Latest Hindi Banking jobs   »   08th May 2020 Daily GK Update:...

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 08 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- AYUSH Sanjivani, Vande Bharat, Gas Leak Tragedy, Long March 5B आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. केंद्रीय स्वास्थ्य ने मंत्री “आयुष संजीवनी” ऐप का किया शुभारंभ 
08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में COVID-19 के उपचार के लिए आयुष आधारित, आयुर्वेद से जुड़ी पद्धतियों पर क्लीनिकल रिसर्च स्टडीज और आयुष संजीवनी एप्लिकेशन का शुभारंभ किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्धा, होम्‍योपैथिक मंत्रालय (आयुष) के राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार): श्रीपाद येसो नाइक.

2. भारत सरकार ने की विदेशों से भारतीयों को लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ की शुरुआत 

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए “वंदे भारत मिशन” नामक सबसे बड़ा निकासी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत सरकार कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे लगभग 15,000 भारतीय नागरिकों को वापस लाएगी।



उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (आईसी): हरदीप सिंह पुरी.

3. विशाखापट्टनम गैस रिसाव त्रासदी: जाने क्या है Styrene gas और इसके प्रभाव

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Visakhapatnam Gas Leak Tragedy: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलिमर प्लांट से स्टीरीन गैस रिसाव की दुर्घटना सामने आई है। ये प्लांट विशाखापट्टनम के तटीय शहरी इलाके से लगभग 15 किमी दूर स्थित है। रिसाव का कारण स्टोरेज टैंक के अंदर तापमान में हुए परिवर्तन को बताया जा रहा है।
To read the complete article: click Here

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी.
  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल: बिस्वा भूषण हरिचंदन.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

4. चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया अपना नया रॉकेट “लॉन्ग मार्च 5 बी” 

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

चीन ने चांद पर लैंडिंग की योजना के तहत अपने नए रॉकेट “लॉन्ग मार्च 5 बी” को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया है । यह रॉकेट वेनचांग लॉन्च साइट से लॉन्च किया गया है जो चीन के हैनान द्वीप पर स्थित है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • चीन की राजधानी: बीजिंग; चीन की मुद्रा: रेनमिनबी.
  • चीन के राष्ट्रपति: शी जिनपिंग.

5. ईरान ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अपनी करेंसी बदलने का किया निर्णय

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

ईरान की सरकार ने हाल ही में अपनी मुद्रा का नाम बदलकर Toman रखने का फैसला किया है। बिल के तहत, ईरान की राष्ट्रीय मुद्रा रियाल को Toman में बदला जाएगा, जिसमे एक तोमान 10,000 रियाल्स के बराबर होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ईरान राजधानी: तेहरान; ईरान के राष्ट्रपति: हसन रूहानी.

राज्य समाचार

6. तमिलनाडु सरकार ने सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर किया 59 वर्ष
08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में कम करने वाली कर्मचारियों सेवानिवृत्ति की आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष कर दिया है। इस फैसले के बाद जो लोग इस साल 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, वे अब 31 मई, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री: थिरु एडप्पादी के. पलानीस्वामी.
  • तमिलनाडु के राज्यपाल: बनवारीलाल पुरोहित.

7. मध्यप्रदेश बना स्कूली छात्रों को मिड-डे-मिल राशन उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य 

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
मध्यप्रदेश मिड-डे-मिल (दोपहर का भोजन) राशन प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य सरकार द्वारा अप्रैल से बंद पड़े स्कूलों के बाद अब छात्रों को उनके घर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय शिक्षकों की मदद से मिड-डे-मिल राशन का वितरण किया जा रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान.
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.

महत्वपूर्ण दिन

8. वर्ल्ड रेड क्रॉस डे: 8 मई

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
हर साल विश्व स्तर पर 8 मई को वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया जाता है। इस दिन को रेड क्रॉस और इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ द रेड क्रॉस (ICRC) हेनरी डुनेंट की जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो भोजन की कमी, विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध सहित किसी महामारी से पीड़ित होते हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ICRC के अध्यक्ष: पीटर मौरर.
  • ICRC का मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्जरलैंड.

9. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान का दिन: 8 और 9 मई

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 8 और 9 मई को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान के लिए चिह्नित किया गया। इस दिन द्वितीय विश्व युद्ध के सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की 75 वीं वर्षगांठ है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर 1945 को अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच स्थापित किया गया एक संगठन है

10. विश्व थैलेसीमिया दिवस: 8 मई 

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

हर साल 8 मई को विश्व स्तर पर World Thalassaemia Day यानि विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। यह दिन थैलेसीमिया रोग की रोकथाम करने के उपायों, ट्रांसमिशन से बचने और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरुरी टीकाकरण के महत्व के बारे में समाज और दुनिया भर के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। विश्व थैलेसीमिया दिवस 2020 विषय है: “The dawning of a new era for thalassaemia: Time for a global effort to make novel therapies accessible and affordable to patients”.

निधन

11. दिग्गज निर्देशक और कथाकार रॉब गिब्स का निधन
08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

जाने-माने निर्देशक और कई पिक्सर (एनिमेटेड) फिल्मों की कहानी लिखने वाले रॉब गिब्स का निधन। उन्हें कई प्रसिद्ध पिक्सर फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें टॉय स्टोरी 2, फाइंडिंग निमो, मॉन्स्टर्स.यूपी, वाल-ई, इनसाइड आउट टू ऑनवर्ड शामिल हैं।

विविध समाचार

12. दीया मिर्ज़ा 2022 तक बनी रहेंगी UNEP की गुडविल एम्बेसडर

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Tसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद दीया मिर्जा के भारत की गुडविल एम्बेसडर के रूप में कार्यकाल को 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसके अलावा लोकप्रिय अभिनेत्री संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य की समर्थक भी हैं। मिर्ज़ा गुडविल एम्बेसडर के रूप में कार्यकाल बढ़ने के बाद अब, संयुक्त राष्ट्र में स्वच्छ वायु, स्वच्छ समुद्र, वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन सहित प्रमुख क्षेत्रों पर संदेश फैलाने के लिए काम करना जारी रखेंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय: नैरोबी, केन्या.
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के कार्यकारी निदेशक: इंगर एंडरसन
13. मौसम विभाग अब पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए भी पूर्वानुमान करेगा जारी
08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद को जम्मू और कश्मीर के मौसम संबंधी उप-प्रभाग में शामिल करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, अब मौसम विभाग इन क्षेत्रों का मौसम पूर्वानुमान भी जारी करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय मौसम विभाग का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • भारतीय मौसम विभाग की स्थापना: 1875.

Vizag Gas Leak : जानें क्या है ये Styrene gas, मृतकों को 1-1 करोड़ रु.की सहायता राशि

08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
Watch Video Current Affairs show of 8th May 2020.

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
08th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1