Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 13 सितम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 13 सितम्बर 2020: Moody’s, United Nations Day, Reserve Bank of India, Global Economic Freedom, UNICEF Index 2020,

Current Affairs Quiz 13 सितम्बर 2020: Moody's, United Nations Day, Reserve Bank of India, Global Economic Freedom, UNICEF Index 2020, | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 13 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Moody’s, United Nations Day, Reserve Bank of India, Global Economic Freedom, UNICEF Index 2020 आदि पर आधारित हैं







Q1. मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी विकास दर _______ रहने का अनुमान जताया है।
(a) -9.5%
(b) -11.5%
(c) -10.5%
(d) -8.5%
(e) -12.5%

Q2. संयुक्त राष्ट्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग का दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 सितंबर
(b) 11 सितंबर
(c) 09 सितंबर
(d) 12 सितंबर
(e) 13 सितंबर

Q3. RBI ने मुख्य अनुपालन अधिकारी (CCO) की नियुक्ति के लिए नए दिशानिर्देशों को अधिसूचित किया है। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?
(a) 50
(b) 65
(c) 55
(d) 60
(e) 70

Q4.  ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत का रैंक क्या है?
(a) 116
(b) 105
(c) 98
(d) 132
(e) 124

Q5. फरवरी 2021 में बेंगलुरु में एयरो इंडिया -21 फरवरी 2021 का कौन-सा संस्करण आयोजित किया जाएगा?
(a) 15 वाँ
(b) 13 वाँ
(c) 17 वाँ
(d) 11 वाँ
(e) 18 वाँ

Q6. विश्व प्राथमिक उपचार दिवस 2020 किस दिन मनाया जाता है?
(a) 11 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 28 सितंबर
(d) 12 सितंबर
(e) 24 सितंबर

Q7. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाए जा रहे अभियान, “For Every Child” के लिए अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है।
(a) ऋतिक रोशन
(b) अक्षय कुमार
(c) अमिताभ बच्चन
(d) आयुष्मान खुराना
(e) राजकुमार राव

Q8. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में 209 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ भारत का सबसे बड़ा “Piggery Mission” लॉन्च किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
(e) नागालैंड

Q9. किस देश ने ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) सिंगापुर
(b) हांगकांग
(c) जर्मनी
(d) फिनलैंड
(e) अमेरिका

Q10. मूडीज ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी विकास दर कितने रहने का अनुमान जताया है।
(a) 11.2%
(b) 9.3%
(c) 8.4%
(d) 10.6%
(e) 11.8%

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 31 अगस्त से 06 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

Solutions

S1. Ans.(b)
Sol. Ratings agency Moody’s has projected the GDP growth rate for India to contract 11.5 percent in the fiscal 2020-21 (FY21) due to the coronavirus pandemic.

S2. Ans.(d)
Sol. The United Nations Day for South-South Cooperation is observed every year on September 12 since 2011, to celebrate the economic, social and political developments made in recent years by regions and countries in the south.

S3. Ans.(c)
Sol. The Reserve Bank of India has released the guidelines to be followed by commercial banks for the appointment of Chief Compliance Officer (CCO). Tenor for the appointment of CCO – minimum fixed tenure of not less than 3 years. Age – Not more than 55 years.

S4. Ans.(b)
Sol. India (Score- 6.56/10) has been ranked 105th in the Global Economic Freedom Index 2020 released by the Fraser Institute, Canada.

S5. Ans.(b)
Sol. The 13th edition of Aero India-21 is scheduled to be held at Air Force Station, Yelahanka, Bengaluru, Karnataka from 3 to 07 February 2021.

S6. Ans.(d)
Sol. The World First Aid Day is observed on the second Saturday of September every year to create awareness about importance of first aid in preventing injuries and saving lives. The World First Aid Day 2020 is being observed on 12 September.

S7. Ans.(d)
Sol. United Nations Children’s Fund (UNICEF) has appointed Bollywood Actor Ayushmann Khurrana as its celebrity advocate for children’s rights campaign, ”For Every Child”.

S8. Ans.(b)
Sol. The state government of Meghalaya has launched India’s Biggest “Piggery Mission” with an outlay of Rs 209 Crores.

S9. Ans.(b)
Sol. HongKong (Score- 8.94/10) has topped the ranking followed by Singapore at the second spot.

S10. Ans.(d)
Sol. For 2021-22 (FY22), Moody’s projected the economy of India to grow at 10.6 percent.

Current Affairs Quiz 13 सितम्बर 2020: Moody's, United Nations Day, Reserve Bank of India, Global Economic Freedom, UNICEF Index 2020, | Latest Hindi Banking jobs_4.1