Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 30th September 2019...

Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

1.पंडित जसराज के नाम पर रखा गया एस्टेरोइड का नाम


Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर एक एस्टेरोइड(क्षुद्रग्रह) का नाम रखा है. यह एस्टेरोइड एक छोटे ग्रह के नाम से जाना जाता है जो कि मंगल और बृहस्पति के बीच में स्थित है. 
  • कैटालिना स्काई सर्वे द्वारा 11 नवंबर 2006 को इसकी खोज की गई थी. किसी ग्रह का नामकरण करने का अधिकार पहली बार खोजकर्ताओं को दिया गया है, जिनके पास नाम प्रस्तावित करने के लिए 10 वर्ष हैं.
  • संगीत मार्तंड पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रतिपादक है. जसराज प्रतिष्ठित पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों, सम्मानों और खिताबों के प्राप्तकर्ता हैं.

नियुक्तियां

2. सुरेश छित्तूरी बने IEC के अध्यक्ष


Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • भारत के प्रमुख पोल्ट्री फर्म श्रीनिवास फार्म के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सुरेश छित्तूरी को अन्तर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
  • नियुक्ति कोपेनहेगन, डेनमार्क में IEC ग्लोबल लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में की गई.
  • वह संस्थान के इतिहास में एशिया से IEC के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति होंगे.
    उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग (IEC) स्थापित: 1964.
    • अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग (IEC) का मुख्यालय: ब्रिटेन.
    पुरस्कार

    3. तपन मिश्रा हुए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित


    Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    • उड़ीसा के तपन कुमार मिश्रा को विश्व पर्यटन दिवस के उत्सव के दौरान वर्ष 2017-18 के लिए “सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाइड” की श्रेणी के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
    •  वह केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एक स्वतंत्र पर्यटन गाइड हैं.
    • तपन कुमार मिश्रा ने आठ साल की अवधि में 965 दिन एक बेल्जियम सैलानी के साथ ओडिशा समेत देश के 26 राज्यों में सड़क मार्ग से एक लाख किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया है जो कि एक अनोखी उपलब्धि है. साथ ही, इस दौरान उन्होंने 15 राज्यों का एक से अधिक बार दौरा किया है.

    4. कैली पुरी बनीं “मीडिया में भारत की सबसे शक्तिशाली महिला”


    Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    • भारत की कैली पुरी को प्रसिद्ध कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवार्ड्स में “मीडिया में भारत की सबसे शक्तिशाली महिला”अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
    • उन्हें ब्रिटिश संसद में प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. वह इंडिया टुडे ग्रुप की उपाध्यक्ष हैं.

    5.  BAFTA  पुरस्कारों के लिए रियल कश्मीर एफसी डाक्यूमेंट्री नामित


    Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    • श्रीनगर के फुटबॉल क्लब पर बनी डाक्यूमेंट्री फ़िल्म रियल कश्मीर एफसी को प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविज़न आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. 
    • डाक्यूमेंट्री को 2 श्रेणियों में नामांकित किया गया है, जिसे पूर्व रेंजर्स एस डेविड रॉबर्टसन के सफ़र पर आधारित इस साल की शुरुआत में BBC स्कॉटलैंड द्वारा प्रसारित भी किया गया था. .
    • इसके निर्देशक ग्रेग क्लार्क को  ‘डायरेक्टर फैक्चुअल’ श्रेणी में नामित किया गया है, जबकि यह शो इसे ‘सिंगल डॉक्यूमेंट्री’ श्रेणी में टक्कर देगा.

    6. पद्मनाभन हुए एम पी बिरला मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित


    Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    • भौतिक विज्ञानी थानू पद्मनाभन को उनके योगदान के लिए वर्ल्ड ऑफ़ कॉस्मोलोजी में एम पी बिरला मेमोरियल अवार्ड 2019 मिला है.
    • वह पुणे में इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर के खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी के प्रोफेसर हैं. 
    • इस अवार्ड को 1993 में खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और इससे संबंधित क्षेत्रों के अनुसंधान में उत्कृष्टता तक मान्यता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था.
    रक्षा समाचार

    7. इंडो-कज़ाखस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND  2019


    Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    • संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND -2019 भारत और कज़ाखस्तान के बीच पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा.
    • इस अभ्यास में भारत और कज़ाखस्तान दोनों के मिलाकर लगभग 100 सैनिक शामिल होंगे जो अतीत में विभिन्न आतंकवाद विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के दौरान प्राप्त हुए अपने अनुभवों को साझा करेंगे.
    • KAZIND-2019 अभ्यास वार्षिक कार्यक्रम का चौथा संस्करण है जो कज़ाखस्तान और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है.
    • इस अभ्यास का उद्देश्य पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर जोर देने के साथ कंपनी स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण का संचालन करना भी है. इस अभ्यास के दौरान, वैश्विक आतंकवाद और हाइब्रिड युद्ध के उभरते रुझानों के पहलुओं को भी शामिल किया गया है.
    • संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के साथ रक्षा सहयोग के स्तर में भी वृद्धि करेगा.
      उपरोक्त समाचार से  IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

      • कजाखस्तान के प्रधानमंत्री: अस्कर मामीन, राजधानी: नूर-सुल्तान, करेंसी: कजाखस्तान तेंगे.
      सम्मेलन और बैठक

      8. 31वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ


      Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
      • विश्व सिंधी कांग्रेस (WSC) ने लंदन में सिंध पर 31वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की है.
      • डब्लूएससी में प्रतिभागियों ने कार्यकर्ताओं के गायब होने, मानवाधिकारों के उल्लंघन और पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला है.
      • सिंध पर 31वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने की आलोचना की गयी और वहां बढ़ते धार्मिक अतिवाद पर रोक लगाने की जरूरत का भी मुद्दा उठाया गया.

      उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • विश्व सिंधी कांग्रेस की अध्यक्ष: रुबीना शेख.

      9. मुंबई में आयोजित हुआ WHEF 2019


      Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      • 7वां विश्व हिंदू आर्थिक मंच (WHEF) 2019 मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया.
      • इस साल WHEF 2019 का विषय “Prosperous Society: Stronger Society” रहा जिसका उद्देश्य हिंदू समाज में आर्थिक रूप से सफल व्यक्तियों जैसे व्यापारी, बैंकर, टेक्नोक्रेट, निवेशक, उद्योगपति आदि को अपने सहयोगियों के साथ व्यावसायिक ज्ञान, विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करने के लिए एकजुट करना है.
      • यह मंच पहले लंदन, शिकागो, लॉस एंजिल्स, होंग कोंग और नैरोबी में आयोजित किया गया था.
        उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

        • महाराष्ट्र के सीएम: देवेंद्र फडणवीस, गवर्नर: भगत सिंह कोश्यारी , राजधानी: मुंबई.
        खेल समाचार

        10. आर्यना सबलेंका बनीं  WTA वुहान ओपन विजेता


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
        • आर्यना सबलेंका ने वुहान, चीन में आयोजित WTA वुहान ओपन जीता है.
        • वह वुहान में बैक-टू-बैक खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं. उन्होंने समिट क्लैश में अमेरिकी एलिसन रिस्के को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया था.
        • वह वुहान ओपन चैंपियनशिप जीतकर पेत्रा क्वितोवा के बराबर आ गयीं हैं.

        11. सुमित नागल बने’ एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के विजेता


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
        • भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है.
        • उन्होंने अर्जेंटीना के फेकुंडो बैगनिस को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब जीता है. 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर इवेंट में जीत के बाद यह सुमित का दूसरा करियर खिताब था.
        • उन्होंने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 135 प्राप्त करने के लिए 26 स्थानों की छलांग लगाई है.
        निधन

        12. ‘शोले’ में कालिया के किरदार के रूप में मशहूर विजू खोटे का निधन


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
        • दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विजु खोटे का निधन हो गया है. उन्हें ‘शोले’ में कालिया के किरदार के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 300 से अधिक हिंदी और मराठी फ़िल्मों में काम किया है. वह 1964 से फ़िल्मों में काम कर रहें थे. शोले के सिवाए, उन्होंने अंदाज़ अपना अपना जैसी फ़िल्मों में भी अपनी भूमिका निभाई है जिसमें उन्होंने रोबर्ट का अभिनय किया था.

        13. पूर्व विदेश सचिव केपीएस मेनन का निधन


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
        • पूर्व राजनयिक केपीएस मेनन (कनिष्ठ) का निधन हो गया है. वह 1951 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी थे.
        • उन्होंने 1987 से 1989 तक भारत के विदेश सचिव के रूप में कार्य किया है. उन्होंने बांग्लादेश, मिस्र, जापान और चीन सहित विभिन्न देशों में राजदूत के रूप में भी कार्य किया है.
        महत्वपूर्ण दिवस

        14. सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस : 28 सितंबर


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
        • संयुक्त राष्ट्र शिक्षण, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) हर साल 28 सितंबर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Universal Access to Information) मनाता है. 2030 एजेंडा के साथ IDUAI की नीचे दिए गये विशिष्ट संदर्भों के साथ विशेष प्रासंगिकता है:
        • ग्रामीण बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी विकास में निवेश पर SDG 2
        • शहरी, पेरी-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच सकारात्मक आर्थिक, सामाजिक और पर्यावर्णीय सम्बन्ध पर SDG 11
        • सूचना के सार्वजनिक उपयोग के लिए संवैधानिक, वैधानिक और / या नीति गारंटी को अपनाने और लागू करने की पहल पर SDG 16
        • इस साल के उत्सव का विषय है : Leaving No One Behind!
        • यूनेस्कों लीमा, पेरू में आयोजित होने वाली ‘ओपन टॉक्स’ की एक सीरीज़ के साथ सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मना रहा है.

        15. विश्व रेबीज़ दिवस : 28 सितंबर


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
        • विश्व स्वास्थ्य संगठन हर साल 28 सितंबर को विश्व रेबीज़ दिवस मनाता है. 
        • यह दिवस हर साल रेबीज़ से बचाव के बारे में जागरुकता फ़ैलाने के लिए और इस भयावह बीमारी को हराकर प्रगति को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. 
        •  यह दिन लुईस पाश्चर, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी की पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जिन्होंने पहला रेबीज़ टीका विकसित किया था.
          उपरोक्त समाचार से IBPS RRB PO Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

        • WHO मुख्यालय: जेनेवा, स्विट्जरलैंड; महानिदेशक: टेड्रोस अधानोम.

        16. अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस: 30 सितम्बर


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
        • संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाता है
        • अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस भाषा पेशेवरों के कार्य को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रों को एक साथ लाना, संवाद, समझ और सहयोग को सुविधाजनक बनाना, विकास में योगदान देना और विश्व शांति और सुरक्षा को मज़बूत बनाना है.
        • 24 मई 2017 को आम सभा ने राष्ट्रों को जोड़ने, समझ, विकास और शांति को बढ़ावा देने, और 30 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस घोषित करने के लिए भाषा पेशेवरों की भूमिका पर संकल्प 71/288 को अपनाया था.

        17. 29 सितंबर को मनाया गया विश्व हृदय दिवस


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
        • विश्व भर में 29 सितंबर को हर वर्ष विश्व हृदय दिवस (WHD) मनाया जाता है.
        • यह दिवस वार्षिक रूप से हृदय रोग और स्ट्रोक सम्बंधित सभी हृदय रोगों के बारे में जागरुकता फ़ैलाने और इनके रोकथाम और नियंत्रण के उपायों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मनाया जाता है. 
        • यह सन 2000 में विश्व हृदय संघ द्वारा वार्षिक कार्यक्रम के रूप में लांच किया गया था. विश्व हृदय दिवस 2019 का विषय “My Heart, Your Heart” है.
        विविध समाचार

        18. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर NRB ने जारी किये स्मारक सिक्के


        Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
        • नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के गवर्नर, डॉ. चिरनजीबी नेपाल और भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी ने मिलकर 3 सिक्के (100, 1000 and 2500 नेपाली रुपए) जारी किये हैं जो गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिख प्रतीक के रूप में जारी किये गये हैं.
        • इस कार्यक्रम में नेपाल की सिख विरासत पर आधारित “नेपाल की सिख विरासत” (Sikh Heritage of Nepal) नामक एक पुस्तक भी लॉन्च की गई है. यह पुस्तक नेपाल में भारतीय दूतावास के सहयोग से बीपी कोइराला इंडिया-नेपाल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है.
          उपरोक्त समाचार से  IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

          • नेपाल के प्रधानमंत्री: के पी शर्मा ओली; राजधानी: काठमांडू.
          • नेपाल की राष्ट्रपति: बिध्या देवी भंडारी; नेपाल की करेंसी: नेपाली रुपया.

          Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

          More Current Affairs Show

          Practice Current Affairs & Banking Quiz

          You may also like to Read:

          Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1
          Daily Current Affairs 30th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1