सरकार राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से वर्ष 2015-16 के लिए लखनऊ के सुविख्यात रंगकर्मी पद्म श्री से सम्मानित, राज बिसारिया और 2016-17 के लिए भोपाल एवं नई दिल्ली में सक्रिय सुप्रतिष्ठित रंगकर्मी एवं परिकल्पक बंसी कौल को विभूषित किया जाएगा.
ii. मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार यूपी के किसी कलाकार का इस सम्मान हेतु चयन किया है. सम्मान उन्हें 10 नवंबर 2016 को उज्जैन की कालिदास अकादमी में राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली द्वारा प्रदान किया जाएगा.
नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित
i. उत्तराखंड की स्थापना की 17वीं जयंती के अवसर पर, राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 9 नवम्बर 2016 को नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया.
ii. श्री तिवारी समेत नौ विभूतियों को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया जिसमे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, श्रीदेव सुमन, इंद्रमणि बडोनी, गौरा देवी, माता मंगला देवी, बद्रीदत्त पांडे, जयानंद भारती, और महंत घनश्याम भी शामिल हैं. इसमें कई विभूतियों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.