इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी अपने घरों में बैठे हैं, घर रहकर आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे होंगे, ऐसे में आपके पास NewsPapers भी शायद नहीं पहुँच रहे होंगे, और आप करेंट अफेयर्स के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ पा रहे होंगे, इसलिए अब आपको फिक्र करने की ज़रूरत नहीं हैं , क्योंकि हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह इस बार भी लेकर आये हैं –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स.
Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB, SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :
“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें.


REET Mains Answer Key 2026 जारी: डाउनलोड...
RRB Group D Previous Year Question Paper...
RBI Office Attendant Previous Year Paper...



