Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 27th September 2019...

Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

1. भारत पर्यटन मार्ट 2019 की प्रदर्शनी का उद्घाटन


Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • नई दिल्ली में संस्कृति और पर्यटन राज्य के केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने भारत पर्यटन मार्ट (ITM) 2019 की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है. 
  • पर्यटन मंत्रालय और भारतीय पर्यटन और आतिथ्य में संघों के महासंघ (FAITH) ने मिलकर इस मार्ट को आयोजित किया है. आईटीएम के दूसरे संस्करण में 51 देशों के 240 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और देश भर के 160 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं.
  • मार्ट देश में विदेशों से अपने समकक्षों के साथ व्यापार करने और बातचीत करने के लिए व्यापार और आतिथ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान करेगा.
    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB PO Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): प्रह्लाद सिंह पटेल.

    अंतर्राष्ट्रीय समाचार

    2. जापान ने “दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन अंतरिक्ष जहाज” लॉन्च किया


    Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
    • जापान ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर एक मानव रहित H-2B रॉकेट लॉन्च किया है.
    • H-2B रॉकेट मालवाहक जहाज Kounotori8, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ उठा है.
    • यह प्रक्षेपण जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के दक्षिण-पश्चिम जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से हुआ है.
    • इस रॉकेट को दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट स्पेसशिप माना जाता है. यह ISS में अंतरिक्ष यात्रियों को लगभग 5.3 टन आपूर्ति देने का इरादा रखता है.
      उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • जापान की राजधानी: टोक्यो, करेंसी: जापानी येन, पीएम: शिंज़ो आबे.

      राज्य समाचार

      3. यूपी सरकार तलाक पीड़ितों को सालाना 6 हज़ार रुपए देगी


      Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
      • यूपी के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के पीड़ितों को सालाना 6 हज़ार रुपए का समर्थन और नि:शुल्क कानूनी सहायता देने की घोषणा की है.
      • तीन तलाक से पीड़ित लोग प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम  (PMJVK) के अंतर्गत आते हैं और सरकार उन्हें वक्फ सम्पत्तियों पर भी अधिकार देती है. साथ ही, पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कई कल्याणकारी उपायों की बात भी की गयी है.
        उपरोक्त समाचार से  IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –

        • उत्तर प्रदेश के गवर्नर: आनंदीबेन पटेल.

        समझौता

        4. Airtel Payments Bank ने HDFC ERGO के साथ की साझेदारी

        Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
        • एयरटेल पेमेंट बैंक ने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर मच्छर से होने वाली बिमारियों से बचने के लिए एक अनोखी मच्छर रोग सुरक्षा नीति (Mosquito Diseases Protection Policy (MDPP)) शुरू की है.
        • मच्छर रोग सुरक्षा नीति मच्छर से फैलने वाली सात बीमारियों के खिलाफ कवर प्रदान करती है – डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, काला-अज़र, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और ज़ीका वायरस.
        • जो उत्पाद एचडीएफसी एर्गो के ‘वॉलेट इंश्योरेंस पोर्टफोलियो’ का एक हिस्सा है, वह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के रेमिटेंस ग्राहकों को 99 रुपये प्रतिवर्ष की मामूली लागत पर दिया जाएगा.
          उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

          • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास.
          • एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुख्यालय: नई दिल्ली.

          5. फेसबुक को मिले ICC मैचों के लिए डिजिटल प्रकरण अधिकार


          Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
          • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फेसबुक के साथ समझौता किया है जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप में महिला टी 20 विश्व कप 2020-22, पुरुषों का टी 20 विश्व कप 2020-21 और पुरुषों का क्रिकेट विश्व कप 2023 सहित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को विशेष क्रिकेट मैचों के लिए एक विशेष डिजिटल प्रकरण अधिकार दिया गया है.
          • अगले 4 वर्षों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बाकी दुनिया के लिए मैच रीकैप के अधिकार भी हासिल किए हैं.
            उपरोक्त समाचार से IBPS RRB PO Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

            • ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: मनु साहनी.

            योजनाएं और समितियां

            6. केंद्र ने 1.23 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी


            Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
            • भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.23 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी है.
            • यह मंजूरी केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति (CSMC) द्वारा दी गई है. इस मंजूरी के साथ, PMAY (शहरी) के तहत 2022 तक 1.12 करोड़ के लक्ष्य के साथ अब तक 90 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दे दी गई है.
            पुरस्कार

            7. पायल जांगिड़ बनीं चेंजमेकर अवार्ड 2019 पाने वाली पहली भारतीय महिला


            Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
            • राजस्थान की 17 वर्षीय पायल जांगिड़गोलकीपर ग्लोबल गोल्स अवार्ड्स 2019 में चेंजमेकर अवार्ड 2019 पाने वाली पहली भारतीय बनीं हैं.
            • यह अवार्ड संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित एक समारोह में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा  प्रदान किया गया है. वह अपने गाँव की बाल संसद (बाल पंचायत) की अध्यक्ष हैं.
            • उनके गाँव और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में बाल विवाह के उन्मूलन के लिए उन्हें उनके काम के लिए सम्मानित किया गया था..


              उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

              • राजस्थान के मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत; राज्यपाल: कलराज मिश्र.
              रक्षा समाचार

              8. बिपिन रावत बनेंगे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के नए अध्यक्ष


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
              • सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावतचीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
              • वह भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ, जो इस महीने के अंत तक सेवानिवृत हो रहें है, का स्थान लेंगे.
              • चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख शामिल होते हैं और सबसे वरिष्ठ सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.
              • COSC के अध्यक्ष को तीन सेवाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार करने का काम सौंपा गया है.
              पुस्तकें और लेखक

              9. प्रणब मुखर्जी ने पुस्तक का विमोचन किया


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
              • पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रीसेट: रीगेनिंग इंडियाज़ इकोनॉमिक लीगेसी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है.
              • यह पुस्तक भाजपा के एमपी सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखी गयी है. इस पुस्तक में देश के कई वर्षों के आर्थिक विकास की चर्चा की गयी है और साथ ही इसमें भविष्य में देश के विकास के समाधान के बारे में भी बताया गया है. यह पुस्तक रूपा पब्लिकेशन इंडिया द्वारा प्रकाशित की गयी है.
              निधन

              10. चार बार एमी पुरस्कार के विजेता जे. माइकल मेंडल का निधन


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
              • अमेरिकी टेलीविज़न निर्माता और चार बार एमी पुरस्कार के विजेता जे. माइकल मेंडल का निधन हो गया है. 
              • उन्होंने 1995, 1997, और 1998 में  “Lisa’s Wedding”, “Homer’s Phobia”, and “Trash of the Titans” के तीन एमी अवार्ड जीते हैं.
              • वह 2013 में रिक और मोर्टी में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 2018 में “Pickle Rick” एपिसोड के लिए अपना चौथा एमी पुरस्कार जीता था.

              11. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का निधन


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
              • फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक का निधन हो गया है. वह दो बार फ्रांस के राष्ट्रपति (1995-2007) बने थे. वह पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने होलोकॉस्ट में फ्रांस की भूमिका को स्वीकार किया था और 2003 में इराक के अमेरिकी आक्रमण का विरोध किया था. वह फ्रांस के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
              महत्वपूर्ण दिवस

              12. विश्व पर्यटन दिवस : 27 सितम्बर


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
              • संयुक्त राष्ट्र हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाता है
              • संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन को आशा है कि पर्यटन 2030 तक हर साल 3% की औसत से वृद्धि करेगा.
              • यह क्षेत्र वैश्विक स्तर पर विश्व की जीडीपी का अनुमानित 10% और 10 नौकरियों में 1 का प्रतिनिधित्व करता है.
              • संयुक्त राष्ट्र का विश्व पर्यटन संगठन हर साल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है, और इस साल यह नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया जाएगा.
              • 2019 का विषय: पर्यटन और नौकरियां: सभी के लिए बेहतर भविष्य.

                उपरोक्त समाचार से 
                IBPS RRB Clerk Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

              • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यूएसए; स्थापित: 24 अक्टूबर 1945.
              • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
              विविध समाचार

              13. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने ग्लोबल गोल्स जैम 3.0 की मेज़बानी की


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
              • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन (WUD) ने ग्लोबल गोल्स जैम 3.0 की मेज़बानी की है. वैश्विक कार्यक्रम के भारतीय संस्करण ई-वेस्ट (eWaste) विषय पर होस्ट की गयी डिज़ाइन सोच और सेवा डिज़ाइन कार्यप्रणाली पर ध्यान केन्द्रित कर रहें हैं.
              • पूरे विश्व से 10 समूह में विभाजित, 70 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया और भविष्य के लिए अपने विचार और दृष्टिकोण साझा किये.
              • ग्लोबल गोल्स जैम (GGJ) समावेशी शिक्षा प्राप्त करने का एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जहां दुनिया भर के लोग अपनी कहानियों, परियोजनाओं और विचारों को साझा करके भविष्य में यूएनडीपी के सतत विकास के लिए 17 वैश्विक लक्ष्यों में योगदान देते करते हैं.

              14. बांग्लादेश ने हिल्सा के निर्यात से प्रतिबंध हटाया


              Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
              • बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान भारत में सद्भावना संकेत के रूप में हिल्सा मछली के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया है.
              • बांग्लादेश सरकार उत्सव के लिए एक बार की व्यवस्था के रूप में 500 टन हिल्सा मछली के निर्यात की अनुमति देगी.
              • बांग्लादेश के स्थानीय व्यापारियों ने मछलियों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए 2012 में लोकप्रिय हिल्सा या ‘इलिश’ मछली के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
              • बांग्लादेश विश्व के लगभग 75 प्रतिशत हिल्सा का उत्पादन करता है और इसकी खेती से लगभग 2 मिलियन लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलता है.
                उपरोक्त समाचार से  IBPS RRB PO Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य –

                • बांग्लादेश की राजधानी: ढाका; करेंसी: टका; पीएम: शेख हसीना.

                  Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

                More Current Affairs Show

                Practice Current Affairs & Banking Quiz

                You may also like to Read:

                Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

                Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

                Daily Current Affairs 27th September 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1