Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 08th October,...

Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.



मणिपुर थिएटर की पहचान कन्हाईलाल का निधन
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. 06 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद इंफाल में, मणिपुर के थिएटर जगत के दिग्गज हेइसनेम कन्हाईलाल (Heisnam Kanhailal) का निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे.
ii. इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें 2004 में पद्म श्री तथा 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था.


कान्हा में मिला दक्षिण एशिया में पाया जाने वाला रेड टेल्ड वैंबू वाइपर
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. 02 अक्टूबर को लाल पूंछ वाला हरे रंग का बेहद जहरीला सांप कान्हा नेशनल पार्क में एक पेड़ के तने से लिपटा हुआ मिला.
ii. पक्षी, उनके अंडे, और चमगादड़ को अपना भोजन बनाने वाला यह सांप अपना अधिकांश जीवन पेड़ों पर और उनमें बने कोटर में ही बिता देता है.

भारतीय वायु सेना दिवस : 8 अक्टूबर
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. भारतीय वायु सेना दिवस प्रतिवर्ष 08 अक्टूबर को इसके स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत में मनाया जाता है.
ii. इसकी शुरुआत 1932 में हुई थी और इस वर्ष इस दिवस का 84वां समारोह होगा.






ह्रदय परियोजना के लिए 114 करोड़ रु मंजूर
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने ह्रदय योजना के तहत पांच शहरों में कोर विरासत स्थलों के आस पास अधिसंरचना बढ़ाने के लिए 114 करोड़ रु की मंजूरी दी है.
ii. ये पांच शहर हैं :- वाराणसी (उत्तर प्रदेश), अमृतसर (पंजाब), द्वारका (गुजरात), पुरी (ओड़िशा) और वारंगल (तेलंगाना).






आपदा जोखिम न्यूनीकरण सम्मलेन की मेजबानी करेगा भारत
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. भारत अगले महीने होने वाले “आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन” (AMCDRR) की मेजबानी करेगा.
ii. 3 नवंबर को होने वाला यह एक तीन दिवसीय सम्मलेन है जिसका आयोजन संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण के कार्यालय (UNISDR) के साथ मिलकर किया जाएगा.




घरेलू हिंसा कानून के तहत महिलाओं पर भी चल सकता है मुकदमा
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. उच्चतम न्यायलय ने एक निर्णय देते हुए ये कहा कि अब घरेलू हिंसा कानून के तहत किसी पर भी, चाहे वो महिला हो या पुरुष, मुकदमा चलाया जा सकता है
ii. न्यायलय ने अपने निर्णय से घरेलू हिंसा कानून की धारा 2 (q) से ‘पुरुष’ शब्द को निरस्त कर उसकी जगह ‘व्यक्ति’ कर दिया है.

ताल मेमोरियल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे विश्वनाथन आनंद
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद शुक्रवार को मास्को में संपन्न हुए, ताल मेमोरियल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट की अंतिम बाजी आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के साथ ड्रा खेलकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.
ii. इन दोनों के पांच-पांच अंक रहे. इस टूर्नामेंट का ख़िताब रूस के इयान नेपोमनियाटची ने जीता. नीदरलैंड के अनीश गिरी दूसरे स्थान पर रहे.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 372 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई पर
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 1.223 अरब डॉलर चढ़कर 371.99 अरब डॉलर हो गया.
ii. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पूर्व सप्ताह में मुद्रा भंडार 1.166 अर डॉलर चढ़कर 370.766 अरब डॉलर हो गया था.
iii. आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.468 अरब डॉलर चढ़कर 346.71 अरब डॉलर हो गई. वहीं स्वर्ण भंडार 23.64 करोड़ डॉलर घटकर 21.406 अरब डॉलर रह गया.




पेट्रोलियम मंत्री ने महारष्ट्र में एलपीजी योजना PMUY लांच की
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने 07 अक्टूबर को महारष्ट्र में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना (PMUY) लांच की.
ii. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को निशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है.




2 मिनट में पाउंड 6% टूटा
Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. 08 अक्टूबर 2016 को अंतःदिवसीय व्यापार में 2 मिनट में अचानक पाउंड 6% का गोता लगाते हुए $1.1841 पर पहुँच गया. पिछले 31 वर्षों में यह पाउंड का निम्नतम स्तर है.
ii. बाद में पता लगा कि यह ‘फ़्लैश क्रैश’ एक तकनीकी खराबी के कारण हुए जिसने बहुत बड़ी मात्रा में कंप्यूटर-संचालित आर्डर जारी कर दिए थे.

Daily GK Update : 08th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1