बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ज्ञान दर्शन चैनल के प्रसारण हेतु दूरदर्शन और इग्नू का समझौता
i. सार्वजनिक क्षेत्र की प्रसारण सेवा दूरदर्शन और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (IGNOU) ने चार ज्ञान दर्शन शैक्षणिक चैनलों के प्रसारण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
ii. ज्ञान दर्शन का सफलतापूर्वक प्रसारण 2 जून, 2014 से हो रहा है किन्तु इसरो द्वारा ये सुविधा INSAT 3C से GSAT-10 पर कर दिए जाने के कारण यह बंद हो गया था.
देवेंद्र फडणवीस द्वारा भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन
i. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन किया.
ii. मुंबई अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (MCIA) प्रारंभ में एक्सप्रेस टावर में स्थित होगा. MCIA 17-सदस्सीय संचालन परिषद् द्वारा संचालित किया जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मीट में हरिका द्रोनावल्ली ने होऊ यिफान को हराया
i. आयरिश सागर स्थित आइल ऑफ़ मैन में हुए अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मीट में, भारत की हरिका द्रोनावल्ली ने विश्व की नंबर 1 वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी होऊ यिफान को हराकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं.
ii. यह टूर्नामेंट 01 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक चला. सात राउंड के बाद पांच अंकों के साथ हरिका, शीर्ष पर रहीं यूक्रेन की एल्जानोव पावेल से मात्र डेढ़ अंक पीछे रहीं.
बठुकम्मा उत्सव गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
i. तेलंगाना सरकार ने शनिवार को हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में राज्य के पारंपरिक उत्सव “बठुकम्मा” का आयोजन किया.
ii. इस उत्सव में दस हजार महिलाओं ने भाग लिया और इसलिए इसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में स्थान दिया गया. तेलंगाना सरकार ने “बठुकम्मा” उत्सव को अपना राज्य उत्सव घोषित किया है.
लुओ झाओहुई भारत में चीन के नए राजदूत
i. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्व में पाकिस्तान और कनाडा में काम कर चुके वरिष्ठ राजनयिक लुओ झाओहुई को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया है.
ii. वह भारत में चीन के पूर्व राजदूत ली युचींग के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे जिन्होंने अप्रैल में नई दिल्ली छोड़ा था.
2017 तक सबको बिजली उपलब्ध होगी : केंद्रीय बिजली मंत्री
i. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात का भरोसा दिलाया कि 1 मई, 2017 से भारत में सभी के लिए 100 बिजली उपलब्ध होगी.
ii. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा विकसित मोबाइल एप शहरी ज्योति अभियान (Urja) को भी लांच किया.
पीवी सिंधू विजाग स्टील की ब्रांड एम्बेसडर
i. विजाग स्टील की कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) ने देश की टॉप रैंक बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.
ii. वे रियो ओलंपिक में ओलंपिक रजत जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. वे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक के बाद एक मैडल जीतने वाली पहली एथलीट भी हैं.
विश्व डाक दिवस : 9 अक्टूबर
i. विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष 09 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह 1874 में स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न में स्थापित यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की वर्षगांठ भी है.
ii. वर्ष 2016 के लिए विश्व डाक दिवस का थीम है – नवाचार, एकीकरण और समावेशन (Innovation, Integration and Inclusion).
फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा को एकलव्य पुरस्कार
i. फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा को खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ष 2016 में 24वें एकलव्य पुरस्कार के लिए चुना गया है.
ii. श्रावणी ने फरवरी में गुवाहाटी में हुए 12वें एशियाई खेलों में 200मी में स्वर्ण, 100मी और 4×100मी रिले में रजत जीता था.
iii. उन्होंने जून 2015 में थाईलैंड में असियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में 100मी और 4×100मी रिले में कांस्य पदक भी जीता था.