आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. इस दिन विभिन्न सरकारी संस्थाओं, एनजीओ, सिविल सोसाइटी एंड अन्य स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं संस्थानों द्वारा एड्स से संबंधित या एड्स पर भाषण, सेमिनार, फोरम चर्चा करके मनाया जाता है.
फिल्म से थिएटर में राष्ट्र गान बजाना जरुरी : उच्चतम न्यायलय
ii. न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और अमिताव रॉय की पीठ ने कहा “लोगों को राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जरुर सम्मान प्रकट करना चाहिए और खड़े होकर राष्ट्र गान को सम्मान देना चाहिए.
तेंदुलकर की आत्मकथा “Playing it my way” बनी बुक ऑफ दि ईयर
ii. इससे पूर्व, फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनो श्रेणी में बेस्ट सेलिंग वयस्क हार्डबैक बनने के लिए, ये पुस्तक लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी प्रवेश कर चुकी है.
नवीन पटनायक ने गोपालपुर में टाटा स्टील के 55,000 TPA फेरो-क्रोम संयत्र का उद्घाटन किया
i. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने, टाटा स्टील द्वारा 542 करोड़ रु की लागत से गंजाम जिले में अपने गोपालपुर औद्योगिक पार्क में स्थापित 55,000-टन प्रति वर्ष (TPA) ओडिशा फेरो क्रोम संयंत्र का उद्घाटन किया.
ii. यह संयंत्र विशिष्ट रूप से पर्यावरण के अनुकूल है और ETP (Effluent Treatment Plant) and STP (Sewage Treatment Plant) जैसे अत्याधुनिक प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों एवं तकनीक से युक्त है. Chrome ore fine agglomeration के ब्रिकेटिंग विधि का उपयोग करने वाला यह भारत में पहला संयंत्र है.
ग्लोबल एनाब्लिंग ट्रेड रिपोर्ट 2016 में भारत 102 स्थान पर : WEF
i. विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की ‘ग्लोबल एनाब्लिंग ट्रेड रिपोर्ट 2016’ के अनुसार, सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देने के मामले में 136 अर्थव्यस्थाओं में भारत चार स्थानों के सुधार के साथ, सूची में अग्रणी सिंगापुर के साथ 102वें स्थान पर है.
ii. जहाँ भारत चार स्थानों का सुधार कर 102वें स्थान पर आ गया है, दक्षिण अफ्रीका तीन स्थानों के सुधार के साथ 55वें स्थान पर है वहीँ चीन पिछले वर्ष 63 की रैंक में सुधार कर 61वें स्थान पर आ गया है.
पीएम की अपील के बाद हिमाचल प्रदेश राजभवन में अपनाई गयी कैशलेस प्रणाली
i. हिमाचल प्रदेश के राजभवन में सभी प्रकार के भुगतानों के लिए कैशलेस प्रणाली को अपनाया गया है.
ii. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिमला में राजभवन के आधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी प्रकार के भुगतानों के लिए कैशलेस प्रणाली या चेक का उपयोग करें. यह निर्देश प्रधानमंत्री की अपील के बाद जारी किया गया था.
सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर से विस्थापित परिवारों के लिए 2,000 करोड़ रुपये को मंजूरी दी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पाक अधिकृत कश्मीर और चाम्ब के क्षेत्रों से विस्थापित होने वाले 36,384 परिवारों को एक बार के व्यवस्थापन के लिए 2,000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज को मंजूरी दी है.
ii. यह मंजूरी पिछले वर्ष नवंबर में जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज की घोषणा के बाद दी गयी है.
जनवरी 2017 में इसरो 83 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा
i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अगले वर्ष जनवरी 2017 में एक साथ 83 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा जिसमें से 80 विदेशी होंगे. 500 किग्रा के वजन वाले 80 उपग्रह पांच देशो – इज्राइल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्ज़रलैंड और अमेरिका के हैं.
ii. इसरो के अंतरिक्ष इतिहास में यह अपने तरह का पहला अभियान है. तीन भारतीय उपग्रह में एक, प्राइमरी पेलोड के रूप में 730 किग्रा का कार्टोसैट-2 सीरिज़ का उपग्रह एवं अन्य दो कुल 30 किग्रा के INS-IA और INS-1B हैं.