अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं गाँधी जयंती : 02 अक्टूबर
i. प्रतिवर्ष, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर को, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को भारत में गाँधी जयंती के रूप में जाना जाता है.
ii. वह भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता थे. उन्होंने देश में प्रसिद्ध “सविनय अवज्ञा आंदोलन”, “भारत छोड़ो आंदोलन” प्रारंभ किया था तथा अहिंसा एवं सत्याग्रह को देश में अंग्रेजों के विरुद्ध एक सशक्त जन हथियार के रूप में प्रयोग किया था.
HCL-IBM की 15 वर्ष के लिए साझेदारी
i. एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आइबीएम ने स्वचालन, विकास और संचालन समाधान के लिए एक 15 वर्षीय साझेदारी की है.
ii. एचसीएल मौजूदा आईबीएम प्लेटफार्मों के शीर्ष पर फीचर्स और विभिन्न कार्यों का निर्माण करेगा. यह साझेदारी उन्हें उद्योग विशेष की संभावनाओं के अनुसार, नेटिव क्लाउड और संज्ञानात्मक समाधान के लिए सक्षम बनाएगी.
राष्ट्रपति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान’
i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय वृद्धजन पुरस्कार ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान 2016’ प्रदान किया गया.
ii. ‘’वयोश्रेष्ठ सम्मान’’ की स्थापना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने वर्ष 2005 में की थी और इन्हें वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में रखा गया. वर्ष 1999 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा द्वारा 01 अक्तूबर को ‘सभी आयु के लिए एक समाज’ की थीम के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाये जाने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने के बाद हर वर्ष 01 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
अरुणाचल सीएम ने माउंट गोरीचेन अभियान को हरि झंडी दिखाई
i. अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक 10 सदस्सीय माउंट गोरीचेन अभियान को हरि झंडी दिखाई. इस दल की अगुआई अंशु जम्सेम्पा कर रही हैं.
ii. माउंट गोरीचेन अरुणाचल प्रदेश की दूसरी सबसे ऊँची चोटी (6488 मीटर) है और इस पर चढ़ाई का प्रयास करने वाला यह राज्य का पहला महिला दल होगा. इस चोटी को एक तकनीकी चोटी के रूप में जाना जाता है और केवल पेशेवर एवं अनुभवी पर्वतारोही ही इसके शीर्ष पर पहुँच सकते हैं.
एम एस साहू आईबीबीआई के नए प्रमुख नियुक्त
i. वित्तीय विशेषज्ञ एम. एस. साहू को पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए भारतीय ऋणशोधन एवं दिवालिया बोर्ड (IBBI) का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
ii. इस नियुक्ति से पूर्व साहू, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के एक सदस्य थे. वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के एक पूर्णकालिक सदस्य भी है.
गुजरात की ‘रानी की वाव’ को स्वच्छ विरासत स्थल का दर्जा
i. गुजरात की 900 वर्ष पुरानी रानी की वाव को देश के ‘स्वच्छ सांस्कृतिक विरासत स्थल’ का दर्जा दिया गया है. 01 अक्टूबर को भारतीय स्वच्छता सम्मलेन में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
ii. इसके साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सूरत को स्वच्छ रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के ‘पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एंड एजुकेशन’ को स्वच्छ अस्पताल का पुरस्कार दिया गया.
iii. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला को सबसे स्वच्छ पहाड़ी जिला, जबकि मैदानी इलाकों में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला को यह पुरस्कार मिला.