Latest Hindi Banking jobs   »   19th August Daily Current Affairs 2025

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

साइंस

रूस 2036 तक शुक्र ग्रह के लिए वेनेरा-डी मिशन प्रक्षेपित करेगा

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

रूस ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि वह 2034 से 2036 के बीच वेनेरा-डी मिशन के माध्यम से शुक्र ग्रह (Venus) की खोज में वापसी करेगा। इस बहुप्रतीक्षित मिशन में एक लैंडर, ऑर्बिटल यान और गुब्बारा जांच यान (Balloon Probe) शामिल होंगे। यह रूस की दशकों बाद अंतरग्रहीय अन्वेषण (Interplanetary Exploration) में वापसी होगी और सोवियत काल के ऐतिहासिक वेनेरा कार्यक्रम को पुनर्जीवित करेगी। यह पहल रूस के नए राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है। स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (IKI) के ओलेग कोराबलेव के अनुसार, जनवरी 2026 से इस मिशन की प्रारंभिक डिज़ाइन पर काम शुरू होगा।

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने लॉन्च किया नया स्टार्ट अप ‘पैरेलल वेब सिस्टम’

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

साल 2022 में Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को सीईओ के पद से हटा दिया था और उन्हें कंपनी से जाना पड़ा था। पराग अग्रवाल, जो कभी ट्विटर के शीर्ष पद पर काम कर चुके हैं, हाल ही में पैरेलल वेब सिस्टम्स नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप लॉन्च किया है। जो एआई एजेंट्स को इंसानों की तरफ से काम पूरा करने में मदद करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य मशीनों को सीधे वेब से जानकारी एकत्रित करने, वैरिफाई करने और व्यवस्थित करने की अनुमति देना है। पराग अग्रवाल ने एलन मस्क द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) से अचानक बर्खास्त किए जाने के 3 साल से भी कम समय के बाद वापसी की है।

भारत का लक्ष्य 2035 तक स्वदेशी अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 तक मानवयुक्त चंद्र मिशन स्थापित करना: डॉ. जितेंद्र सिंह

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत वैश्विक अंतरिक्ष दौड़ में नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय कर रहा है। लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरकार की उस दृष्टि को दोहराया जिसके अंतर्गत वर्ष 2035 तक एक पूर्ण रूप से परिचालित भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने और वर्ष 2040 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने की योजना है। इन अभियानों को “विकसित भारत 2047” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धियों के रूप में देखा जा रहा है।

अर्थव्यवस्था

जुलाई में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हुई

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अनुसार, भारत की बेरोज़गारी दर जुलाई 2025 में घटकर 5.2% पर आ गई। आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के ताज़ा आँकड़े बताते हैं कि ग्रामीण भारत रोजगार वृद्धि का मुख्य चालक रहा, जहाँ कृषि सबसे बड़ा नियोक्ता बनी हुई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में सेवाक्षेत्र (Services Sector) रोजगार में अग्रणी रहा। यह नतीजे नीति-निर्माताओं के लिए सकारात्मक संकेत हैं, जो अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समावेशी रोजगार सृजन पर ज़ोर दे रहे हैं।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व मानवतावादी दिवस 2025: इतिहास और महत्व

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

हर साल 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है ताकि दुनिया भर के मानवतावादी कार्यकर्ताओं के साहस, त्याग और अथक प्रयासों को सम्मान दिया जा सके। 2025 की थीम“वैश्विक एकजुटता को सशक्त बनाना और स्थानीय समुदायों को सशक्त करना” — करुणा की सामूहिक शक्ति और मानवीय प्रयासों में स्थानीय समुदायों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डालती है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि संघर्षों से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक संकटों के समय में एकता और सहानुभूति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं।

राष्ट्रीय

जानें क्या है AI टूल ‘सभासार’, जो ग्राम पंचायतों के काम को बना देगा आसान?

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत सरकार ने ग्राम सभाओं की कार्यप्रणाली को सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए एआई-आधारित टूल ‘सभासार’ की शुरुआत की है। इसे पहले त्रिपुरा में लागू किया गया है और धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। इसका उद्देश्य है—ग्राम स्तरीय शासन को डिजिटल, मानकीकृत और लोकतांत्रिक बनाना। ‘सभासार’ एक एआई-सक्षम डॉक्यूमेंटेशन टूल है, जो ग्राम सभा बैठकों की वीडियो और ऑडियो कार्यवाही को संरचित Minutes of Meeting (MoM) में बदलता है।

सांस्कृतिक संबंधों का जश्न मनाने के लिए श्रीलंका में छह दिवसीय भारतीय सिनेमा महोत्सव शुरू

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

श्रीलंका में आज भारतीय सिनेमा का भव्य उत्सव शुरू हुआ, जहाँ त्रिंकोमाली स्थित ईस्टर्न यूनिवर्सिटी परिसर में छह दिवसीय भारतीय फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन लोगों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को गहराने और भारत–श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। भारतीय फ़िल्म महोत्सव, जिसे दोनों देशों के सांस्कृतिक संस्थानों द्वारा संजोया और समर्थित किया गया है, भारतीय सिनेमा की भाषाई, क्षेत्रीय और विषयगत विविधता को उजागर करने पर केंद्रित है। इसका औपचारिक उद्घाटन श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के गवर्नर प्रो. जयन्था लाल रत्नसेकेरा ने किया।

खेल

कार्लोस अल्काराज ने जीता अपना पहला सिनसिनाटी ओपन का खिताब

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज़ ने अपना पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब जीता, जब उनके प्रतिद्वंद्वी जैनिक सिनर को फाइनल में केवल 23 मिनट में ही रिटायर होना पड़ा। इस जीत से अल्काराज़ को 2025 का छठा खिताब, उनके करियर की 22वीं टूर-स्तरीय ट्रॉफी और आठवां एटीपी मास्टर्स 1000 का ताज मिला – जो नोवाक जोकोविच के अलावा सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक है।

इगा श्वियातेक ने जीता सिनसिनाटी ओपन, यूएस ओपन से पहले दिया कड़ा संदेश

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

गर्मियों की एक तपती शाम को मेसन, ओहायो में, इगा श्वियातेक ने टेनिस जगत को याद दिलाया कि वह अब भी दौरे की सबसे प्रबल प्रतिस्पर्धियों में से एक हैं। पोलैंड की स्टार ने जैस्मिन पाओलिनी को 7-5, 6-4 से हराकर 2025 सिनसिनाटी ओपन खिताब जीता। यह उनका एक साल से अधिक समय बाद पहला हार्ड-कोर्ट खिताब है। इस जीत से न केवल उनका करियर 24वें खिताब तक पहुंचा, बल्कि यह उनके प्रतिद्वंद्वियों को भी एक मजबूत संदेश देता है—वह यूएस ओपन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रक्षा-सुरक्षा

असम राइफल्स और आईआईटी मणिपुर ने ड्रोन प्रशिक्षण के लिए किया समझौता

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत की रक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए असम राइफल्स ने इंफाल के मण्ट्रिपुखरी स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) मणिपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग सुरक्षा, निगरानी और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए ड्रोन तकनीक को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, जो रक्षा और अकादमिक संस्थानों के बीच साझेदारी में एक मील का पत्थर साबित होगा।

अंतर्राष्ट्रीय

दुबई ने आव्रजन काउंटरों की जगह एआई-संचालित यात्री गलियारा शुरू किया

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मशहूर दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (DXB) ने हवाई यात्रा को भविष्य की दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है। “ट्रैवल विदआउट बॉर्डर्स” पहल के तहत दुबई ने एआई-संचालित पैसेंजर कॉरिडोर लॉन्च किया है, जिसमें यात्रियों को अब इमिग्रेशन के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़ दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्री महज़ 14 सेकंड में इमिग्रेशन क्लियर कर सकेंगे।

निधन

वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन

19th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अच्युत पोतदार का 18 अगस्त 2025 को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फिल्म 3 इडियट्स में उनका प्रसिद्ध संवाद “कहना क्या चाहते हो?” आज भी दर्शकों की स्मृतियों में ताज़ा है। चार दशकों से अधिक लंबे करियर और 125 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने भारतीय सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ी।

Current Affairs Today | 19 August Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

prime_image

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

TOPICS: