Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 28th September 2019...

Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

1. CSIR स्थापना दिवस पर लांच हुई पहली स्वदेशी उच्च तापमान ईंधन सेल प्रणाली


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली स्वदेशी उच्च तापमान ईंधन सेल प्रणाली का अनावरण किया है.
  • यह प्रणाली नई दिल्ली में CSIR स्थापना दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा भारतीय उद्योगों की साझेदारी में भारत के प्रमुख कार्यक्रम “न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनिशिएटिव (NMITLI)” के तहत विकसित की गयी है.
  • 5.0 kW ईंधन सेल प्रणाली द्वि-उत्पादों के रूप में हीट और पानी के साथ, मेथनॉल / जैव-मीथेन का उपयोग करके 70% से अधिक दक्षता के साथ पर्यावरण मैत्री तरीके से बिजली पैदा करती है, जो अन्यथा अन्य ऊर्जा स्रोतों द्वारा संभव नहीं है.
    उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सीएसआईआर के महानिदेशक: शेखर सी. मांडे.

राज्य समाचार

2. भोपाल मेट्रो रेल का नाम होगा राजा भोज


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल की मेट्रो रेल का नाम राजा भोज रखने की घोषणा की है. 
  • राजा भोज 11वीं शताब्दी में परमार वंश के शासक थे.
  • सीएम कमलनाथ ने लगभग 6,941.4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी है.
    उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के गवर्नर: लाल जी टंडन.

समझौता

3. पीएनबी मेटलाइफ ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ किया समझौता


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ स्वास्थ्य, मृत्यु और बीमारी से संबन्धित उत्पादों को पेश करने के लिए समझौता किया है.
  • टाई-अप, जीवन बीमाकर्ता के वितरण चैनल भागीदारों को अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान करेगा. यह उत्पाद सहज एकीकरण अभ्यास होगा जिस से यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह ग्राहक के लिए एकल नीति के रूप में उपलब्ध है.

4. DRDO और CUJ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा मंत्रालय और जम्मू के केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) ने यूनिवर्सिटी में कलाम सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KCST) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया है.
  • इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य चिह्नित अनुसंधान कार्यक्षेत्रों यानि कम्प्यूटेशनल सिस्टम सिक्योरिटी और सेंसर में बहु-विषयक निर्देशित बुनियादी और अनुप्रयुक्त अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास को शुरू करना और सुविधा प्रदान करना है.
  • केंद्र इन क्षेत्रों में अनुसंधान विद्वानों की वृद्धि के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस होगा.
    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री: राजनाथ सिंह.
  • DRDO के अध्यक्ष: डॉ. जी. सतीश रेड्डी ; मुख्यालय: नई दिल्ली ; स्थापना: 1958
  • DRDO का मोटो: “Strength’s Origin is in Science”.

नियुक्तियां

5. एयर मार्शेल बने भारतीय वायु सेना के नए उप-प्रमुख


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • एयर मार्शल एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया का स्थान लेंगे जो अब वायु प्रमुख बन गये हैं.
  • एयर मार्शल अरोड़ा वर्तमान में वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमांड के मुख्यालय गांधीनगर की कमान संभाल रहे हैं. उन्हें 2006 से 2009 तक भारत, बैंकॉक और थाईलैंड के दूतावास में रक्षा अताशे के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
  • इसके अतिरिक्त, एयर मार्शल बी सुरेश को नई दिल्ली में वायु सेना के पश्चिमी वायु कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह कारगिल युद्ध के हीरो एयर मार्शेल रघुनाथ नाम्बियार का स्थान लेंगे.
पुरस्कार

6. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला अवार्ड


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं के संदर्भ में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बताया है.
  • ACI द्वारा आयोजित वार्षिक एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण के अनुसार, CIAL को वर्ष 2018 के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में 5-15 मिलियन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट में स्थान दिया गया है.
  • यह पुरस्कार इंडोनेशिया के बाली में आयोजित दूसरे वार्षिक ACI ग्राहक अनुभव वैश्विक सम्मेलन में कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों को प्रदान किया गया था.
  • ACI ASQ सर्वेक्षण, विश्व प्रसिद्ध और स्थापित एयरपोर्ट सर्विस गुणवत्ता बेंचमार्किंग प्रोग्राम है जो यात्रियों की संतुष्टि को मापता है.

7. इन्फोसिस को यूनाइटेड नेशन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड मिला


Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • आईटी प्रमुख इन्फोसिस को ‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाओ’ श्रेणी में यूनाइटेड नेशन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड मिला है.
  • इन्फोसिस भारत की एकमात्र ऐसी कॉर्पोरेट कंपनी है जिसने कॉम्बैट क्लाइमेट चेंज में अपने प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त की है.
  • विजेताओं की घोषणा, न्यूयॉर्क में  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के बाद की गई थी. 
  • यह अवार्ड इनफ़ोसिस को चिली के सेंटिआगो (दिसंबर 2019) में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP25) में दिया जाएगा.
    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक: सलिल पारेख.
    रैंक और रिपोर्ट

    8. भारत को मिला डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में 44वां स्थान


    Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    • भारत को IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता केंद्र द्वारा आयोजित IMD विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग 2019 में 44वां स्थान दिया गया है.
    • अमेरिका को दुनिया की सबसे डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थान दिया गया था, जिसके बाद सिंगापुर दूसरे स्थान पर था.
    • केंद्र ने 63 देशों की क्षमता और तत्परता को व्यापार, सरकार और व्यापक समाज में आर्थिक परिवर्तन के लिए एक मुख्य ड्राइवर के रूप में डिजिटल तकनीकों को अपनाने और उनका पता लगाने के लिए मापा है.
    • अर्थव्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए, WDCR 3 कारकों की जाँच करता है: ज्ञान: नई तकनीकों को समझने और सीखने की क्षमता; प्रौद्योगिकी: नए डिजिटल नवाचारों को विकसित करने की क्षमता; और भविष्य की तत्परता: आने वाले घटनाक्रमों की तैयारी.
    खेल समाचार

    9. रूपा गुरुनाथ बनीं TNCA की पहली महिला अध्यक्ष


    Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    • रूपा गुरुनाथ को चेन्नई, तमिलनाडु में TNCA की 87वीं वार्षिक आम बैठक में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
    • इस नियुक्ति के साथ, वह देश में एक राज्य-स्तरीय क्रिकेट निकाय की प्रमुख बनने वाली पहली महिला भी बनीं हैं.
      उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

      • बीसीसीआई अध्यक्ष: सी. के. खन्ना ; BCCI का मुख्यालय: मुंबई.
      निधन

      10. Britannia & Co के मालिक का निधन


      Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      • आइकॉनिक ब्रिटानिया एंड कंपनी (मुंबई) के सीनियर पार्टनर बोमन रशीद कोहिनूर का निधन हो गया है. बोमन कोहिनूर के पिता रशीद कोहिनूर ईरान से आए एक पारसी अप्रवासी थे. उन्होंने यह रेस्टोरेंट 1923 में दक्षिण मुंबई में शुरू किया था.

      Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

      More Current Affairs Show

      Practice Current Affairs & Banking Quiz

      You may also like to Read:

      Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

      Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

      Daily Current Affairs 28th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1