Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017

प्रिय पाठको,


बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय NICL AO Mains 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

1. भारत ने इसराइल के बीच 7 समझौते पर हस्ताक्षर 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत और इस्राइल ने अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर दस्तखत किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद ये करार किए गए.
ii. दोनों देशों के बीच चार करोड़ डॉलर के भारत-इस्राइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास तथा तकनीकी नवोन्मेषण कोष की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं.


उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बेंजामिन नेतनयाहू इजरायल के प्रधान मंत्री हैं.
  • इज़राइल की राजधानी यरूशलेम है.
  • इज़राइली न्यू शेकेल इजरायल की मुद्रा है.
  • भारत और इज़राइल के राजनयिक संबंधों की स्थापना  के 25वीं वर्षगांठ पर प्रधान मंत्री मोदी ने यात्रा की.

2. सुषमा स्वराज ने 9वीं दिल्ली वार्ता का उद्घाटन किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली वार्ता के 9 वें संस्करण का उद्घाटन किया.
ii. 9वीं दिल्ली वार्ता कर विषय है ‘India-ASEAN relations: Charting the Course for the Next 25 Years’.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आसियान की स्थापना 8 अगस्त 1 9 67 को बैंकॉक, थाईलैंड में हुई थी.

3. चीन में ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की 5 वीं बैठक आयोजित की गयी

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. शिक्षा के ब्रिक्स मंत्रियों की बैठक बीजिंग, चीन में हुई.  भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया.
ii. जावड़ेकर ने  भारत सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में कुछ पहलों पर प्रकाश डाला . उन्होंने विशेष रूप से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), स्वैम प्लेटफॉर्म के बारे में बताया जो पहले से ही 480 पाठ्यक्रमों पर ऑनलाइन आयोजित किया गया है, अनुसंधान पहल आईएमपीआरआईएनटी और स्मार्ट इंडिया हैकथॉन पर.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के पांच सदस्यीय राष्ट्र हैं.
  • यह 2009 में स्थापित किया गया था.

4. गुजरात में सड़कों के निर्माण के लिए एआईआईबी ने 329 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. चीन स्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने गुजरात में 4,000 गांवों में पहुँच के लिए सड़कों का निर्माण करने के लिए 329 मिलियन डॉलर लोन को मंजूरी दी है.
ii. राज्य के 33 जिलों में स्कूलों और आदिवासी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी के लिए सड़क संपर्क बनाने के लिए ऋण को मंजूरी दी गई है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य:
  • जीन लीकून एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
  • बीजिंग, चीन में एआईआईबी का मुख्यालय है.

5. भारत-जॉर्डन व्यापार और आर्थिक संयुक्त समिति का 10वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. 10 वीं भारत-जॉर्डन व्यापार और आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की बैठक नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) श्रीमती निर्मला सीतारमण और उद्योग, व्यापार और आपूर्ति मंत्री श्री यारूब क्यूदाह (जॉर्डन) की सह-अध्यक्षता में हुई.
ii. दोनों नेताओं ने भारत और जॉर्डन के बीच संशोधित आर्थिक और व्यापार सहयोग समझौता भी किया, द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने और विविधता लाने का लक्ष्य, आर्थिक को बढ़ावा देने के अलावा, इक्विटी के सिद्धांत, गैर-भेदभाव के आधार पर व्यापार और निवेश में सहयोग को बढ़ावा देना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अम्मान जॉर्डन की राजधानी है.
  • जॉर्डन की मुद्रा जॉर्डन दिनार है.

6. जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने राज्य में जीएसटी लागू किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने माल और सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने प्रस्ताव पारित किया, जीएसटी पुरे देश में 1 जुलाई से लागू हुआ है, केवल जम्मू कश्मीर ही ऐसा राज्य था जहाँ जीएसटी लागू नहीं था.
ii. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर जीएसटी बिल को पारित करने वाला अंतिम राज्य बन गया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मेहबूबा मुफ्ती सईद जम्मू और कश्मीर की वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
  • नरेंद्र नाथ वोहरा जम्मू और कश्मीर के वर्तमान गवर्नर हैं.

7. प्रदीप कुमार रावत को इंडोनेशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. प्रदीप कुमार रावत जो वर्तमान में विदेश मंत्रालय (विदेश मंत्रालय) में संयुक्त सचिव हैं, को इंडोनेशिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
ii. 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रावत की जल्द ही नियुक्ति होने की संभावना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है.
  • जोको विदोडो इंडोनेशिया के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.

8. एन चंद्रशेखरन को टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. तत्काल प्रभाव से टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड ने अपने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नटराजन चंद्रशेखरन को नियुक्ति किया. चंद्रशेखरन, हरिष भट के स्थान पर पद ग्रहण करेंगें.

ii. बोर्ड ने सिराज अजमत चौधरी को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नटराजन चंद्रशेखर भी टाटा संस के प्रमुख हैं.
  • नवंबर 2016 में टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की जगह हरीश भट्ट को नियुक्त किया गया था.

9. त्रिपक्षीय मालाबार अभ्यास 10 जुलाई से शुरू

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. भारतीय, अमेरिकी और जापानी नौसेनायें, मालाबार नौसैनिक अभ्यास में, जोकि बंगाल की खाड़ी में 10 जुलाई को शुरू होगा, भाग लेंगी. तीन देशों की नौसेनाओं के बड़ी संख्या में विमान, नौसैनिक जहाज और परमाणु पनडुब्बियां वार्षिक अभ्यास का हिस्सा होंगी, यह इस क्षेत्र में प्रमुख युद्ध-अभ्यास है.
ii. मालाबार अभ्यास का उद्देश्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारत-प्रशांत क्षेत्र में तीन नौसेनाओं के बीच गहरे सैन्य संबंधों और अधिक अंतर-क्षमता प्राप्त करना है. 1992 के बाद से भारत और अमेरिका नियमित रूप से वार्षिक अभ्यास आयोजित करते हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय नौसेना के चीफ नेवल ऑफिसर एडमिरल सुनील लांबा हैं.
  • यूटाका मुराकावा जापान की समुद्री आत्म-रक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ हैं.
  • अमेरिकी नौसेना के नौसेना संचालन (सीएनओ) के प्रमुख एडमिरल जॉन एम रिचर्डसन हैं.

10. पंकज आडवाणी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में हराया

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने लक्ष्मण रावत के साथ मिलकर बिश्केक, किर्गिस्तान में फाइनल में पाकिस्तान को पस्त कर एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप अपने नाम कीआडवाणी ने सबसे पहले मोहम्मद बिलाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आडवाणी के फाउल से पहला अंक हासिल किया लेकिन भारतीय खिलाडी ने 83 के शानदार ब्रेक से वापसी करते हुए बेस्ट-ऑफ-फाइव फाइनल में पहला फ्रेम अपने नाम किया.
ii. आडवाणी एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम स्पर्धा में एक भी व्यक्तिगत मैच में पराजय का मुंह नहीं देखना पड़ा. यह आडवाणी का इस सत्र का दूसरा एशियाई जबकि ओवरआल आठवां (छह बिलियर्ड्स, एक 6-रेड और एक टीम स्नूकर) खिताब हैं जबकि रावत और सिंह के लिए यह पहली ट्रॉफी है.

    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
    • बिश्केक किर्गिस्तान की राजधानी है.
    • किर्गिस्तान की मुद्रा किर्गिस्तानी सोम है.
    • किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अत्मबायेव है.

    11. साउथ इंडियन बैंक ने PFG Forex के साथ करार किया

    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 06 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    i. साउथ इंडियन बैंक ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयो के लिए प्रेषण सुविधा प्रदान करने के लिए के लिए PFG Forex के साथ करार किया.

    ii. इस व्यवस्था के तहत, एनआरआई एसआईबी एक्सप्रेस सुविधा का उपयोग करके लागत प्रभावी और तेजी से प्रेषण सेवाओं का आनंद ले सकते हैंप्रवासी भारतीय भारत में प्रेषण के लिए ऑस्ट्रेलिया में पीएफजी विदेशी मुद्रा आउटलेट्स पर जा सकते हैं. एसआईबी पहले से ही नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक और फ्लाई वर्ल्ड मनी एक्सचेंज के साथ भारत में प्रेषण में संपर्क संवाददाता बैंकिंग व्यवस्था कर रहा है.


    उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य:
    • साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय त्रिशूर, केरल में है.
    • साउथ इंडियन बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ श्री वी.जी. मैथ्यू हैं